कम हो रहा पृथ्वी का भूजल स्तर:
कई बार किसानों को फसल उत्पादन के लिए सिर्फ मानसून पर ही निर्भर रहना पड़ता है। बुवाई के लिए भी किसान बारिश का इंतजार करते हैं।इस वजह से फसलों से कुछ खास उपज भी नहीं मिल पाती।
यही वजह है कि कृषि सब्सिडी योजना 2023, के जरिए अब सिंचाई यानी स्प्रिंकलर सिंचाई को प्रमोट किया जा रहा है।किसानों की परेशानी को देखते हुए एक खास स्कीम चलाई है । कृषि सब्सिडी योजना 2023, के तहत किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम सरकार 75% सब्सिडी पर उपलब्ध करवा रही है। ताकि इस तकनीक की लागत किसानों पर भारी ना पड़े।
लाखों किसानों को होगा फायदा:
इस स्कीम के तहत राज्य के लाखों किसानों को फायदा दिया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार ने अपने नये साल के कृषि बजट पर लगभग 4 लाख किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर पर भारी अनुदान देने का फैसला किया है। इतना ही नहीं लाखों किसानों को सूक्ष्म सिंचाई मिशन के जरिये लाभान्वित कराया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले एससी एसटी, लघु सीमांत और महिला किसानों को 75% अनुदान मिलेगा वहीं अन्य वर्ग के किसानों को लगभग 70% तक की सब्सिडी दी जाएगी।
योजना हेतु योग्यताएं:
- किसान के पास 0.2 हेक्टेयर और 5 हेक्टेयर खेती के लायक जमीन होनी जरूरी है।
- अगर किसान के खेत में कुएं, नलकूप, बीजली, डीजल, सोलर पंप जैसे जल स्रोत लगे हैं तो ही सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापित किये जाएंगे।
ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिस्टम पर 75% की सब्सिडी:
ड्रिप स्प्रिंकलर सिस्टम पर सब्सिडी योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया:
जो भी इच्छुक किसान सरकार की योजना के तहत अपने खेत के लिए ड्रिप स्प्रिंकलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको राज किसान साथी पोर्टल (Raj Kisan Sathi Portal) http://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसमें आपको अपने सभी जरूरी कागजातों को जमा करना होगा। एक बार सभी कागजातों का सत्यापन हो जाए तो आपको सब्सिडी मिल जाएंगी।
https://hindi.startupfounder.in/agriculture/samman-nidhi-status-2023/
आवश्यक दस्तावेज:
जो किसान ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए किसानों के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जो इस प्रकार हैं।
- जाति प्रमाण-पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति किसानों के लिए)
- आधार कार्ड/जनआधार कार्ड
- बिजली का बिल
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक का विवरण,
संपर्क विवरण:
किसान ड्रिप और स्प्रिंकलर पर मिलने वाली सब्सिडी की योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसान राज किसान पोर्टल पर जाकर भी योजना का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।