मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 के बारे में :
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 का लाभ उठाने के लिए चयन प्रक्रिया :
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड/शासन द्वारा समय-समय पर गठित चयन समिति द्वारा या जिले स्तर पर अन्य राज्य पुरोनिधानित योजना/योजनाओं हेतु जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी/परगना अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा । प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि उद्यमी को ऋण लेने से पूर्व वांछित प्रशिक्षण प्राप्त हो और उसके पास स्वयं का अंशदान उपलब्ध हो, तथा यह मूल रूप से ग्राम का निवासी हो, अथवा ग्रामीण क्षेत्र में अपना उद्योग लगाना चाहता हो।इस योजना के अन्तर्गत खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मुम्बई, सम्प्रति, आयुक्त, खादी और ग्रामोद्योग, भारत सरकार, मुम्बई द्वारा समय-समय पर चिन्ह्ति उद्योग एवं सेवा गतिविधियों से सम्बन्धित नाबार्ड द्वारा अनुमोदित प्रोजेक्ट स्थानीय उपायुक्त के अनुरूप ग्रामोद्योग इकाईयों के प्रोजेक्ट होते है जो 10 लाख रुपए तक की लागत के होते है।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 का उद्देश्य :
उत्तर प्रदेश राज्य के बहुत से ऐसे ग्रामीण इलाके है जहां पर आज भी बहुत से युवा शिक्षित तो है लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है ।इस परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 को शुरू किया है ।इस योजना के ज़रिये रोजगार पैदा करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को शहरों की ओर नई तकनीक के लिए प्रोत्साहित करने के साथ गांवों में ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 के तहत बेरोजगार युवाओं को खुद का रोजगार ,व्यवसाय आरम्भ करने के लिए 10 लाख रूपये तक का बैंक द्वारा लोन उपलब्ध कराया जायेगा ।इस योजना के ज़रिये ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना ।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 के लाभ :
- इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का व्यवसाय ,रोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा 10 लाख रूपये तक का लोन आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया जायेगा ।
- आईटीआई और पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगार नागरिकों को इस योजना का लाभ मुख्य तौर पर प्रदान किया जाएगा ।
- एसजीएसवाई तथा शासन की अन्य योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा ।
- स्वरोजगार में रुचि रखने वाली महिलाएं भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
- उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना खासतौर पर गरीब बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई है ।
- इस योजना का लाभ यूपी के ग्रामीण क्षेत्रो के सभी बेरोजगार युवा उठा सकते।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 की विशेषताएं :
- पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं विकलांग महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिकों को इस योजना के अंतर्गत 0% ब्याज दर पर ऋण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
- प्रदेश का कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो अपना स्वयं का रोजगार करने चाहता है वह इस योजना के माध्यम से व्यवसाय शुरू कर सकता है।
- उत्तर प्रदेश के खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड एसजीएसवाई तथा शासन की अन्य योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहा है।
- यह योजना मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को स्वयं रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी है।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 की योग्यताएं :
- आवेदक उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- इस योजना के अंतर्गत केवल बेरोजगार युवाओं को ही योग्य माना जायेगा ।
- आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लाभार्थियों में 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछड़ी जाति (SC/ST/OBC) के युवाओं को शामिल किया जाएगा।
- आईटीआई (ITI) और पॉलिटेक्निक (Pol.Tech) संस्थानों से तकनीकी प्रशिक्षण कर चुके बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
- यदि युवा ने कहीं पर काम किया है तो अनुभवी होने का प्रमाण-पत्र होना चाहिए।
- इस योजना के तहत राज्य के शिक्षित पुरुष व महिलाएं दोनो ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- वह महिलाएं जो अपना स्वंय का कारोबार करना चाहती हैं वह भी इस योजना से लाभांवित होंगी।
- S.G.S.Y और शासन के अंतर्गत ट्रेनिग प्राप्त कर चुके युवा भी इस योजना के लिए आवेदन करना होगा।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 के दस्तावेज़ :
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षित योग्यता प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जहां पर व्यवसाय शुरू करना है उस इकाई स्थान की प्रमाणित प्रमाण पत्र की कॉपी जो कि ग्राम प्रधान कार्यकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित होनी चाहिए
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया :
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो वह नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
- होम पेज पर आपको ग्रामोद्योग रोजगार योजना का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।
- इस पेज पर आपको “ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे “का विकल्प दिखाई देगा । आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको आधार कार्ड नंबर , नाम , मोबाइल नंबर , कन्फर्म मोबाइल नंबर आदि भरनी होगी । सभी जानकारी भरने के बाद आपको Register के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार को लॉगिन करना होगा। जिसके बाद ‘Dashboard’ में दिये गए ‘My Application’, ‘Upload Document’, ‘Final Submission’ सभी स्टेप्स को पूरा करके मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है।
संपर्क विवरण :
- उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड 8, तिलक मार्ग, लखनऊ – 226001
- फोन : 2208321/2208310/2208313/2207004
- फैक्स : 0522-2208243
- ई-मेल : [email protected]
- वेबसाइट : www.upkvib.gov.in