सरकार कन्याओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देती है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा महर्षि बाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना प्रदेश की कन्याओं के लिए आरंभ की गई है। यह योजना लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सरकार वाल्मीकि परिवार की कन्याएं जो खुद या फिर उनके परिवार के सदस्य निचले स्तर के काम करती हैं उन्हें उनकी शिक्षा के लिए 9000 रुपए की सालाना छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
यह छात्रवृत्ति कन्या के मैट्रिक पास करने के बाद कॉलेज में प्रवेश लेने पर प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज दोनों में पढ़ने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
योजना का मुख्य उद्देश्य
महर्षि बाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश की वाल्मीकि परिवार की छात्राओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे कि उनकी पढ़ाई में कोई भी बाधा ना पड़े। यह आर्थिक मदद बालिकाओं को आगे की शिक्षा में आने वाली परेशानियों को रोकने में आर्थिक सहायक होगी।
इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण भी होगा। योजना के माध्यम से अब आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से कोई भी हिमाचल प्रदेश की छात्रा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगी।
योजना के मुख्य लाभ तथा विशेषताएं
महर्षि बाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना के मुख्य लाभ एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं।
- इस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार वाल्मीकि परिवार की कन्याओं को शिक्षा के लिए 9000 रुपए सालाना छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।
- इस योजना के अंतर्गत सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज दोनों में पढ़ने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2020 है।
- इस योजना की वजह से राज्य की तरक्की भी होगी और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
महर्षि बाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना हेतु योग्यताएं
राज्य की जो भी इच्छुक छात्राएं इस योजना के तहत आवेदन करना चाहती हैं उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
- आवेदक छात्रा को हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना के अंतर्गत केवल छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं।
- छात्राएं वाल्मीकि परिवार से संबंधित होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक छात्रा को पोस्ट मैट्रिक कोर्स में प्रवेश लेना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन के समय आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड
- पिछले वर्ष की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- छात्रा के बैंक का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- आवेदक के माता पिता का पेशे का प्रमाण पत्र
महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
राज्य की जो भी इच्छुक छात्राएं इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहती हैं वो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकती हैं।
- सर्वप्रथम आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको सभी दिशा निर्देशों को पढ़कर अंडरटेकिंग पर टिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा।
- आपको इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, बैंक विवरण आदि दर्ज करना होगा।
- अब आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा जिस को आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
- अब आपको एक एप्लीकेशन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त होगा।
- आप इस एप्लीकेशन आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
- अब आपके सामने लॉगइनफॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको एप्लीकेशन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना को सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- उसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
संपर्क विवरण
यदि आप महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी पर संपर्क करके पूूछ सकते हैं।
- हेल्पलाइन नंबर – 0120-6619540
- ई मेल आईडी- [email protected]