Breaking News
Home / Welfare Schemes / For All / बिल लाओ इनाम पाओ: हर खरीददारी पर लें जीएसटी बिल, जीतें करोड़ों के इनाम, जानिए इस सरकारी योजना के बारे में-

बिल लाओ इनाम पाओ: हर खरीददारी पर लें जीएसटी बिल, जीतें करोड़ों के इनाम, जानिए इस सरकारी योजना के बारे में-

आजकल त्यौहारी सीजन चल रहा है। लोग इस सीजन में जम के खरीदारी करते हैं। ऐसे में कई बार वस्तुओं की खरीदारी करते समय लोग GST बिल नहीं लेते जिसका फायदा दुकानदार उठाते हैं। उत्तराखंड सरकार ने खरीदारी पर जीएसटी बिल लेने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य में बिल लाओ इनाम पाओ योजना की शुरुआत की थी, जिसे अब केंद्र सरकार ने भी अपनाया है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। जहां जीएसटी लागू होने के बाद इस योजना की शुरुआत की गई। उत्तराखंड सरकार द्वारा 1 सितंबर 2022 को बिल लाओ इनाम पाओ योजना शुरूआत की गई थी।

बिल लाओ इनाम पाओ योजना

उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए बिल लाओ इनाम पाओ योजना शुरू की है जिसके तहत जीतने वाले विजेता को उत्तराखंड राज्य सरकार की तरफ से 10 करोड़ की इनामी राशि और ढेरों आकर्षक इनाम प्रदान किए जाएंगे। यह योजना राजस्व कर विभाग के द्वारा संचालित की जायेगी। उत्तराखंड सरकार द्वारा लोगों को बिल लेने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बिल लाओ इनाम पाओ योजना चलाई जा रही है।

योजना के तहत वित्त मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल के द्वारा लकी ड्रॉ की घोषणा की गई अभी तक योजना के अंतर्गत 5 मासिक लकी ड्रॉ आयोजित हो चुके हैं। योजना के माध्यम से जनता में बिल लेने के प्रति जागरूकता के साथ साथ राजस्व में भी लगातार वृद्धि होगी। साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने योजना को 30 नवंबर तक बढ़ाने की जानकारी दी है। मेगा पुरस्कार 30 नवंबर 2023 के बाद घोषित किए जाने की भी जानकारी दी।

योजना के तहत मिलने वाले इनाम

बिल लाओ इनाम पाओ योजना के अंतर्गत लकी ड्रॉ में पुरस्कार विजेताओं और इनाम बाटने में पारदर्शिता रखने के लिए पूरी प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से की जाती है। संपूर्ण प्रक्रिया में कोई भी मानवीय हस्तक्षेप नहीं किया जाता है। पुरस्कार के रुप में उपभोक्ताओं को 500 मोबाइल फोन, 500 स्मार्ट वॉच और 500 ईयर फोन, वाहन, लैपटॉप, टीवी आदि कुल 1500 इनाम दिए जाते हैं।

बिल लाओ इनाम पाओ योजना के मुख्य नियम

उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के मुख्य नियम इस प्रकार हैं।
  • उत्तराखंड राज्य सरकार की यह योजना मिठाई, रेस्टोरेंट, मैकडोनाल्ड, डोमिनोज, कैफे कॉफी डे, कोस्टा कॉफी, पिज़्ज़ा हट, हल्दी राम , बर्गर किंग , डॉकिन्स, सागर रत्न आदी के बिलों पर लागू नहीं होगी।
  • ड्राई फ्रूट्स, कपड़ा, साड़ी, ब्यूटी पार्लर, गेमिंग पार्लर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि के बिलों पर GST ग्राहक बिल लाओ इनाम पाओ योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • GST ग्राहक इस बिल लाओ ईनाम पाओ योजना में भाग लेने हेतु आप न्यूनतम धनराशि 200 रूपये का बिल जमा करवा सकते हैं।
  • योजना के तहत बिल B2C के द्वारा जारी किये हुए होने चाहिए तभी वह योजना हेतु पात्र माने जाएंगे।
  • योजना हेतु विजेताओं का चयन मासिक लकी ड्रॉ एवं योजना के समाप्त होने के बाद मेगा लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा।
  • योजना के तहत ग्राहक को मिलने वाले पुरुस्कार सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही प्रदान किये जायेंगे। यदि कोई ग्राहक फर्जी बिल बनाते हुए पकड़ा जाता है और योजना का दुरूपयोग करता है, तो राज्य सरकार द्वारा ग्राहक के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
  • ग्राहक को अपलोड किये जाने बिल की एक कॉपी अपने पास रखनी अनिवार्य है।

ऐसे करें आवेदन

बिल लाओ इनाम पाओ योजना में भाग लेने के लिए पंजीकृत व्यापारियों को खरीददारी के बिल BLIPUK ऐप पर अपलोड करने पड़ते हैं। अब तक अप्रैल और मई महीने के लिए कुल 44,402 बिलों को शामिल किया गया है।योजना के तहत अभी तक 37,613 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण किया, जिनके द्वारा लगभग 1,40,646 बिल अपलोड किया गए।

बिल लाओ इनाम पाओ योजना का एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

इस इनामी योजना के तहत आपको सामान खरीद के सभी बिल उत्तराखंड राज्य सरकार के राजस्व कर विभाग के द्वारा लांच की गई App BLIP GST UK या वेबसाइट gst.uk.gov.in पर जाकर अपलोड करने होंगे। आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से Blip GST UK App डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प को ओपन करें।
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में जाकर BLIP UK टाइप करें। इसके बाद सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
  • सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करने के बाद आप App डाउनलोड के पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • डाउनलोड पेज पर पहुँचने के आपको Install का बटन दिखाई देगा। App डाउनलोड करने के लिए Install के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद BLIP UK आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगी।

संपर्क विवरण

उत्तराखंड सरकार की बिल लाओ इनाम पाओ योजना से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए उत्तराखंड राजस्व कर विभाग के निम्न हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर – 761-8111-270  और 761-8111-271 हैं।

हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर – 1800 120 122 277 है।

निष्कर्ष – उत्तराखंड बिल लाओ इनाम पाओ योजना

हमने यहाँ आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं की आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी। इस तरह आप पूरी जानकारी प्राप्त कर इस योजना के तहत आवेदन करके उसका लाभ उठा सकते हैं। अगर आपको इससे संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आप अन्य किसी योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट में दी गई अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और उस योजना से मिलने वाले लाभों को ले सकते हैं। दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। और यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites, Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।

 

इसे भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश उज्ज्वला योजना: कैसे और किसे मिलेंगे दो सिलेंडर मुफ्त, जानिए इस सरकारी योजना के बारे में

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *