Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / मोदी सरकार: मोदी सरकार की इन तीन योजनाओं ने बदल दी देश की छवि, जानिए इनके लाभ-

मोदी सरकार: मोदी सरकार की इन तीन योजनाओं ने बदल दी देश की छवि, जानिए इनके लाभ-

मोदी सरकार को शासन करते हुए 8 साल हो गए हैं। नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। मोदी सरकार को इन 8 सालों में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। लेकिन कुल मिलाकर देखें, तो मोदी सरकार के ये आठ साल आम जनता को समर्पित रहे। इस दौरान केंद्र सरकार कई कल्‍याणकारी योजनाएं लेकर आई है जिनसे आम जनता को बेहद लाभ पहुंचा।
मोदी सरकार ने गरीबों को बैंकों से लेकर, जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा स्कीम के साथ जोड़ा है। इतना ही नहीं मोदी सरकार ने गरीबों को खाना पकाने के दौरान धुएं से बचाने के लिए एलपीजी कनेक्शन मुफ्त में उपलब्ध करवाया है।अपने 9 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने जो योजनाएं शुरू की हैं उनसे करोड़ों लोगों के जीवन में परिवर्तन देखने को मिला। आज हम आपको बीते 8 सालों में लाई गई मोदी सरकार की तीन ऐसी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं जिनका लाभ करोड़ों लोगों को मिल रहा है।

1. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

हमारे देश में आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां रसोई गैस की सुविधा नहीं है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 में की गई है। इस योजना के माध्यम से देश की एपीएल, बीपीएल तथा राशन कार्ड धारक महिलाओं को रसोई गैस उपलब्ध कराना मोदी सरकार का लक्ष्य है|

साथ ही इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार सभी  बीपीएल, एपीएल तथा राशन कार्ड धारक परिवार की महिलाओं को 1600 रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है। आवेदन करने के लिए लाभार्थी महिलाओं की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए। इस योजना से  लोगों को सस्ती कीमत पर रसोई गैस मिलेगी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर पर 9.59 करोड़ लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। यह भार केंद्र सरकार के राजकोष पर पड़ेगा।

 उद्देश्य

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में अशुद्ध ईंधन को छोड़कर स्वच्छ एलपीजी ईंधन को बढ़ावा देना तथा पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की महिलाओं को लकड़ी एकत्र करके चूल्हा जलाकर खाना पकाना पड़ता है।

इसके धुएं से महिलाओं के स्वास्थ्य को हानि पहुंचती है। इस  योजना के अंतर्गत मिलने वाली एल पी जी गैस के इस्तेमाल से महिलाओं के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सकेगा और उन्हें खाना बनाने में भी आसानी होगी।

2.  प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना

प्रधानमंत्री मोदी जी ने सभी के लिए आवास की परिकल्पना की है, इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 17 जूून 2015 को प्रारम्भ की है। जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के प्रत्येक गरीब परिवार को पक्की छत उपलब्ध कराना है ।

इसके लिए नागरिकों को आवेदन करना होता है। जिसके बाद सरकार द्वारा पात्र नागरिकों की लिस्ट जारी की जाती है। उसी के हिसाब से नागरिकों को आवास मिलता है। साथ में पानी कनेक्शन, शौचालय और बिजली की सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत  भूकंप, बाढ़, चक्रवात, भूस्खलन इत्यादि के बचाव के लिए संरचनात्मक सुरक्षा की को ध्यान में रखते हुए डिजाइन और निर्माण किए गए घर प्रदान किए जाते हैं।

उद्देश्य

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के माध्यम से देश के गरीब और बेघर लोगों को उनके खुद का मकान दिलाना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना  देश के सभी राज्यों में संचालित हैै। इस योजना के माध्यम से खुद की पक्की छत मिलने से गरीब परिवारों का जीवन आसान एवं सुंदर हो गया है।

3.  ‪प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना

मोदी सरकार द्वारा ‬23 अप्रैल 2018 को  प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना की शुरुआत कर दी गई है। इस योजना को मुख्यतया आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां कम मूल्य पर उपलब्ध करवाई जाएंगी।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश भर में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, जहां जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती हैं, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती हैं।

प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना जनता को जागरूक करने के लिए भी शुरू की गई है। ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में जेनेरिक दवाइयां कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इनकी क्वालिटी में किसी भी तरह की कमी नहीं हैं। साथ ही यह जेनेरिक दवायें मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं।

 उद्देश्य

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को कम मूल्य पर दवाइयां उपलब्ध करवाना है। यह दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों जितनी ही प्रभावी होंगी। अब देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक भी अच्छी दवाइयां प्राप्त कर सकेंगे।

यह योजना देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को सुधारने में कारगर साबित होगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कई नागरिकों को रोजगार का अवसर भी प्रदान करेगी। जिससे कि देश की बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी।

ये भी पढ़ें :- महिला सम्मान बचत पत्र: इस योजना से महिलाओं को मिलेंगे बड़े फायदे, जानिए कैसे

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *