आरटीई यूपी एडमिशन 2024
इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से सभी निजी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए 25% सीट आरक्षित की जाती है। योजना के तहत आवेदन जमा करने के बाद छात्रों को लॉटरी प्रणाली के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है।
आरटीई यूपी एडमिशन का तीसरा चरण शुरू
उत्तर प्रदेश में आरटीई के अंतर्गत इसके तीसरे चरण में आवेदन करने की आवेदन तिथि 15 अप्रैल 2024 से 8 मई 2024 तक की निर्धारित की गई है। इसके पश्चात 9 मई 2024 से 15 मई 2024 तक जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी द्वारा आपके आवेदन पत्रों को सत्यापन करके उन्हें ब्लॉक किया जाएगा और तीसरे चरण के लिए लॉटरी निकालने की तिथि 16 मई 2024 निर्धारित की गई है। अगर आपके बच्चे का नाम लॉटरी में निकलता है तो आपके बच्चे को 23 मई 2024 तक आपके द्वारा चयन किए गए निजी विद्यालय में प्रवेश दे दिया जाएगा।
फ्री एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया
आरटीई योजना के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों का चयन ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। जिसके बाद चयनित छात्रों की पहली सूची प्रकाशित की जाएगी। प्रवेश की संभावना बढ़ाने के लिए छात्रों को इस प्रक्रिया के दौरान पांच पसंदीदा स्कूलों का चयन करने का अवसर मिलेगा।
आरटीई फ्री एडमिशन हेतु योग्यताएं
आप भी अपने बच्चों को आरटीआई के तहत एडमिशन दिलाना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
- आवेदक बच्चे को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- केवल आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
- आवेदक के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
आप भी अपने बच्चों को आरटीआई के तहत एडमिशन दिलाना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
आरटीई यूपी एडमिशन हेतु आवेदन प्रक्रिया
यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने का बाद अब आपको न्यू एप्लीकेशन एवं स्टूडेंट लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नवीन छात्र पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- नवीन छात्र पंजीकरण पर क्लिक करने पश्चात आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा।
- आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट की रिसिप्ट प्राप्त हो जाएगी।