Breaking News
Home / Govt. Initative / पी एम प्रणाम योजना 2023: इस योजना से मिलेगा अधिक लाभ, वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान किया इस योजना का एलान-

पी एम प्रणाम योजना 2023: इस योजना से मिलेगा अधिक लाभ, वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान किया इस योजना का एलान-

जाने पी एम प्रणाम योजना 2023 के बारे में:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2023-24 पेश किया था। इस बार के बजट में महिलाओं, किसान, मिडिल क्लास और युवाओं पर फोकस रहा। सरकार ने मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में राहत दी है, जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बड़ा ऐलान करते हुए 7 लाख रुपये तक की कुल कमाई वालों को टैक्स स्लैब में राहत दी है। यानी सात लाख तक की कमाई वालों को कोई टैक्स नहीं देना पडे़गा। बजट में वित्त मंत्री ने महिला बचत सम्मान योजना लॉन्च करने का भी ऐलान किया है। इसके साथ-साथ बजट में बुजुर्गों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी।

 पी एम प्रणाम योजना 2023 से किसानों को लाभ:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्यों को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि प्रबंधन योजना  अर्थात पी एम प्रणाम पेश की जाएगी। इस कदम से राज्यों को उर्वरकों का उपयोग कम करने में प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि लाखों युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए 20 कौशल भारत अंतरराष्ट्रीय केंद्र स्थापित किए जाएंगे और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 भी शुरू की जाएगी। सरकार ने युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण देने के लिए 2021 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण की शुरुआत की थी। सरकार ने युवाओं को 300 कौशल पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्य सरकारों को यूनिटी मॉल स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इन मॉल में एक जिला एक उत्पाद और भौगोलिक संकेतक  उत्पादों का प्रचार और बिक्री की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 स्थानों को चुनेगी। सरकार प्रदूषण फैलाने वाले पुराने सरकारी वाहनों को कबाड़ करने के लिए भी कोष जारी कर रही है। वाहन कबाड़ नीति एक अप्रैल से प्रभावी होगी।

 पी एम प्रणाम योजना 2023 के मुख्य लाभ एंव विशेषताएं :

      सभी किसानों एंव आम नागरिक को पी एम प्रणाम योजना   के तहत प्राप्त होने वाले लाभों एंव विशेषताओं  के बारे में  इस प्रकार से हैं ।
  • आम बजट 2023  मे, केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती  निर्मला सीतारमण  जी के द्धारा  पी एम प्रणाम योजना  का शुभारम्भ किया गया है।
  • प्रधानमंत्री प्रणाम योजना  का सबसे बड़ा लाभ यह है कि, इस योजना का लाभ ना केवल देश  के किसान भाई और बहनों  को प्राप्त होगा बल्कि आम नागरिकों  को भी प्राप्त होगा जिससे आप सभी के  उज्जवल भविष्य  का निर्माण होगा।
  • इस योजना की मदद से ना केवल देश में जैविक खेती  को प्रेरित एंव प्रोत्साहित किया जायेगा बल्कि देश के सभी किसानों का  सामाजिक एंव आर्थिक विकास भी सुनिश्चित किया जायेगा,
  •  सभी किसान बेहतर उत्पादन करके बेहतर कमाई  कर सकें इसके लिए   भूमि की गुणवत्ता में सुधार  पर फोकस किया जायेगा।
  •  इस योजना का लाभ यह भी होगा कि, इस योजना की मदद से ना केवल जैविक खेती  को अपनाया जायेगा बल्कि देश के सभी नागरिकों को जैविक फल और सब्जियां खाने का मौका मिलेगा जिससे आपके स्वास्थ्य  का  सतत विकास भी  होगा।
  • योजना के तहत  प्रयास  किया जायेगा कि,  खेती  में रासायनिक उर्वरकों  के प्रयोग को  शून्य  के स्तर तक लाया जा सके।
  • हमारे सभी किसानों को इस योजना के तहत  जैैविक खेती  करने के लिए  सब्सिडी  प्रदान की जायेगी और सभी किसानों के उज्जवल एंव समर्पित भविष्य का निर्माण किया जायेगा ।

पी एम प्रणाम योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया :

जो भी इच्छुक किसान एंव आम नागरिक  प्रधानमंत्री प्रणाम योजना  के तहत  आवेदन  करना चाहते है उन्हें कुछ समय तक इंतजार करना होगा क्योंकि अभी केवल इस योजना की  घोषणा  ही की गई है लेकिन जल्द ही योजना के तहत  आवेदन प्रक्रिया  को शुरु  किया जायेगा जिसकी पूरी  विस्तृत जानकारी हम आपको प्रदान बताएंंगे  ताकि आप आसानी से इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *