Related Articles
जानिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में :
जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा किस्त की राशि में किया गया सुधार :
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की बीमा किस्तों की राशि के दर में 31 मई 2022 को सुधार कर बदल दिया गया है। इस योजना की बीमा किस्त की दरों को बढ़ाने का निर्णय काफी समय से चले आ रहे प्रतिकूल दावों के अनुभव को देखते हुए किया गया है। अब इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को 1.25 हर रोज बीमा किस्त का भुगतान करना होगा। जिसके अंतर्गत अब प्रतिमाह बीमा किस्त की राशि 330 रुपए से बढ़कर 436 रुपए हो जाएगी। इस योजना की की शुरुआत 2015 में की गई थी। पिछले 7 वर्षों में इस योजना के अंतर्गत बीमा किस्त की दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था। 31 मार्च 2022 तक इस योजना के अंतर्गत सक्रिय ग्राहकों की संख्या 6.4 करोड़ बढ़ गई है।
जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा किस्त की धनराशि :
इस योजना के अंतर्गत जो भी पालिसी लेता है उसे हर साल 330 रूपये की बीमा किस्त जमा करनी होगी । जो हर साल मई के महीने में ग्राहक के बचत खाते से ऑटो-डेबिट किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत EWS और BPL सहित लगभग सभी आय के समूहों से जुड़े सभी नागरिकों के लिए बीमा किस्त की किफायती दरें उपलब्ध है | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कवर उसी वर्ष के 1 जून से शुरू होगा और अगले वर्ष 31 मई तक चलेगा । इस योजना में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है ।
- एलआईसी/बीमा कंपनी को बीमा किस्त – 289/- रुपये
- बीसी/माइक्रो/कॉर्पोरेट/एजेंट के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति- 30/- रुपये
- भाग लेने वाले बैंक के प्रशासनिक शुल्क का प्रतिपूर्ति- 11/- रुपये
- कुल बीमा किस्त – केवल 330/- रुपये
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य :
देश के सभी लोग अपने परिवार वालों को अपने जाने के बाद भी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने की व्यवस्था करना चाहते हैं। उनके लिए यह बहुत ही अच्छी योजना है ।इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा स्कीम के अंतर्गत पालिसी लेने वाले की 18 से 50 वर्ष के बीच मृत्यु हो जाने के बाद इस योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली 2 लाख रूपये धनराशि पालिसी लेने वाले के परिवार को दे दी जाती है। जिससे वह अच्छे से अपना जीवन व्यतीत कर सकते है ।।इस योजना के ज़रिये न केवल गरीब और वंचित वर्ग के लोगो को ही इस बीमा मिलेगा ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ :
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ इस प्रकार हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पालिसी लेने वाले की मृत्यु हो जाने के बाद पालिसी लेने वाले के परिवार वालों को इस योजना के तहत 2 लाख रूपये का जीवन बीमा की राशि दी जाती है। इस योजना के तहत वार्षिक किस्त प्रत्येक वार्षिक अवधि के दौरान 31 मई से पहले जमा की जाती है। 31 मई से पहले अगर वार्षिक किस्त जमा नहीं हो पाई है तो पॉलिसी का नवीनीकरण पूरे वर्ष भर की बीमा किस्तों को एक साथ अपने अच्छे स्वास्थ्य की स्व-घोषणा पत्र के साथ जमा कराया जा सकता है।
जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिलेगा, कोविड संक्रमण के कारण मृत्यु होनेे पर भी :
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक प्रकार की जीवन बीमा योजना है। जिसके माध्यम से मृत्यु होने पर मनोनित सदस्य को 200000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। वह सभी नागरिक जिनके परिवार के किसी सदस्य की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण या फिर किसी और कारण से हुई है और उस सदस्य ने इस योजना के अंतर्गत पालिसी ले रखी है तो वह 200000 रुपए तक की बीमा राशि प्राप्त कर सकता है। इस योजना का लाभ वह तभी उठा पाएगा जब पॉलिसी लेने वाले ने 2020-21 में यह पॉलिसी ली है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की ध्यान देने योग्य बातें :
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आपको किसी भी प्रकार की मेडिकल जांच कराने की आवश्यकता नहीं है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है।
- इस योजना को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है।
- इस योजना के अंतर्गत बीमा की रकम 200000 रुपए है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से लेकर 31 मई तक है।
- एंड्राइड करवाने के 45 दिन तक क्लेम नहीं कर सकते। 45 दिन के बाद ही आप क्लेम फाइल कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना समाप्ति :
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत ली गई पालिसी को निम्नलिखित कारणों से समाप्त किया जा सकता है।
- बैंक खाता बंद होने जाने पर।
- बैंक अकाउंट में बीमा किस्त की राशि जमा ना होने पर।
- 55 वर्ष की आयु होने पर।
- एक व्यक्ति केवल एक ही इंश्योरेंस कंपनी से या फिर एक ही बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ले सकता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए योग्यताएं :
- इस योजना के तहत पॉलिसी लेने वाले व्यक्तियों की आयु 18 से 50 वर्ष ही होनी चाहिए ।55 साल की उम्र पूरी होने पर योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
- इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी लेने वाले को हर साल 330 रूपये की बीमा किस्त की राशि जमा करनी होगी ।
- इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी लेने वाले का बैंक में बचत खाता होना अनिवार्य है ।क्योकि सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि सीधे उनके बैंक के बचत खाते में ट्रांसफर की जाएगी ।
- पालिसी लेने वाले को हर साल 31 मई या उससे पहले ऑटो डेबिट के समय बैंक खाते में जरूरी बैलेंस बनाए रखना होगा।
- यदि पालिसी लेने वाले का बैंक में खाता बंद हो गया है। बैंक खाते में बीमा किस्त जमा करने योग्य राशि ना होने पर वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आवेदन करने के लिए दस्तावेज़ :
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन प्रक्रिया :
देश के जो भी लोग प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो वे नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको जनसुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आफिशियल वेवसाईट पर जाकर आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा । पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियां भरनी होगी ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको उस बैंक में जमा करवाना होगा जहां पर आपका बचत बैंक खाता खुला होगा ।
- आपको इस बात का सबूत देना होगा। कि आपके पास बीमा किस्त जमा करने के लिए खाते में पर्याप्त धन राशि है।
- इसके बाद योजना में शामिल होने की एक सहमति पत्र और बीमा किस्त की राशि के ऑटो-डेबिट जमा करे। सहमति दस्तावेज को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन पत्र या सहमति-सह-घोषणा फॉर्म नीचे दिए गए लिंक पर आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए क्लेम करने की प्रक्रिया :
- जिस व्यक्ति ने बीमा करवाया है तो उसकी मृत्यु होने के बाद उसके मनोनित व्यक्ति प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत राशि प्राप्त करने के लिए क्लेम कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले पॉलिसी लेने वाले के मनोनित व्यक्ति को बैंक से संपर्क करना चाहिए।
- फिर मनोनित व्यक्ति को बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म एंड डिस्चार्ज रसीद लेनी होगी।
- फिर नॉमिनी को क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद फॉर्म के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र और कैंसल चैक के फोटो जमा करने होंगे।