Breaking News
Home / Initiatives / States / East / Bihar / असाक्षर कैदियों के लिए साक्षरता कार्यक्रम : बिहार
PC:khabar.ndtv.com

असाक्षर कैदियों के लिए साक्षरता कार्यक्रम : बिहार

उद्देश्य:
  • असाक्षर बंदियों को पढने-लिखने, सीखने का अवसर देना ।
  • अच्छा जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना ।
  • समय का सदुपयोग सीखना ।
  • आगे की पढाई जारी रखने के लिए प्रेरित करना ।
  • परिवार तथा समाज के प्रति दायित्व बोध कराना ।
पात्रता:
  • 15 वर्ष या उससे ऊपर के कैदियों के लिए ।

लाभ:


  • शिक्षित बंदियों में से स्वयंसेवक (साक्षरता शिक्षक) चयनित किए जाएंगे ।
  • अन्य पढ़न-पाठन सामग्री बाजार से क्रय की जाएगी ।
  • 6 महीने के बाद कैदियों का मूल्यांकन किया जाएगा ।
 नोडल एजेंसी:
  • जन शिक्षा निदेशालय , तथा बिहार कारा प्रशासन।

अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे 

डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App:

capture

About Raushan R

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *