Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / धन वृद्धि योजना: एलआईसी की नई स्कीम हुई लांच, जानिए इसके फायदे, शीघ्र उठाएं लाभ-

धन वृद्धि योजना: एलआईसी की नई स्कीम हुई लांच, जानिए इसके फायदे, शीघ्र उठाएं लाभ-

एलआईसी की तरफ से समय-समय पर कई सारी नई योजनाएं निकाली जाती हैं, जिसमें आपको बेहतर रिटर्न के साथ भविष्य की भी गारंटी मिलती है। एलआईसी अपने ग्राहकों  के लिए एक और नई योजना लेकर आई है। जिसका नाम धन वृद्धि योजना है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप 23 जून 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। 30 सितंबर के बाद में यह पॉलिसी बंद हो जाएगी और आप इसका फायदा नहीं ले पाएंगे।

एलआईसी धन वृद्धि योजना

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 23 जून 2023 को निश्चित अवधि वाली एक नई बीमा पोलिसी धन वृद्धि योजना की शुरुआत की है। एलआईसी के मुताबिक, धन वृद्धि योजना एक गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत वाली और एकल प्रीमियम वाली जीवन योजना है जो सुरक्षा और बचत का संयोजन फायदा प्रदान करती है। धन वृद्धि योजना बीमा प्लान को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खरीदा जा सकता है। पॉलिसी लेने के लिए आप के पास इस स्कीम को खरीदने के लिए 30 सितंबर 2023 तक का समय है।

धन वृद्धि योजना के लाभ

एलआईसी द्वारा शुरू की गई इस योजना के लाभ इस प्रकार हैं।
  • यह बीमा प्लान व्यक्ति को मेच्योरिटी की तारीख पर गारंटी के साथ एकमुश्त राशि प्रदान करता है।
  • इसमें निवेश करने वाला कभी भी अपनी पोलिसी क्लोज कर सकता है।
  • इस योजना के तहत यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु एलआईसी धन वृद्धि बीमा प्लान का टेन्योर जारी रहते समय हो जाती है तो उसके परिवार जनों को आर्थिक मदद भी प्रदान की जाती है।
  • यह प्लान 10, 15 और 18 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है। इसमें न्यूनतम तय राशि 1.25 लाख रुपये की पेशकश की गई है जिसे 5,000 रुपये के गुणांक में बढ़ाया भी जा सकता है।

लोन और टैक्स में छूट

पोलिसी धारक को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है। पोलिसी धारक इस योजना के तहत 1.5 लाख रुपये तक के इनकम पर टैक्स में छूट का लाभ ले सकते हैं।

प्लान खरीदने हेतु योग्यताएं

एलआईसी द्वारा शुरू किए गए धन वृद्धि बीमा प्लान को खरीदने के लिए आपके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम आयु 90 दिन से 8 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आप अपने बच्चों के नाम भी प्लान खरीद सकते हैं।
  • धन वृद्धि प्लान में प्रवेश की अधिकतम आयु टेन्योर और विकल्प के आधार पर 32 से 60 वर्ष तक होती है।

धन वृद्धि प्लान की विशेषताएं

एलआईसी द्वारा शुरू किए गए धन वृद्धि बीमा प्लान की विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  • यह प्लान न्यूनतम 1,25,000 रुपये की मूल सुनिश्चित राशि प्रदान करता है।
  • एलआईसी के मुताबिक यह प्लान चुनने के लिए दो विकल्प होते हैं।
  • धन वृद्धि प्लान के पहले विकल्प में 60 रुपये से 75 रुपये तक की अतिरिक्त गारंटी मिलती है। इसमें मृत्यु पर बीमा राशि 1.25 गुना हो जाती है।
  • दूसरे विकल्प में 1,000 रुपये की मूल बीमा राशि के लिए 25 रुपये से 40 रुपये की अतिरिक्त गांरटी मिलती है‌। और मृत्यु पर बीमा राशि 10 गुना हो जाती है।
  • धन वृद्धि प्लान के साथ पॉलिसी धारक बाकी दूसरी टर्म पॉलिसी की तरह एक्सीडेंटल डेथ और डिसएबिलिटी बेनेफिट राइडर भी ले सकते हैं।
  • मेच्योरिटी या मृत्यु होने पर 5 साल के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना अंतराल पर निवेश की गई राशि निकालने के विकल्प की सुविधा दी जाएगी।
  • यह योजना लोन सुविधा  भी प्रदान करती है, जो पॉलिसी के पूरा होने के तीन महीने बाद कभी भी उपलब्ध होती है।

इसे भी पढ़ें :- बालिका समृद्धि योजना: बेटी के जन्म से लेकर पूरी पढ़ाई होने तक मिलेगी आर्थिक मदद, जानिए कैसे

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *