Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा: जानिए पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे में क्या क्या हुआ एलान?

प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा: जानिए पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे में क्या क्या हुआ एलान?

 21 जून 2023 से तीन दिवसीय प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा हुई । पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने ड्रोन, जेट इंजन और स्पेस समेत कई समझौतों का एलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि वास्तव में भारत-अमेरिका संबंधों का वास्तविक इंजन लोगों से लोगों के बीच मजबूत सम्पर्क है।भारत और अमेरिका के बीच पिछले कुछ सालों में रक्षा संबंध बेहतर हुए हैं।

भारत अमेरिका के बीच आर्टेमिस एवं रक्षा समझौता

प्रधानमंत्री की अमेरिका  यात्रा काफी अहम मानी जा रही हैै। इस दौरे पर पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। भारत ने आर्टेमिस एवं रक्षा समझौते  में शामिल होने का फैसला किया है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत होने वाला है। दोनों देशों की आर्थिक और सैन्य सुरक्षा में काफी बढ़ोतरी होने वाली है।भारत और अमेरिका के बीच डिफेंस, बिजनेस, टेक्नोलॉजी और स्ट्रैटेजिक डीलों पर मुहर लग गई है। दोनों देशों के  बीच भारत को सुपर पावर बनाने वाली अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील हुई है। इससे भारत की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।  

भारत बनेगा सुपर पावर

भारत-अमेरिका के बीच भारत को सुपरपावर बनाने वाली  सबसे बड़ी डिफेंस डील प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान फाइनल हो गई है।  जिससे भारत की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन को इस मेगा डिफेंस डील का सूत्रधार माना जाता है।

भारत में जीई-414 जेट इंजन का निर्माण

प्रधानमंत्री की अमेरिकी यात्रा के बाद GE F414 Engine जेट इंजन का निर्माण अब भारत में होने लगेगा। इसके लिए अमेरिका टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर सहमत हो गया है। इस कदम से फाइटर जेट्स इंजन को लेकर भारत को दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और देसी तकनीक के जरिए एयर पावर बढ़ाने की दिशा में हम आगे बढ़ पाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका के दौरे पर जनरल इलेक्ट्रिक के अध्यक्ष एच लॉरेंस कल्प जूनियर से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद जेट इंजन को लेकर इस ऐतिहासिक समझौते की घोषणा हुई।

एयरोस्पेस के मुताबिक अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बीच समझौता हो गया है। इस समझौते के बाद जेई एयरोस्पेस और एचएएल एक साथ मिलकर भारतीय वायु सेना के लिए जेट इंजन बनाएगी। जेई के एफ 414 इंजन के निर्माण का लाइसेंस भारत को दे दिया गया है।

 M-777 लाइट होवित्जर अपग्रेड का ऑफर

भारत के पास इस वक्त M-777 लाइट होवित्जर तोप हैं जो लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक के पहाड़ी इलाकों में चीन का मुकाबला करने के लिए तैनात हैं। मोदी के अमेरिकी दौरे में अमेरिका ने इसे अपग्रेड कर इसकी रेंज बढ़ाने का ऑफर दिया है। इससे इस तोप की मारक क्षमता बढ़ जाएगी। 

स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहन का साझा उत्पादन

दुनिया की सबसे ताकतवर बख्तरबंद गाड़ियां स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहन हैं। अपने मोबाइल गन सिस्टम से, 105 एमएम की तोप और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से लैस  वाहन टैंकों को भी तबाह करने की ताकत रखता है। अमेरिका ने अपने सबसे शक्तिशाली स्ट्राइकर वाहन को भारत के साथ मिलकर बनाने का ऑफर दिया है।

प्रीडेटर ड्रोन भारत को ट्रांसफर

अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन के साथ पीएम मोदी ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर दिया है। इसमें अमेरिका के घातक MQ-9B प्रिडेटर ड्रोन्स शामिल हैं, जिन पर तीन अरब डॉलर का समझौता हो गया है। MQB-9B के दो वेरिएंट हैं। पहला स्काई गार्जियन और दूसरा सी गार्जियन।भारत के रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 15 जून 2023 को इन प्रीडेटर ड्रोन्स को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव के तहत भारत 30  MQ-9B प्रिडेटर ड्रोन्स खरीदेगा। तीनों सेनाओ को 10 ड्रोन्स मिल सकते हैं।

यह बेहद खतरनाक ड्रोन 1200 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखता हैै। भारत को अपनी लंबी समुद्री सीमा और थल सीमा की निगरानी के लिए भी इस ड्रोन की खास जरूरत थी।  रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन 31 MQ-9B को खरीदने की इजाजत दे दी है। पीएम मोदी प्रीडेटर ड्रोन को खरीदने के लिए  3 बिलियन डॉलर की इस डील का ऐलान कर चुके हैं।

अमेरिका के दूर तक मार करने वाले बम-मिसाइल का निर्माण

भारत चाहता है कि वो हवा से हवा में मार करने वाले अमेरिकी मिसाइल और लंबी रेंज वाले आर्टिलरी बम का निर्माण भी अपने देश में करें । ये समझौता भी पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान हो गया है।

सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित होगा

कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रोन गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण संयंत्र स्थापित करेगी, जिस पर कुल 2.75 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। इसको लेकर भी दोनों देशों की बीच समझौता हुआ है।

अमेरिका भारत में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा 

अमेरिका, बेंगलुरु और अहमदाबाद में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा। भारत की राजधानी में अमेरिका का दूतावास दुनिया के सबसे बड़े अमेरिकी राजनयिक मिशनों में से एक है। यह दूतावास मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में चार वाणिज्य दूतावासों की गतिविधियों का समन्वय करता है और सुनिश्चित करता है कि पूरे देश में अमेरिका-भारत संबंध मजबूत हों।

इंडस-एक्स का मकसद

मोदी के अमेरिका यात्रा के दौरान द्विपक्षीय वार्ता समाप्त होने के बाद जारी संयुक्त बयान में व्यापार, अंतरिक्ष, उच्च शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हुआवेई का मुकाबला करने के लिए 5जी/6जी के लिए ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क का रोलआउट, और वर्क वीजा सहित सभी पहलुओं को शामिल किए जाने की उम्मीद है।

जिसका मकसद निजी क्षेत्र और स्टार्टअप्स को एक साथ लाना है। इंडस-एक्स का मकसद अत्याधुनिक रक्षा तकनीकों को विकसित करने के लिए अनुसंधान के क्षेत्र में दो प्रणालियों को जोड़ना है। यदि निर्यात नियंत्रणों को युक्तिसंगत बनाने के बाद स्थितियों में बदलाव आता है, तो उसका भी वही फायदा होगा जो मुक्त व्यापार समझौते से हुआ है।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *