पंजाब कृषि ऋण माफी योजना
यदि आप पंजाब के किसान नागरिक हैं और आपने कर्ज ले रखा है तो राज्य सरकार के द्वारा आप का ऋण माफ कर दिया जाएगा। राज्य सरकार आपका 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर देगी। योजना के तहत लाभार्थी किसानों की सूची जारी की जाएगी जिसके अंतर्गत किसान अपना नाम लिस्ट में आसानी से चेक कर सकते हैं। जिनके नाम लिस्ट में शामिल रहेंगे उनके 2 लाख तक का लोन माफ कर जाएगा।
योजना का मुख्य उद्देश्य
पंजाब कृषि ऋण माफ़ी योजना का मुख्य उद्देश्य पंजाब के किसानों को 2 लाख के कर्ज से राहत दिलवा कर उनकी आर्थिक सहायता प्रदान करना है। किसानों के कर्ज को इस योजना के माध्यम से माफ़ कर दिया जायेगा जिससे उनकी आर्थिक सहायता हो सकेगी। साथ ही किसानों की जीवन शैली में सुधार आएगा। पंजाब कृषि ऋण माफी योजना लिस्ट के अंतगर्त किसानों के कर्ज माफ़ किए जाने की वजह से उनकी आय में भी वृद्धि देखने को मिलेगी और साथ ही उनके आत्म-निर्भरता की भावना को भी प्रोत्साहन मिलेगा
योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और निजी बैंक
- अनुसूचित वाणिज्य बैंक
- सहकारी ऋण संस्थान (शहरी सरकारी बैंक एवं ग्रामीण सरकारी बैंक)
पंजाब कृषि ऋण माफी योजना के लाभ
पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई इस कृषि ऋण माफी योजना के बहुत सारे लाभ हैं जो कि इस प्रकार हैं।
- इस योजना के अंतर्गत 5 एकड़ वाले छोटे एवं सीमांत प्रदेश के किसानों के 2 लाख तक के कृषि के लिए लिए गए ऋण माफ किए जाएंगे ।
- साथ ही राज्य सरकार द्वारा ऐसे किसानों के परिवार को भी लाभ दिया जाएगा जो कृषि ऋण के चलते आत्महत्या कर चुके हैं ।
- राज्य के लगभग 10.25 लाख किसानों को पंजाब कृषि ऋण माफी योजना लिस्ट के अंतगर्त लाभ प्रदान किया जायेगा।
- किसानों के ऋण माफ़ करने के लिए इस योजना के लिए लगने वाली कुल लागत 1200 करोड़ रूपए निर्धारित की गई है।
- पंजाब सरकार द्वारा इस योजना के अंतगर्त पूरी लागत के उपयोग से किसानों को ऋण से मुक्त किया जाएगा।
कृषि ऋण माफी योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक किसान को पंजाब का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- पंजाब कृषि ऋण माफी योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदक को किसान होना अनिवार्य है।
- छोटे और सीमांत प्रदेश के किसानों को योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
पंजाब राज्य के जो भी इच्छुक किसान इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- जमीन के कागजात
- बैंक खाता विवरण
- ऋण से संबंधित दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
कृषि ऋण माफी योजना के तहत लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया
पंजाब सरकार द्वारा अभी केवल पंजाब कृषि ऋण माफी लिस्ट योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। सरकार द्वारा जल्द ही इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च किया जायेगा। सरकार द्वारा इस योजना की वेबसाइट को जब लांच किया जायेगा, तब हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से सबसे पहले सूचित कर देंगे। तब तक आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।