Breaking News
Home / Govt. Initative / सरकारी योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार फ्री देगी 150 किलो चावल

सरकारी योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार फ्री देगी 150 किलो चावल

छत्तीसगढ़ सहित देश के कई अन्य प्रदेशों में इस साल सूखा का प्रभाव पड़ने की वजह से धान की फसल में काफी गिरावट आई है। इसलिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने किसानों की मदद के उद्देश्य से 150 किलो चावल फ्री में देने का फैसला लिया है। इस साल मानसून अच्छा न होने की वजह से फसलों को बहुत नुक्सान हुआ है। इसलिए धान की पैदावार में भी बहुत कमी आई है। बहुत सी जगहों पर तो लगभग पूरी की पूरी फसल ही नष्ट हो गई है। यही हाल छत्तीसगढ़ प्रदेश का भी था इसलिए इन खराब हालातों को देख कर छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की मदद करने के लिए यह नेक कदम उठाया है। भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को 150 किलो चावल फ्री में देने की योजना बनाई है।

राशन कार्ड धारकों को मिलेगा 150 किलो फ्री चावल योजना का लाभ:

“किसान तक “ वेवसाईट के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार केवल उनको 150 किलो चावल फ्री देगी जो राशन कार्ड धारक हैं। भूपेश बघेल की सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश में राशन कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को 135 से 150 किलो तक चावल फ्री मिलेगा। पहले राशन कार्ड में 35 किलो चावल ही फ्री मिलता था। सरकार की योजना केवल राशन कार्ड और गरीबी रेखा से नीचे वाले कार्ड धारकों के लिए है और केवल छत्तीसगढ़ के निवासी ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

धान की पैदावार में आई कमी:

कृषि मंत्रालय ने जो आंकड़े पेश किए हैं उनके अनुसार इस वर्ष 15 जुलाई तक धान की पैदावार में 17.4% गिरावट आई थी। साथ ही उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में धान की पैदावार में पिछले साल की अपेक्षा इस साल 31% तक कमी आई है।

इस साल सूखे से बहुत प्रभावित हुए उत्तर भारत के प्रदेश:

छत्तीसगढ़ के अलावा और भी बहुत से प्रदेशों में फसलों को इस साल बहुत नुक्सान हुआ है। उत्तर प्रदेश के 62 से ज्यादा ज़िलों में सूखा पड़ा है। साथ ही बिहार और झारखंड में भी भंयकर सूखा पड़ा। इसलिए वहां की सरकारों ने किसानों को धान की जगह और दूसरी फसलों को उगाने का आदेश भी जारी किया था और उनकी आर्थिक रूप से मदद करने के लिए 3500 सौ रुपए भी वितरित किए गए।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *