उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले दीवाली के त्योहार में उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को उपहार देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी ने बीते दिनों इस योजना के तहत दो एलपीजी सिलेंडर फ्री में देने की घोषणा की है। जिसकी शुरुआत इस दीवाली से होगी। एक फ्री सिलिंडर इस दीवाली और दूसरा आगे होली पर मिलेगा। यह योजना मुख्य रूप से महिलाओं के लिए शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश उज्ज्वला योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग और गरीब परिवारों के लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत आवेदक अपनी पसंद के किसी भी वितरक के पास आवेदन जमा करके या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिक्वेस्ट डालकर आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री का लोगों को दिल्ली का तोहफा
दीवाली का त्योहार हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस त्योहार में लोग घर पर ढेर सारे पकवान भी बनते हैं। जिससे उनका गैस का खर्च बढ़ जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों को राहत देने के उद्देश्य सेे यूपी वालों को तोहफा स्वरुप उत्तर प्रदेश उज्ज्वला योजना शुरू की है। इसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा इस दीवाली पर लोगों को रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 75 लाख सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।
जाने क्या है उज्जवला योजना ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकार की तरफ से मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में इस योजना के तहत अब तक 9.6 करोड़ से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन दिये जा चुके हैं। इसी योजना के तहत योगी सरकार त्योहारी सीजन में नए ऐलान कर रही हैै।
उज्जवला योजना में आवेदन करने के लिए पहली शर्त है कि आवेदक एक महिला होनी चाहिए। महिला की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और वह BPL परिवार से होनी चाहिए। उत्तरप्रदेश ज्ज्वला योजना के तहत योगी सरकार गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन देगी। जिसके तहत राज्य के लगभग 1.75 करोड़ परिवारों को लाभ होगा। सरकार ने जो दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है, उसमें पहला दिवाली में दिया जाएगा, और दूसरा मुफ्त सिलेंडर होली पर दिया जा सकता है। इसके लिए योगी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।
उत्तरप्रदेश उज्ज्वला योजना हेतु योग्यताएं
- इस योजना के तहत बस महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
- महिलाओं को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- उनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक महिलाओं के घर में कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- आवेदन करने वाली महिलाओं का उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है
आवश्यक दस्तावेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- पहचान प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पते का प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- बैंक खाता विवरण
जाने कैसे मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
अभी सिलेंडर की खुदरा औसत कीमत 1144 है। इस योजना में केंद्र सरकार की तरफ से 230 रुपए की सब्सिडी दी जाती है इस प्रकार बैंक विनय दर में कटौती करने पर 914.50 रुपए देने पर सहमति बनी है। योजना में लाभ बैंक खाते में दिया जाएगा। जो सब्सिडी के रूप में मिलेगा। इस बार दिवाली के मौके पर इन गैस कनेक्शन धारकों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए मुफ्त सिलेंडर का पैसा भेजा दिया जाएगा। इसके लिए बजट का भी इंतजाम किया गया है। बजट में इसके लिए 3300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
शारंश – उत्तर प्रदेश उज्ज्वला योजना
इसे भी पढ़ें :- यूपी आई विंड्स योजना: किसानों को मिल सकेगी मौसम की सही जानकारी इस सरकारी योजना से, जानिए पूरी जानकारी