Breaking News
Home / Industry / Agriculture / किसान क्रेडिट कार्ड: 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं किसान, बहुत कम ब्याज दर पर-

किसान क्रेडिट कार्ड: 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं किसान, बहुत कम ब्याज दर पर-

किसानों को कृषि कार्य के लिए अक्सर पैसों की आवश्यकता पड़ती रहती है। लेकिन अब उनको कृषि कार्य में होने वाले खर्च के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना चल रही है। यह देश की सबसे कम ब्याज वाली लोन स्कीम है।
केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यतया किसानों के लिए ही बनायी गयी है। जिसके तहत बहुत कम ब्याज दर पर आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता है। किसानों को मात्र 4% ब्याज दर पर 3 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

जानिए क्या है किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड भारत सरकार द्वारा छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई एक योजना है । किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है । अगर किसान समय पर भुगतान कर देते हैं तो ब्याज में कुछ प्रतिशत तक छूट भी दी जाती है ।

किसानों को कृषि करने के लिए साल भर तक बहुत से ख़र्चे करने पड़ते हैं जिसके लिए कृषि ऋण दिया जाता है। यह सरकार द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व अन्य सरकारी बैंकों की सहायता से किसानों को उपलब्ध करवाया जाता है एवं कृषि ऋण 5 वर्ष तक के लिए किसानों को दिया जाता है। किसान इस ऋण का उपयोग  फसल की बुबाई, खाद, बीज एवं फसल बीमा के लिए करते हैं।

योजना का मुख्य उद्देश्य

भारत में किसानों की आर्थिक स्थिति आज भी सही नहीं है। इसीलिए उन्हें हमेशा खेती से सम्बन्धित जरूरतें और पारिवारिक जिम्मेदारियों के लिए हमेशा  पैसों की जरुरत पड़ती रहती है।

किसानों की उनकी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई जिसकी कागजी प्रक्रिया बेहद आसान है और किसानों को ऋण लेने में दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ता। साथ में ब्याज दरें भी बहुत कम होती हैं।

ब्याज दरें

4% ब्याज दर का लाभ लेने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है।
  • अगर आपका ऋण 3 लाख तक का है तो आपको 9% की ब्याज दर देय होगी जिस पर 2% केंद्र की ओर से सब्सिडी मिलती है।
  • अगर किसान ने लिया हुआ ऋण एक वर्ष के अंदर ब्याज सहित जमा कर दिया तो उसको 3% अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
  • इस प्रकार यह सबसे सस्ता ऋण बन जाता है और इसकी ब्याज दर केवल 4% ही रह जाती है।

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ 

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को मिलने वाले लाभ इस प्रकार हैं।
  • इस किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए किसानों को आसानी से और कम ब्याज पर कर्ज उपलब्ध कराया जाता है।इस स्कीम के तहत किसानों को 4% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।
  • किसानों की मृत्यु या स्थायी विकलांगता की स्थिति में 50,000 रुपये तक का बीमा कवरेज मिलता है, और दूसरी आपदाएं आने पर  25,000 रुपये तक का बीमा कवरेज दिया जाता है।
  • पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के साथ एक सेविंग्स अकाउंट दिया जाता है, जिन पर उनको बढ़िया दरों पर ब्याज मिलता रहता है, साथ ही इस पर उन्हें स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड भी मिलता है।
  • कर्ज चुकाने के लिए भी काफी सुविधाएं मिली हुई है। यह क्रेडिट कार्ड उनके पास 5 सालों तक रहता है, फसल की कटाई के बाद किसान अपना लोन चुका सकते हैं।

योजना के तहत आने वाले बैंक

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को देश के सार्वजनिक और प्राइवेट बैंकों से ऋण का लाभ प्राप्त हो जाएगा, इसके लिए योजना के अंतर्गत आने वाले बैंकों की सूची इस प्रकार है।

  • बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • HDFC बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ोदा
  • आईसीआईसीआई बैंक

योजना का लाभ लेने हेतु योग्यताएं

जो भी इच्छुक किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष होना चाहिए।
  • आवेदक के पास स्वयं की भूमि होना आवश्यक है। जो किराये पर खेत लेकर खेती करते है उनको भी इस योजना का लाभ दिया जाता है।
  • पशुपालन में शामिल लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते है। मछली पालन करने वाले किसान भी इसका लाभ ले सकते हैं।
  • छोटे और सीमांत किसान भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते है।
  • अगर किसान समय पर राशि जमा करा देता है तो वह पुनः ऋण लेने का पात्र माना जाता है।

आवश्यक दस्तावेज

जो भी इच्छुक किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनके पास निम्न आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • भूमि के सभी स्वप्रमाणित दस्तावेज
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

किसान क्रेडिट कार्ड योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक किसान नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको एग्रीकल्चर व रूरल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे, यहाँ आपको किसान क्रेडिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर योजना के आवेदन फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़कर अप्लाई के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होंगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा।
  • इस तरह आपकी किसान क्रेडिट कार्ड योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

 योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए देश के जो भी इच्छुक किसान आफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए अपने सभी दस्तावेज़ों को लेकर उन्हें अपने नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा । बैंक में जाकर आपको वहाँ के बैंक अधिकारी से योजना  का आवेदन फॉर्म लेना होगा ।

आवेदन फॉर्म को लेने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होंगी । सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा। आपके आवेदन को सत्यापित करने के बाद आप कुछ दिनों के अंदर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले कर्ज 

इस योजना के तहत किसान कई तरह के कर्ज ले सकते हैं। इससे वे खेती-किसानी में आने वाली लागत को कम कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में बेहतर कर सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए से किसानों को इन तरीके के कर्ज मिलते हैं।

1. फसल के लिए कर्ज

2. फार्म ऑपरेटिंग लोन

3. फार्म ओनरशिप लोन

4. एग्री बिजनेस

5. हॉर्टिकल्चर लोन

6. फार्म स्टोरेज फेसिलिटीस और वेयरहाउसिंग लोन

7. माइनर इरिगेशन स्कीम

8. लैंड पर्चेज स्कीम आदि

संपर्क विवरण

भारत सरकार द्वारा संचालित किसान क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए या कोई समस्या होने पर आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं ।

ये भी पढ़ें :- आधार कार्ड अपडेट: 14 जून तक मुफ्त में ऐसे करें अपना आधार कार्ड अपडेट

 

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *