महंगाई के इस दौर में सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए उनकी तरफ ध्यान दे रही है। आने वाले नए साल 2024 के बजट में किसानों को बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। 1 फरवरी 2024 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए साल का बजट पेश करेंगी। जिसमें वित्त मंत्री किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। इसमें 13 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा मिल सकता है। लेकिन, इसका लाभ उठाने हेतु किसानों को ई-केवाईसी करवाना आवश्यक है। साथ ही दूसरी सभी पात्रताओं की पूरी करने वाले किसानों को ही योजना का लाभ मिलेगा।इस योजना का लाभ उठाने हेतु लाभार्थी किसान पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर 4 महीने में 2000 रुपए दिए जाते हैं। साल भर में ये राशि 6000 रुपए किसानों को प्रदान की जाती है। इसे सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। साल भर में कुल 3 किस्तें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं। अब तक पीएम किसान योजना में 2000 रुपए की 15 किस्त किसानों को दी जा चुकी है। जनवरी-फरवरी 2024 में पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त आना बाकी है। इसकी तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
योजना का मुख्य उद्देश्य
बीज, खाद की बढ़ती कीमतों का असर किसानों पर न पड़े इसके लिए सरकार ने उनकी आर्थिक सहायता करने के उद्देश्य से पीएम किसान योजना की शुरुआत की है। अब इस योजना में सरकार द्वारा किस्त या राशि को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है।
कब तक बढ़ सकती है पीएम किसान योजना की किस्त
प्रधानमंत्री की इस योजना में अभी तक सालाना 2000 रुपए की 3 किस्त दी जाती हैं। किसानों को दी जाने वाली किस्त को अब 3 के बजाए 4 किया जा सकता है। यानी कि 1 किस्त को और बढ़ाया जा सकता है। अभी तक हर चार महीने के अंतराल पर इसका भुगतान होता है। लेकिन, अब इसे हर 3 महीने में किसानों को दिया जा सकता है। पीएम किसान योजना की चौथी किस्त की शुरुआत अप्रैल 2024 से होगी। किस्त की रकम को भी बढ़ाया जाएगा या नहीं इस संबंध में अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन चौथी किस्त के बढ़ जाने से किसानों को हर तीन महीने पर 2000 रुपए मिलेंगे। यानी कि साल भर में 8000 रुपए प्रदान किए जा सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- जमीनी कागजात
- नागरिकता प्रमाण पत्र
संपर्क विवरण
पीएम किसान योजना से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु या किसी भी तरह की समस्या होने पर नीचे दी गई ईमेल आईडी, योजना के हेल्पलाइन नंबर एवं टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ईमेल आईडी – [email protected]
हेल्पलाइन नंबर – 155261 या 1800115526
टोल फ्री नंबर – 011-23381092