Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / Madhya Pradesh / श्रम सिद्धि योजना: मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना से मिलेगा रोजगार, आज ही करिए आवेदन-

श्रम सिद्धि योजना: मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना से मिलेगा रोजगार, आज ही करिए आवेदन-

मध्यप्रदेश में श्रम सिद्धि योजना का शुभांरम्भ किया गया है। इसके तहत हर मजदूर को काम दिया जाएगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने  संबल योजना को फिर से शुरू किया है। मजदूरों को इसके साथ जोड़कर उन्हें संपूर्ण लाभ देने का फैसला लिया है। अब तक जिन प्रवासी मजदूरों ने इस योजना का लाभ नहीं लिया है वह आगामी समय में इस योजना से जुड़ सकते हैं।

एमपी श्रम सिद्धि योजना

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों की स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। हर आपदा में  सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित होता है तो वह श्रमिक हैं। पूरे देश में प्रवासी श्रमिकों को बहुत से संकट का सामना करना पड़ रहा है। श्रमिकों की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा श्रम सिद्धि योजना की शुरूआत की गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए श्रम सिद्धि योजना की शुरुआत की है।  जिसके तहत प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में अनाज एवं रोजगार की सुविधा मिलेगी। इस योजना का लाभ उठाने  के लिए सभी श्रमिक योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन अवश्य करवाएं। इसके लिए श्रमिकों को ग्राम पंचायत लेवल पर जानकारी एकत्र कर पंजीयन करवाना होगा। फिलहाल सरकार खुद श्रमिकों के घर जाकर जॉब कार्ड के लिए पंजीयन करवाएगी।

श्रम सिद्धि योजना के मुख्य लाभ 

योजना के अंतर्गत श्रमिकों को दिए जाने वाले लाभ इस प्रकार हैं।

  •  श्रमिकों  के बच्चों की स्कूल फीस,
  • गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म के पहले अथवा बाद में 16000 सहायता राशि
  • बालिकाओं के विवाह पर सहायता राशि
  • श्रमिक की मृत्यु पर दो लाख सहायता राशि एवं
  • दुर्घटना में हुई मृत्यु पर चार लाख, साथ ही
  • अंतिम संस्कार के लिए 5000 रुपए की सहायता राशि इस योजना के अंतर्गत दी जाती है।

योजना के तहत दिए जाने वाले पुरस्कार 

श्रम सिद्धि योजना के अंतर्गत जो भी ग्राम पंचायत सबसे अधिक जॉब कार्ड बनवाएगी, सबसे अधिक रोजगार प्रदान करेगी और जितनी अच्छी गुणवत्ता के साथ अपना कार्य बेहतरीन तरीके से करेगी उसे सरकार की तरफ से पुरस्कार दिए जाएंगे। दिए जाने वाले पुरस्कारों की सूची इस प्रकार है।
  1. प्रथम पुरस्कार – जो ग्राम पंचायत इस योजना के अंतर्गत सबसे अच्छा कार्य करेगी उसे प्रथम पुरस्कार के रूप में 100000 रुपए राशि नगद दी जाएगी।
  2. द्वितीय पुरस्कार – जो ग्राम पंचायत अच्छा कार्य करने की दिशा में दूसरे स्थान पर आएगी उसे द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपए तक का नगद इनाम दिया जाएगा।
  3. तृतीय पुरस्कार – इस दिशा में अच्छा कार्य करने की दिशा में जो ग्राम पंचायत तीसरे स्थान पर आती है उन्हें 50000 रुपए की राशि तृतीय पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।

जॉब कार्ड 

सभी राज्यों की सरकारों द्वारा मजदूरों के लिए विशेष प्रकार के जॉब कार्ड बनवाए जाते हैं जिसके माध्यम से मजदूरों को रोजगार दिया जाता है और उनके लिए लांच होने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ भी जॉब कार्ड के जरिए उन तक पहुंचाया जाता है।

इस योजना का लाभ भी मजदूर जाब कार्ड के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। अब तक जिन लोगों ने अपना जॉब कार्ड नहीं बनवाया है सरकार स्वयं उनके घरों में जाकर उनका जॉब कार्ड बनवाएगी ताकि उन मजदूरों को भी रोजगार मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

योजना हेतु योग्यताएं

श्रम सिद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।

1.  लाभार्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।

2. लाभार्थी  प्रवासी मजदूर होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

श्रम सिद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

  •  मूल निवासी प्रमाणपत्र
  •  श्रमिक कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

मध्यप्रदेश श्रम सिद्धि योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अभी तक कोई भी अधिकारिक वेबसाइट लांच नहीं की गई है। इसका लाभ लाभार्थी को घर बैठे मिलेगा। यानि उनकी पहचान करके उनके घर जाकर पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होगी। योजना के अंतर्गत मजदूरों का पंजीयन ग्राम पंचायत लेवल पर किया जाएगा।

योजना के अंतर्गत जिन लोगों का पंजीयन होगा उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाएगा जो कि उनके कार्य करने की प्रतिभा पर निर्भर करेगा इसके अंतर्गत तीन कैटेगरी बनाई गई है जो कि कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल होंगी।

इसे भी पढ़ें :- डाटा सेंटर स्कीम: लांच हुई, ग्रेटर नोएडा में 10 हजार युवकों को मिलेगी नौकरी

 

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *