मोदी सरकार ने देश की बच्चियों को इस नए साल में बहुत बड़ा उपहार दिया है। नए साल से सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर को बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर को अब 8.2% कर दिया गया है, जबकि पहले सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याज 8% था। सरकार द्वारा छोटी बचत योजनाओं के तहत जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए सिर्फ सुकन्या सम़द्धि योजना और 3 साल में मैच्योर होने वाली टाइम डिपॉजिट का ब्याज बढ़ाया गया है। बाकी सभी छोटी बचत योजनाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना
दूसरी बार बढ़ी ब्याज दरें
इस वित्त वर्ष में दूसरी बार केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। इससे पहले पहली तिमाही के दौरान केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 7.6% से बढ़ाकर 8% कर दिया था। गुुजरे हुए वित्त वर्ष में बेटियों के लिए चलाई इस योजना की ब्याज दरों में केंद्र सरकार ने 6% की बढ़ोत्तरी की है।
250 रुपए से निवेश की शुरुआत
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप अपनी 10 साल या उससे कम उम्र की बच्ची के लिए खाता खुलवा सकते हैं। यह अकाउंट किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है। इस योजना के तहत आप साल भर में 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। योजना के मैच्योरिटी होने पर खाते से पैसे सिर्फ बच्ची ही निकाल सकती है। इस योजना के तहत आप अधिकतम दो बच्चियों का खाता खुलवा सकते हैं। अगर आपको दूसरी बार में दो जुड़वां बच्चियां है तो फिर तीनों बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाया जा सकता है।
योजना का मैच्योरिटी पीरियड
इस योजना के तहत अकाउंट की मैच्योरिटी बच्ची के 21 साल के हो जाने पर होती है, जिसमें आपको केवल अधिकतम 14 साल तक निवेश करना होता हैै। इसके बाद के सालों में सरकार कुल जमा राशि पर ब्याज जोड़ती रहती हैै। ऐसे में इस योजना में निवेश करके आप तीन गुना तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत आप बच्ची के 18 साल के होने पर 50% राशि और 21 साल के होने पर पूरी राशि निकाल सकते हैं।
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए योजनाओं की ब्याज दरें
नये साल 2024 में कुछ योजनाओं की ब्याज दरें इस प्रकार हैं।
- पोस्ट ऑफिस की सेविंग अकाउंट के लिए ब्याज दर 4% है।
- एक साल की टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर 6.9% है।
- 2 साल की टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर 7.0 % है।
- 3 साल की टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर 7.1% है।
- 5 साल की टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर 7.5% है।
- 5 साल की आर डी योजना की ब्याज दर 6.7% है
- राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र की ब्याज दर 7.7% है।
- किसान विकास पत्र योजना की ब्याज दर 7.5% है।
- सार्वजनिक भविष्य निधि योजना की ब्याज दर 7.1% है।
- सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 8.2% है।
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दर 8.2% है।
- मासिक आय खाता की ब्याज दर 7.4% है।