ई पड़ताल योजना 2024
उत्तर प्रदेश के किसानों को आर्थिक लाभ उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यूपी ई पड़ताल योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि होगी और सब्सिडी का भी लाभ दिया जाएगा। जिस के लिए उनकी फसल का डिजिटल फसल सर्वेक्षण किया जाएगा। यूपी ई पड़ताल योजना के तहत यदि किसी किसान को नुकसान पहुंचता है तो उसे सरकार द्वारा समय समय पर फसल नुकसान होने पर मुआवजा भी उपलब्ध करवाया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा किसानों की फसलों का डाटा एकत्रित किया जाएगा। जिसके लिए राज्य के किसानों की फसलों का सर्वेक्षण भी किया जाएगा। आपके फसल का सर्वेक्षण किए जाने के बाद यदि आपका नाम दर्ज हो जाता है तो आपको ई पड़ताल योजना के तहत सरकार द्वारा फसल के नुकसान का 80% से 90% तक मुआवजा मिलेगा।
योजना का मुख्य उद्देश्य
ई पड़ताल योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- यूपी ई पड़ताल योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसलों के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत किसानों के आय में वृद्धि, सब्सिडी जैसी अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानों के फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा। फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण खरीफ फसलों से शुरू किया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना चलने से राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
- ई पड़ताल योजना के माध्यम से सरकार को फसलों का डाटा तो रहेगा ही, साथ ही साथ किसानों के आय में वृद्धि कैसे होगी इसकी भी जानकारी उनको प्रदान की जाएगी।
- इसके लिए एनआईसी ने सभी ट्रेनर की आईडी बना दी है।
इतने जिलों में किया जाएगा सर्वेक्षण
यूपी के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा शुरू की गई ई पड़ताल योजना के तहत यूपी के सभी किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस योजना के तहत खड़ी फसलों का सर्वेक्षण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 21 जिलों का सर्वेक्षण किया जाएगा और दूसरे चरण में 54 जिले का सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश के सरकार द्वारा जिला और तहसील स्तर पर चार कमेटी बिठाई जाएगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे।
ई पड़ताल योजना हेतु योग्यताएं
उत्तर प्रदेश राज्य के जो भी इच्छुक किसान इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
- आवेदक किसान उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के तहत सिर्फ उन किसानों को शामिल किया जाएगा जिसके फसल की हानि प्राकृतिक आपदाएं से हुई होगी।
- यदि जिले में सर्वे होता है, और उस सर्वे में जिनका नाम है, केवल उन्हीं किसानों को योजना का लाभ मिलेगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- खसरा खतौनी
यूपी ई पड़ताल योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
यूपी ई पड़ताल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि पूरे उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा किसानों की फसल का सर्वेक्षण किया जाएगा। जिसके तहत राज्य के प्रत्येक जिले में मास्टर ट्रेनर्स और तहसील में तहसील मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से फसलों की फोटो, उनके स्थान और महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त किया जाएगा। इसके बाद सभी आंकड़ों के आधार पर किसानों को योजना का लाभ अनुदान एवं फसलों के नुकसान होने पर समय समय पर किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।