प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है। यह योजना सालाना 2 लाख रुपए का कवरेज देती है। इसके लिए व्यक्ति को सिर्फ 436 रुपए प्रति वर्ष का भुगतान करना होता है। प्रीमियम की यह राशि 25 मई से 31 मई के दौरान अपने आप खाते से ले ली जाती है। इसके लिए आवेदक को अपनी सहमति देनी होती है। यह एक साल का कवर है, जिसे साल दर साल रिन्यू किया जा सकता है। अगर किसी साल प्रीमियम जमा नहीं हुआ तो बीमा का लाभ नहीं मिलेगा और आपकी स्कीम बंद मानी जाएगी। इस पॉलिसी को किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर या आप घर बैठे अपने बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से इस स्कीम के तहत पॉलिसी ले सकते हैं।
ऐसे मिलता है इंश्योरेंस क्लेम
नॉमिनी को उस इंश्योरेंस कंपनी या बैंक में क्लेम करना होता है, जहां संबंधित व्यक्ति का इंश्योरेंस था। डेथ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। डिस्चार्ज रिसिप्ट के साथ ही दूसरे जरूरी कागजात देने होते हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ
- इस योजना के तहत पॉलिसीधारक को सालाना 436 रुपए का भुगतान करके 2 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस कवर दिया जाता है, जो पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर परिवार या नॉमिनी को दिया जाता है।
- यह योजना अवधि पूरा हो जाने पर आपके बैंक खाते से डेबिट हो जाती है और फिर से रिन्यू हो जाती है।
- इस योजना में बीमा प्रीमियम के रूप में जमा रकम पर सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है।
सालाना देने पड़ेंगे 436 रुपए
जीवन ज्योति बीमा योजना की पॉलिसी को खरीदने के लिए हर साल 436 रुपए का भुगतान करना होता है। साल 2022 से पहले पॉलिसी खरीदने के लिए केवल 330 रुपए देने पड़ते थे। इसे सरकार ने बढ़ाकर 436 रुपए कर दिया है। इस इंश्योरेंस का प्रीमियम 1 जून से 30 मई तक मान्य रहता है।
मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं
इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको किसी भी तरह के मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती है। बीमा पॉलिसी के सहमति पत्र में कुछ खास बीमारियों का जिक्र होता है, आपको घोषणापत्र में बताना होता है कि आप उन बीमारियों से ग्रसित नहीं हैं। अगर आपकी ये घोषणा गलत साबित होती है, तो आपके परिवार को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु योग्यताएं
योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन कर्ता के पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ उठाने हेतु व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 50 होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास बैंक खाता या फिर डाकघर खाता होना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
इस बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए कोई भी व्यक्ति दो तरह से आवेदन कर सकता है। जो निम्न प्रकार हैं।