केंद्र सरकार जनता के लिए बहुत सारी योजनाओं का संचालन करती है, जिनसे लोगों को काफी लाभ मिलता है। ऐसे ही पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च करके मोदी जी ने कई सारे लोगों की मदद की है। यदि आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, और आर्थिक रूप से परेशान हैं तो पीएम विश्वकर्मा योजना आपके काम आ सकती है। इस योजना के तहत सरकार जरूरतमंदों को 3 लाख रुपए तक लोन के रूप मेें आर्थिक मदद देती है और इस लोन के बदले आपको कोई गारंटी भी नहीं देनी होती।
पीएम विश्वकर्मा योजना
मोदी सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली लोगों को आर्थिक मदद दे कर उन्हें कारोबार के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा इस योजना में और भी कई लाभ दिए जाते हैं, जिनमें विभिन्न ट्रेड से जुड़े लोगों को उस सेक्टर में कारोबार जमाने के लिए कौशल प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है और प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड का भी प्रावधान किया गया है। योजना के तहत प्रतिदिन 500 रुपए तक का स्टाइपेंड देने का प्रावधान है। सरकार ने इस योजना में 18 व्यवसायों को शामिल किया है।
ऐसे मिलती है रकम
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ लेकर कोई भी व्यक्ति अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकता है। इस योजना में मोदी सरकार ने 3 लाख रुपए तक के लोन का प्रावधान किया है, जो कि दो चरणों में जारी किया जाता है। पीएम विश्वकर्मा योजना में पहले चरण में व्यवसाय शुरू करने के लिए 1 लाख रुपए का लोन दिया जाता है, फिर व्यवसाय शुरू होने के बाद उसके विस्तार के लिए दूसरे चरण में लाभार्थी को 2 लाख रुपए का लोन दिया जाता है। इस तरह कुल 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। इसके लिए आवेदक को कोई भी गारंटी नहीं देनी होती है, इसके अलावा 5% की ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाएगा।
इन लोगों को मिलता है लोन
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत जिन 18 व्यवसाय के लोगों को लाभ दिया जाता है उनमें बढ़ई, नाव बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, राज मिस्त्री, मछली का जाल बनाने वाले, टूल किट निर्माता, पत्थर तोड़ने वाले, मोची, टोकरी, चटाई, और झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता, नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी शामिल हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना हेतु योग्यताएं
देश के जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता योजना के तहत चुने गए 18 व्यवसाय में से ही होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
देश के जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
पीएम विश्वकर्मा योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
देश के जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो वे निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in
पर जाएं। - वेबसाईट के होमपेज पर पीएम विश्वकर्मा योजना के अप्लाई आनलाइन ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरना होगा।
- भरे गए फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अब सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह योजना में आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल में SMS द्वारा भेजा जाएगा।