मिलते हैं 17 लाख रुपए सिर्फ 10 साल में
मिडिल क्लास घरों में बचत करने के लिए तमाम तरह के ऑप्शंस दिख जाते हैं, जिनमें पोस्ट आफिस की बचत योजनाएं भी शामिल होती हैं। लेकिन हम पोस्ट ऑफिस की जिस योजना की बात कर रहे हैं, उसमें छोटी-छोटी रोजाना की बचत करते हुए आप 17 लाख रुपए तक की रकम सिर्फ 10 साल में जमा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में कई तरह की छोटी बचत योजनाएं भी संचालित की जाती हैं और इनमें रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम यानी पोस्ट आफिस आरडी योजना सबसे खास है।
इतना मिलता है ब्याज इतना
पोस्ट आफिस आरडी योजना में सरकार की ओर से शानदार ब्याज दिया जाता है। पोस्ट ऑफिस की खास बचत योजनाओं में शामिल ये रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम यानी आरडी योजना में आप केवल 100 रुपए महीने के निवेश से भी अपना खाता खुलवा सकते हैं। इसमें सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा उपलब्ध रहती है। और ब्याज फिलहाल इस योजना पर 6.7% का जोरदार चक्रवृद्धि ब्याज दिया जा रहा है और ये नई ब्याज दर 1 जनवरी 2024 से लागू है।
RD में निवेश करने पर कोई खतरा नहीं
पोस्ट आफिस की सभी दूसरी बचत योजनाओं में निवेश करने पर कोई खतरा नहीं होता। ठीक उसी तरह आरडी योजना में निवेश करने पर बिल्कुल भी खतरा नहीं है। इसमें निवेश पर आपके पैसों की सुरक्षा की गारंटी खुद सरकार देती है। लेकिन जबर्दस्त फायदे वाली इस छोटी बचत आरडी योजना में आपको हर महीने याद से सही समय पर निवेश की राशि जमा करना होगा। क्योंकि अगर किसी महीने आप इसमें किस्त डालना भूल जाते हैं तो फिर 1% प्रति माह का जुर्माना देना पड़ेगा और अगर आपकी लगातार 4 किस्तें छूट जाती हैं, तो फिर ये खाता अपने आप बंद भी हो जाता है। इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है।
कमा सकते हैं 17 लाख रुपए से अधिक
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करके 17 लाख रुपए से अधिक तक की रकम कमा सकते हैं तो इसका कैलकुलेशन बेहद आसान है। इस योजना में आप अगर रोजाना 333 रुपए डालते हैं, तो इस हिसाब से ये रकम हर महीने लगभग 10000 रुपए जमा हो जाती है। आप ऐसे करके हर साल 1.20 लाख रुपए की बचत कर लेते हैं। यानी पांच साल के मैच्योरिटी पीरियड में आप 6 लाख रुपए से भी ज्यादा पैसा जमा कर लेंगे। अब इसमें 6.7% की ब्याज दर से चक्रवृद्धि ब्याज को देखें तो ये 1,13,659 रुपए बनेगा यानी आपकी कुल रकम 7,13,659 रुपए हो जाएगी।
पोस्ट आफिस की इस आरडी योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है, लेकिन आप इसे आगे पांच साल के लिए और भी बढ़ा सकते हैं। यानी 10 साल तक के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं। अब 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई रकम 12,00000 रुपए होगी और इस पर मिलने वाला ब्याज 5,08,546 रुपए हो जाएगा। अब ब्याज को जोड़कर 10 साल बाद आपको कुल रकम 17,08,546 रुपए मिलेगी।