1. सुकन्या समृद्धि योजना
केंद्र सरकार ने देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए साल 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 10 साल तक की बेटी का खाता खुलवाया जा सकता है। बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना बहुत लोकप्रिय हो गई है। सुकन्या समृद्धि योजना एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो आपकी बेटी के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने में मददगार होगी। इस योजना में केवल 250 रुपए से निवेश की शुरुआत की जा सकती है और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
इस योजना में खाता खुलवाने के अधिकतम 15 साल पूरे होने तक योगदान किया जा सकता है। कोई भी निवेशक अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद योजना में खाता खुलवाता है, तो वह 15 साल तक अपना योगदान जमा करा सकता है। इसके बाद 6 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इस दौरान निवेश नहीं करना होता है, लेकिन ब्याज मिलता रहता है।
2. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना केंद्र सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना है। योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को फ्री गैस सिलेंडर दिए जाते हैं। इस योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने 2016 में की थी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाना है ताकि महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर हो सके। इस योजना के तहत एक साल में 12 गैस सिलिंडर प्रदान किए जाते हैं। सिलिंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी सीधे पात्र महिलाओं के बैंक खाते में जमा हो जाती है।
3. स्टैंड अप इंडिया योजना
यह योजना औरतों और एससी एसटी श्रेणी के लोगों के लिए शुरू की गई है। यह एक तरह की लोन योजना है। स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत 1 करोड़ रुपए तक का कर्ज आसान शर्तों पर दिया जाता है। इस योजना के तहत उन्हें लाभ दिया जाता है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। लाभार्थी को किसी भी बैंक से लोन डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। योजना के तहत लोन इस शर्त पर दिया जाता है कि आप 18 महीने की अधिकतम अवधि के साथ 7 सालों में कर्ज चुका देंगे।
4. क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट
यह भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की योजना है। क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट योजना से केवल कारोबार शुरू करने वाली महिलाओं को ही नहीं बल्कि जो पहले से कारोबार कर रही हैं उन्हें भी आर्थिक मदद मिलती है। इस योजना के तहत क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज नाम के ट्रस्ट के तहत महिलाओं को 5 करोड़ रुपए तक का लोन दिया जाता है।
5. महिला सम्मान बचत पत्र योजना
महिला सम्मान बचत पत्र योजना 1 अप्रैल 2023 को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी। यह योजना एक बैंक खाता योजना है। जिसमें 7.50% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। वैसे तो इससे आप प्रीमैच्योर विड्रॉल भी कर सकती हैं। एवं जरूरत पड़ने पर इस खाते को 1 साल बाद बंद भी कर सकतू हैं। इसमें कोई पेनल्टी तो नहीं लगती, बस ब्याज दर 2% कम दिया जाता है।