यूपी ट्यूबवेल कनेक्शन योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की आर्थिक सहायता करने और सिंचाई की समस्या को देखते हुए यूपी ट्यूबवेल कनेक्शन योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत सरकार द्वारा किसानों के खेतों में प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन लगाने का प्रावधान है। इससे किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी। साथ ही जिन किसानों को सिंचाई के लिए बारिश का इंतजार करना पड़ता है। अब वो भी नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि अब किसानों के खेत में ट्यूबवेल से सिंचाई हो सकेगी।
योजना का मुख्य उद्देश्य
उत्तर प्रदेश ट्यूबवेल कनेक्शन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के किसानों के सिंचाई के लिए पानी के संकट को दूर किया जा सके। इससे उनकी आर्थिक सहायता भी होगी साथ ही उनके खेती कार्य में किसी तरह की कोई बाधा भी नहीं आएगी। क्योंकि योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को इसके लिए प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे। जिससे उनके खेतो में पानी की कभी दिक्कत नहीं होगी। और समय पर सिंचाई होने पर फसल की पैदावार भी अच्छी होगी।
यूपी ट्यूबवेल कनेक्शन योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के किसानों को दिया जाएगा।
- योजना के तहत किसानों के खेतों में सरकार की ओर से प्राइवेट ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। जिससे उनके पास पानी का संकट दूर हो जाएगा।
- योजना के शुरू होने से किसानों को महंगे डीजल पंप से सिंचाई से छुटकारा मिलेगा। जिससे उनकी आर्थिक बचत होगी।।
- इस योजना के जरिए किसानों को बारिश, सूखा और जलवायु परिवर्तन की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
- इस योजना के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना पड़ेगा। जिसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
यूपी ट्यूबवेल कनेक्शन योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक को किसान होना जरूरी है।
- आवेदन कर्ता की उम्र 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक किसान के पास खेती के लिए पर्याप्त भूमि होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- भूमि संबंधी दस्तावेज
यूपी ट्यूबवेल कनेक्शन योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर योजना के तहत आवेदन का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- आवेदन फार्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरना होगा।
- इसके बाद सभी दस्तावेज अपलोड करना होगा।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके पास मेसेज आएगा। जिससे आपको ये पता चल जाएगा कि, आपका आवेदन हो चुका है।
- इस तरह योजना के तहत आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
संपर्क विवरण
योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु या कोई समस्या होने पर नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – 1800-180-5025