मोदी सरकार द्वारा महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी क्रम में सरकार ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत खास तौर पर ऐसी महिलाओं के लिए की है जो गर्भवती होती हैं। योजना के अंतर्गत सरकार गर्भवती महिलाओं को जीवित बच्चा पैदा करने पर 6000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है, ताकि महिलाएं अपने पैदा हुए बच्चे को पौष्टिक भोजन दे सकें।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन प्रक्रिया सरकार के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से उपलब्ध करवाई गई है। इस योजना के अंतर्गत महिला तथा बाल विकास मंत्रालय नोडल एजेंसी की तरह कार्य कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं व उनके बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर करने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का विस्तार कर दिया गया है।
इस योजना के तहत पहले सरकार की तरफ से पहला बच्चा बेटी होने पर 5000 रुपए की धन राशि दी जाती थी। लेकिन अब दूसरी संतान भी बेटी होने पर सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 6000 रुपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। बच्चे के जन्म से 270 दिन के अंदर ही लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीकरण करवाना आवश्यक है।
योजना का मुख्य उद्देश्य
देश की आर्थिक रूप से कमज़ोर और मजदूर वर्ग की गर्भवती महिलाओं को योजना के अंतर्गत 6000 रुपए की राशि प्रदान करके उनकी आर्थिक सहायता प्रदान करना योजना का मुख्य उद्देश्य है। ताकि वे अपने बच्चे का पालन-पोषण अच्छे से कर सकें और खुद के स्वास्थ्य की देखभाल भी कर सकें। ताकि वे और उनका बच्चा स्वस्थ रहे।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभ
केंद्र सरकार की इस योजना से देश की गरीब व मजदूर वर्ग की महिलाओं को जो लाभ प्राप्त होगा वो इस प्रकार है।
- इस योजना के शुरू होने से देश में बाल मृत्यु दर में कमी आएगी।
- योजना के अंतर्गत जो पैसे महिलाओं को मिलेंगे उनके द्वारा वह अपने लिए और अपने बच्चे के लिए पौष्टिक भोजन का प्रबंध कर सकेंगी।
- इससे महिलाओं के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा और बच्चे को भी पैदा होते ही बेहतरीन पोषण प्राप्त होगा, और उनका शारीरिक विकास अच्छा होगा।
- महिलाओं को योजना के अंतर्गत जो पैसे प्राप्त होंगे, वह डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक महिलाओं को गर्भवती होना अनिवार्य है।
- गर्भवती महिला की उम्र 19 साल अथवा उससे अधिक होनी चाहिए।
- ऐसी गर्भवती महिलाओं को योजना का फायदा मिलेगा जो मजदूर समुदाय से आती हैं और आर्थिक रुप से कमजोर हैं।
- योजना का लाभ ऐसी महिलाओं को मिलेगा जिनके द्वारा पैदा किया गया बच्चा जीवित होगा। अगर बच्चे की पैदा होते ही मौत हो जाती है तो गर्भवती महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र
- बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको जो लॉगइन वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर निश्चित जगह में आपको अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड दर्ज करना है और कैप्चा कोड को भरना है। अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी ईमेल आईडी पर एक वन टाइम पासवर्ड आता है, उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में डालें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का एप्लीकेशन वाला लिंक आपको दिखाई देता है, आपको उसी लिंक पर क्लिक करना है।
- जिससे योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को भरना होगा।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना है।
- अब अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह आप प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आगे जो भी प्रक्रिया होगी उसकी सूचना आपको दिए हुए ईमेल आईडी या फिर फोन नंबर पर प्राप्त होती रहेगी।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र जाना होगा।
- आपको वहां पर मौजूद कर्मचारी से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरना होगा।
- इसके बाद पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो निश्चित जगह में चिपका दें एवं अपने सिग्नेचर करें या फिर अंगूठे का निशान लगा दे।
- अब आपको जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ सलंग्न करना है और इसे आंगनवाड़ी केन्द्र के कर्मचारी के पास ही जमा कर देना है।
- इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे.
संपर्क विवरण
आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आप इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो योजना के लिए जारी किए गए ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर – 011-23382393