रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी (रेस्को) एक ऐसी योजना लेकर आई है। जिसके तहत आपके घर की छत पर कंपनी सोलर पैनल फ्री में इंस्टॉल करेगी। यह आपके आने वाले हर महीने के बिजली के बिल को काफी कम कर देगा। आप अपनी जरूरत के मुताबिक इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करने वाला सोलर पैनल लगवा सकते हैं। हालांकि सोलर पैनल इंस्टॉल कराने में काफ़ी इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है जो कि हर किसी के लिए महंगा पड़ता है। अगर आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं लेकिन आपके पास उतना बजट नहीं है तो रेस्को मॉडल ने इस समस्या का भी समाधान कर दिया है। दरअसल, यह कंपनी एक ऐसा मॉडल लेकर आई है, जो आपके घर पर फ्री में सोलर पैनल लगवाएगी।
फ्री सोलर पैनल योजना
इस योजना के तहत रेस्को मॉडल निम्न प्रकार से काम करता है।
- कंपनी रेस्को आपकी छत पर सोलर पैनल्स इंस्टॉल करेगी और उनकी मैनेजमेंट भी करेगी।
- छत पर इंस्टॉल किए गए सोलर पैनल्स से उत्पन्न होने वाली बिजली आपकी आवश्यकताओं के अनुसार आपको प्रदान की जाएगी।
- रेस्को मॉडल से आपको पैैसे खर्च करने की चिंता नहीं होती, क्योंकि कंपनी खर्च का सारा बोझ उठाती है।
- सोलर ऊर्जा का उपयोग करके आप पर्यावरण के प्रति अपना योगदान दे सकते हैं, क्योंकि यह कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है।
सोलर पैनल लगाने का खर्च देगी कंपनी
रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी (रेस्को) उपभोक्ताओं को रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज के जरिए बिजली उपलब्ध कराती है। यह कंपनी फ्री सोलर पैनल योजना के तहत एक ऐसा मॉडल लेकर आई है, जिसमें आपकी छत पर कंपनी सोलर पैनल्स फ्री में इंस्टॉल करेगी। साथ ही उसका मेंटेनेंस और मैनेजमेंट भी कंपनी ही करेगी। इसके जरिए उत्पन्न होने वाली बिजली आपकी जरूरत के मुताबिक आपको और बाकी बची बिजली ग्रिड को सप्लाई की जाएगी। रेस्को मॉडल सोलर में आपको कुछ भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसका पूरा खर्च कंपनी उठाती है। हालांकि आप जो बिजली इस्तेमाल करते हैं उसके लिए भुगतान करना होगा।
फ्री सोलर पैनल के लाभ
अगर आप रेस्को मॉडल के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करवाते हैं तो पूरे प्रोजेक्ट को मैनेज और ऑपरेट करने की पूरी जिम्मेदारी रेस्को की ही रहती है। जिससे आपकी आर्थिक बचत होती है। साथ ही इस प्रोजेक्ट से उत्पन्न होने वाली अतिरिक्त एनर्जी को रेस्को बेच सकती है, जिससे एनर्जी का नुकसान होने से बच जाता हैै। यह आपके हर महीने के बिजली केे बिल को कम करने में मदद कर सकता हैै।आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर करीब 25 साल तक बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते है। सोलर पैनल लगवाने के बाद आप बहुत ही कम खर्च पर 24 घंटे बिजली की सुविधा का आनंद ले सकेंगे।
पर्यावरण को भी होगा लाभ
कार्बन उत्सर्जन को कम से कम करने के लिए दुनिया भर में सोलर एनर्जी को लेकर कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। सोलर एनर्जी वायु प्रदूषण को कम करने में काफी मददगार है क्योंकि यह फॉसिल फ्यूल्स की तरह कार्बन नहीं छोड़ता है। आजकल खेतों में सिंचाई के लिए भी सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है।