सीनियर सिटीजन बचत योजना
नियमित आय, सुरक्षित निवेश और टैक्स छूट का लाभ उठाने हेतु सीनियर सिटीजन बचत योजना पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय योजना है। आप किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर अपना सीनियर सिटीजन बचत अकाउंट आसानी से खुलवा सकते हैं। इसमें कम से कम 1000 रुपए से आप अकाउंट खुलवा कर निवेश शुरू कर सकते हैं। और इस योजना में अधिकतम निवेश की सीमा 30 लाख रुपए तय की गई है। वृद्धावस्था में आर्थिक रूप से मजबूत रहने के लिए पोस्ट ऑफिस की यह योजना बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकती है। इसमें 60 साल या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति का सिंगल या पति और पत्नी का साथ में ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है।
योजना की अवधि
इस योजना में निवेश करने की अवधि 5 साल के लिए होती है। अगर इस अकाउंट को इस अवधि से पहले बंद करना चाहते हैं तो नियमों के मुताबिक खाताधारक को पेनल्टी देनी होती है। अगर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो फिर अकाउंट क्लोज कर दिया जाता है और इसकी सारी रकम दस्तावेजों में दर्ज नॉमिनी को सौंप दी जाती है।
आयु सीमा
इस योजना के तहत कुछ मामलों में उम्र सीमा में छूट भी दी गई है। जैसे VRS लेने वाले व्यक्ति की उम्र खाता खुलवाते समय 55 साल से अधिक और 60 साल से कम हो सकती है, वहीं डिफेंस से रिटायर हुए कर्मचारी 50 साल से अधिक और 60 साल से कम उम्र में निवेश कर सकते हैं।
8.2% ब्याज मिलता है
पोस्ट आफिस की इस योजना में मिलने वाले ब्याज दर की बात करें, तो सरकार की ओर से 1 जनवरी 2024 से इसमें निवेश करने वालों को शानदार 8.2% की दर से ब्याज प्रदान किया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन बचत योजना में तमाम बैंकों में एफडी की तुलना में ब्याज तो ज्यादा मिलता ही है, बल्कि इसमें नियमित आय भी तय हो जाती है और इसमें निवेश करके 20000 रुपए महीने तक की कमाई की जा सकती है।
1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में खाताधारक को टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। सीनियर सिटीजन बचत योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति को इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक की सालाना टैक्स छूट दी जाती है। इस योजना में ब्याज राशि का पेमेंट हर तीन महीने में किए जाने का प्रावधान है। इसमें ब्याज प्रत्येक अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी महीने की पहली तारीख को किया जाता है।
20000 रुपए महीने की कमाई
इस सरकारी योजना में निवेशक कम से कम 1000 रुपए से निवेश शुरू कर सकता है और इसमें अधिकतम 30 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। निवेश की गई राशि 1000 के मल्टीपल्स में तय की जाती है। अब इस योजना से नियमित 20000 रुपए की कमाई के कैलकुलेशन को देखें तो 8.2% ब्याज के हिसाब से अगर कोई व्यक्ति लगभग 30 लाख रुपए का निवेश करता है, तो उसे 2.46 लाख रुपए का वार्षिक ब्याज मिलेगा और इस ब्याज को महीने के हिसाब से देखें तो करीब 20000 रुपए हर महीने मिलता है।