आईआरसीटीसी टूर पैकेज
आईआरसीटीसी अलग-अलग पर्यटक स्थलों और धार्मिक स्थलों के लिए हमेशा टूर पैकेज लांच करता रहता है। इसी क्रम मे आईआरसीटीसी ने एक नये टूर पैकेज का संचालन करने का फैसला किया है।
10 जुलाई 2023 से शुरू होने वाली दस दिवसीय यह यात्रा केवल 20 जुलाई 2023 तक की है।आईआरसीटीसी द्वारा इस ट्रेन में यात्री गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जं., अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊंचाहार जं., रायबरेली जं., लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से चढ़ सकते हैं।
भ्रमण किए जाने वाले स्थान
इस टूर पैकेज के दौरान पर्यटकों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, मदुरैया, रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम और कन्याकुमारी के स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
पैकेज में शामिल सुविधाएं
पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा के टिकट के अलावा, होटल में रुकने की व्यवस्था, सुबह की चाय, कॉफी, नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का डिनर, हर दिन एक लीटर पानी दिया जाएगा। इसके अलावा घूमने के लिए नॉन एसी वाहन की व्यवस्था रहेगी और ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल होगा।
योजना के लाभ
इस टूर पैकेज का लाभ यह है कि ट्रेन में स्लीपर क्लास का कंफर्म टिकट मिलता है। यात्रियों के ठहरने का इंतजाम किया जाता है। यात्रा के दौरान ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिलती है।
ट्रेन के प्रत्येक कोच में एक सिक्योरिटी गार्ड और कोच मैनेजर तैनात होता है।लाभार्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड या पैन कार्ड एवं आधार कार्ड को साथ में रखना होगा।
पैकेज का किराया
इस टूर पैकेज का किराया स्लीपर क्लास में दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 21010 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा। वहीं, 5-11 वर्ष के एक बच्चे का पैकेज का मूल्य 19783 रुपये रहेगा।
3rd एसी क्लास में दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 35408 रुपये प्रति व्यक्ति और 5-11 वर्ष के एक बच्चे का पैकेज का मूल्य 33964 रुपये है।
2nd एसी क्लास में दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 47033 रुपये प्रति व्यक्ति और 5-11 वर्ष के एक बच्चे का पैकेज का मूल्य 45300 रुपये है।
कैसे कराएं बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। यात्रा के लिए आनलाइन बुकिंग के लिए आप पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com
इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी द्वारा EMI की सुविधा दी गई है जो कि आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंको से ली जा सकती है।
इच्छुक यात्री अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, फेडरल बैंक, एचएसबीसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आरबीएल बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्डए बैंक और यस बैंक से भी ईएमआई की सुविधा का लाभ पा सकते हैं।
IRCTC कार्यालय में भरना होगा फॉर्म
यदि आप आफलाइन बुकिंग करवाना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज के लिए आपको IRCTC कार्यालय में जा कर आपको एक फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में जिस तरह से आप भुगतान करना चाहते हैं उसकी जानकारी देना है।
IRCTC ने EMI विकल्प के लिए कुछ बैंकों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है ताकि जो लोग लंबी यात्राओं की कीमतों को लेकर निराश हो जाते हैं, वे भी अपनी मनपसंद जगह पर घूमने जा सकें और आसानी से किस्तों में इसका पेमेंट कर सकें।
संपर्क विवरण
इस योजना से और अधिक जानकारी प्राप्त करने एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।
गोरखपुर-8595924320/8595924273
लखनऊ-8287930902/8287930908/
कानपुर- 8595924298/8287930930
प्रयागराज- 8287930935/8595924294
वीरांगना लक्ष्मीबाई- 8595924300