केंद्र सरकार लगातार महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी क्रम में महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा साल 2023 के बजट के दौरान कर दी गई है। जिसमें महिलाएं निवेश करके योजना का फायदा उठा सकती हैं। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल से देश के लगभग 1.59 लाख डाकघरों में कर दी गई है। इस योजना में देश की कोई भी महिला या नाबालिग लड़की के लिए उसके माता-पिता निवेश कर सकते हैं।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना
यह योजना मुख्य रूप से एक प्रकार की बचत योजना है। इसमें महिलाएं अपना पैसा निवेश कर सकती हैं और उस पर अच्छा ब्याज की प्राप्त कर सकती हैं।इसके तहत सरकार देश की महिलाओं और बेटियों को एक सुरक्षित निवेश करने का विकल्प प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत जो महिलाएं निवेश करेंगी, उन्हें 2 लाख की बचत पर 7.5% की दर से ब्याज प्राप्त होगा। महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतर्गत महिलाएं यह निवेश 2 साल तक के लिए कर सकती हैं, 2 साल बाद निवेश किया गया पैसा ब्याज के साथ उन्हें वापस मिल जायेगा।
योजना का मुख्य उद्देश्य
इस महिला सम्मान बचत पत्र योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना की वजह से महिलाएं आत्मासशक्त बन सकेंगी। साथ ही आगे चलकर महिलाओं को आर्थिक रूप से किसी भी अन्य व्यक्ति पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
महिला बचत पत्र योजना का कैलकुलेटर
इस योजना में सामान्य बैंकिंग बचत योजनाओं के मुकाबले ज्यादा ब्याज दिया जाएगा। महिला सम्मान बचत पत्र योजना पर रिटर्न की गणना साप्ताहिक रूप से की जाती है । इस योजना के तहत यदि आप अकाउंट खुलवा कर उसमें 2 लाख रूपये का निवेश करते हैं। तो आपको 2 साल बाद 7.5 % ब्याज दर के साथ पूरा पैसा वापस मिल जायेगा।आप इस योजना में 2 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं तो आपको पहली तिमाही के बाद 3,750 रुपये का ब्याज मिलेगा। दूसरी तिमाही के अंत में इस राशि का पुनर्निवेश करने पर आपको 3,820 रुपये का ब्याज मिलेगा। बांड के मेच्योर होने पर आपको 2,32,044 रुपये मिलेंगे।
ब्याज पर लागू होगा टीडीएस
योजना से अर्जित ब्याज पर कोई कर छूट उपलब्ध नहीं है।यदि किसी वित्तीय वर्ष में योजना से अर्जित ब्याज 40,000 रुपये से ज्यादा है, तो धारा 194A के तहत (TDS)लागू होगा।
योजना के लाभ एवं विशेषताएं
महिला सम्मान बचत पत्र योजना मुख्यतया महिलाओं के लिए ही शुरू की गई है। इस योजना के लाभ एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं।
- कोई भी महिला या लड़की इस योजना में 31 मार्च, 2025 तक अपना अकाउंट खुलवा कर निवेश कर सकती हैं।
- इस योजना में तय किये गये मैच्योरिटी पीरियड के समाप्त होने के बाद कुल जमा राशि ब्याज के साथ महिला को वापस कर दी जाएगी।
- योजना में सरकार के द्वारा घोषित की गई ब्याज की दर सालाना तौर पर 7.5% है।
- योजना में जमा किए गए पैसों पर टैक्स में सरकार के द्वारा छूट दी जाएगी।
- अगर खाताधारक गंभीर रूप से बीमार पड़ जाए या उसकी मौत हो जाए तो महिला सम्मान बचत पत्र योजना का अकाउंट खाता खुलवाने के 6 महीने बाद बंद कराया जा सकता है। लेकिन इस स्थिति में ब्याज दर में 2% कम करके पैसा वापस मिलता है। ऐसे में 5.5 % के हिसाब से ब्याज मिलेगा।
- इस योजना में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा।
खाता खुलवाने की तिथि
पोस्ट ऑफिस की ये योजना दो साल के लिए वैध है। इसमें 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है। इसलिए इस योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2025 तक खाता खुलवाया जा सकता है। कोई भी महिला इसमें 1000 रुपए से 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकती है।
योजना हेतु योग्यताएं
इस योजना का लाभ उठाने हेतु लाभार्थियों के पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
- इस योजना के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदक महिलाओं की उम्र 18 साल या फिर उससे अधिक होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ उठाने हेतु लाभार्थी महिलाओं के पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश प्रक्रिया
इस योजना में निम्न प्रक्रिया को अपनाकर निवेश करके इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
- सबसे पहले आपको अपने पास के डाकघर या किसी बैंक की शाखा में जाना होगा।
- जहां आपको महिला सम्मान बचत पत्र योजना का फॉर्म मिल मिलेगा जिसे आपको भरकर सभी दस्तावेजों को उसमें अटैच करना है।
- फिर फॉर्म को दस्तावेजों के साथ वहीं जमा कर देना होगा।
- इसके बाद आपको जितना भी पैसा जमा करना है, वह जमा करें, इसके लिए आप चेक या कैश किसी भी माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं।
- जब आप पैसे जमा कर देंगे उसके बाद आपको निवेश की एक रशीद दी जाएगी।
- इस तरह से आप निवेश करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं।