Breaking News
Home / Ministries / Agriculture / किसान मित्र योजना: हरियाणा की इस योजना का उद्देश्य क्या है, जानिए आवेदन कैसे करें-

किसान मित्र योजना: हरियाणा की इस योजना का उद्देश्य क्या है, जानिए आवेदन कैसे करें-

किसानों की आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए सभी राज्यों की सरकारें एवं केंद्र सरकार बड़े-बड़े कदम उठा रही हैं। ऐसे में किसानों को राहत दिलाने के लिए हरियाणा सरकार ने किसान मित्र योजना की शुरुआत की है। इस योजना में सरकार की कई योजनाओं का लाभ किसानों को प्राप्त होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा राज्य के सभी किसानों को लाभ प्रदान करने हेतु किसान मित्र योजना का आरम्भ किया है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के सभी किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। इस योजना का लाभ केवल दो एकड़ या फिर उससे कम भूमि वाले किसानों को दिया जायेगा। इसके अलावा वह किसान जो कृषि के साथ -साथ पशुपालन, डेरी और बाग़वानी क्षेत्रों से जुड़े हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। हरियाणा के इच्छुक किसान जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। वह योजना की आधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किसान मित्र योजना हरियाणा

किसान मित्र योजना की शुरुआत 17 जुलाई 2021 में की गई थी। इस योजना में 2 एकड़ या फिर उससे कम भूमि वाले किसानों को शामिल किया जायेगा। किसान मित्र योजना से किसानों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं नकद निकासी, नकद जमा, बैलेंस पूछताछ, पिन परिवर्तन, नई पिन बनाना, मिनी स्टेटमेंट चेक करना, चेक बुक अनुरोध करना, आधार नंबर अपडेशन अनुरोध, मोबाइल नंबर अपडेशन तथा अन्य संबंधित सेवाओं को प्रदान किया जायेगा। बैंक के साथ साझेदारी कर 1000 किसानों को इस योजना के माध्यम से किसान ATM भी प्रदान किये जायेगें। खेती के अलावा पशुपालन, डेयरी, बागवानी व अन्य सम्बंधित क्षेत्रों से जुड़े किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा किसानों को 15 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान भी दिया जायेगा।

योजना का मुख्य उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा किसान मित्र योजना को मुख्य रूप से राज्य के किसानों को खेती के अतिरिक्त पशुपालन, डेयरी, बागवानी आदि के लिए प्रेरित करने के लिए आरम्भ किया गया हैै। ताकि इन सभी क्षेत्रों का विकास हो सके, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे। तथा किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। इससे देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। इस योजना का लाभ प्राप्त कर राज्य के किसान सशक्त एवं सक्षम बनेंगे।

किसान मित्र योजना के लाभ

हरियाणा सरकार द्वारा संचालित इस योजना के मुख्य लाभ इस प्रकार हैं।

  • योजना का लाभ प्राप्त कर किसान अपनी आय को बढ़ाने में सक्षम हो सकेंगे‌।
  • किसान मित्र योजना से लाभ प्राप्त कर राज्य के किसान आत्मनिर्भर एवं शसक्त बन सकेंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी यह योजना किसानों के लिए कल्याणकारी योजना साबित होगी।
  • राज्य के चयनित किसानों को कृषि तकनीक और विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्हें कृषि मित्र के रूप में पहचान दी जाएगी।

योजना हेतु योग्यताएं 

हरियाणा राज्य के इच्छुक किसान जो इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।

  • लाभार्थी को हरियाणा का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास 2 एकड़ या उससे कम भूमि होनी चाहिए।
  • राज्य के छोटे किसानों, पशुपालकों, डेयरी, बागवानी व अन्य संबंधित क्षेत्रों से जुड़े किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

हरियाणा राज्य के इच्छुक किसान जो इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन के कागज़ात

किसान मित्र योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा राज्य के वह सभी किसान जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैैं, उन्हेंं आवेदन करने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी केवल इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी है। अभी किसान मित्र योजना के तहत आवेदन करने हेतु कोई भी अधिकारिक वेबसाइट या आवेदन प्रक्रिया को आरम्भ नहीं किया गया है। जैसे ही इसकी आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा। हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर देंगे ताकि राज्य के सभी किसान इस किसान मित्र योजना में आवेदन कर उसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

शारंश – किसान मित्र योजना हरियाणा

इस तरह आप पूरी जानकारी प्राप्त कर इस योजना के तहत आवेदन करके उसका लाभ उठा सकते हैं, अगर आपको इससे संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं |

साथियों, कैसी लगी आपको योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। और यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites, Facebook, Instagram, twitter पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *