पीएम किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए की गई थी। इस योजना के जरिए प्रत्येक किसान को 6000 रुपए की प्रति वर्ष धनराशि भेजी जाती है। प्रत्येक किसानों को इस योजना के जरिए 2000 – 2000 रुपए की किस्तों में प्रत्येक चार महीने पर धनराशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाती है। इस योजना के जरिए करोड़ों किसानों को लाभ पहुंच रहा है। पीएम किसान योजना के 5 साल पूरे हो गए हैं। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in के मुताबिक इस योजना में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.80 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा दिया जा चुका है।
योजना का मुख्य उद्देश्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना से जुड़े देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य योजना के तहत धनराशि प्रदान करके सभी किसानों को खेती में होने वाली आर्थिक समस्या में सहायता प्रदान करके उन्हें खेती के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा। और उन्हें खेती के लिए किसी भी तरह की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा।
इन वजहों से रुक सकते हैं पैसे
कई किसान ऐसे हैं जिनका नाम बेनेफिशियरी लिस्ट में होने के बाद भी उनके खाते में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि नहीं पहुंची है। खाते में रुपए ना आने की कई वजह हो सकती हैं। आपके द्वारा भरे गए आवेदन में किसी भी तरह की छोटी सी गलती पीएम किसान योजना के किस्तों से आपको वंचित कर सकती है। अगर आपके खाते में पीएम किसान योजना की राशि नहीं आई है तो सबसे पहले अपना आवेदन स्टेटस चेक करें। वहां अपने द्वारा दी गई जानकारियां जैसे जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है, तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।
अगर इन जानकारियों में किसी भी तरह की गलती हो गई तो उसे तुरंत सही कर लें। इसके अलावा आपके बैंक अकाउंट का आधार से लिंक ना होना और ई-केवाईसी नहीं होने के चलते भी आपके खाते में पैसे नहीं पहुंचे होंगे। अगर आपने ये सभी जरूरी काम पूरे किए हैं तो आपको अपनी शिकायत दर्ज करने के बाद जल्द ही सम्मान निधि योजना के रुपए मिल सकते हैं।
बेनेफिशियरी लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त सभी लाभार्थी किसानों के खाते में भेज दी गई है। यदि आपके खाते में पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो आप बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर बेनिफिशयरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- फिर आप अपने मोबाइल में आने वाला OTP नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद गेट डेटा पर क्लिक करें।
- अब आपको स्क्रीन पर अपने अकाउंट का स्टेटस दिख जाएगा।
संपर्क विवरण
अगर आपके अकाउंट में पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं और आप शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए निम्न नंबरों और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर- 155261
टोल फ्री नंबर- 1800115526
पीएम किसान योजना का संपर्क नंबर – 011-23381092
ईमेल आईडी – [email protected]