हर किसी को एक ही चिंता होती है, कि उसका एक अपना छोटा सा घर हो। इस महंगाई के दौर में घर बनाना बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए केंद्र सरकार की ओर से एक योजना बनाई जा रही है। जिसमें घर खरीदने वालों को होम लोन पर बड़ी राहत मिलने वाली है। शहरों में घर खरीदने वाले लोगों को होम लोन पर ब्याज में राहत देने के लिए यह योजना सितंबर में शुरू की जाएगी। जिससे अपने घरों से बाहर रह रहे मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी फायदा मिलेगा।
होम लोन योजना
केंद्र सरकार की तरफ से एक और बहुत बड़ी योजना की शुरुआत की जा रही है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शहरों में अपना घर खरीदने वाले लोगों को होम लोन पर ब्याज में राहत देने की योजना बनाई है। केंद्र सरकार अगले महीने यानी सितंबर में इस नई योजना को लाने का प्रयास कर रही है। इस योजना के तहत मध्यमवर्गीय परिवारों के लोग अगर अपना घर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें जो लोन पड़ेगा, उस पर ब्याज में राहत मिलेगी। इससे उन्हें लाखों रुपये की मदद मिलेगी जिससे उनकी आर्थिक बचत होगी।
इस योजना से होम लोन पर नहीं देना होगा ब्याज
केंद्रीय मंत्री श्री. हरदीन सिंह पुरी जी ने, अपने एक बयान मे कहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही एक ऐसी योजना लांच करने वाली है जिसमें मध्यमवर्गीय परिवारों को होम लोन पर ब्याज नहीं देना होगा और आसानी से अपने घर का सपना पूरा कर पायेंगे। इस योजना को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। सितम्बर 2023 के अन्त तक केंद्र सरकार द्धारा इस योजना को लांच किये जाने की संभावना है।
मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा इसका लाभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए इस योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत जिनके पास अपना घर नहीं है वह भी अब आसानी से अपना घर ले सकते हैं। इस योजना से लोन पर ब्याज से मुक्ति मिल जाएगी। अर्थात आपको सिर्फ लोन की राशि का भुगतान करना होगा ब्याज का पैसा नहीं देना होगा। मध्यमवर्गीय परिवारों का शहरों में अपने घर का सपना होता है। इस होम लोन योजना से अपने घरों से बाहर रह रहे मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी फायदा मिलेगा।
इन लोगों को मिलेगी ब्याज में राहत
केंद्र सरकार की नई होम लोन योजना के तहत सरकार द्वारा किराये के घरों, अनधिकृत बस्तियों और झोपड़पट्टियों में रहने वाले परिवारों को अपना घर बनाने के लिए होम लोन पर ब्याज में राहत देने का निर्णय लिया गया है।
शारंश – होम लोन योजना