Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / प्रधानमंत्री समर्थ योजना: 10 लाख युवाओं को इस योजना से मिल रहा रोजगार-

प्रधानमंत्री समर्थ योजना: 10 लाख युवाओं को इस योजना से मिल रहा रोजगार-

देश भर में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा बहुत सारे प्रयास किये जाते हैं। इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा देश के युवाओं के लिए प्रधानमंत्री  समर्थ योजना की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा इस रोजगार योजना की शुरुआत 2017 में की गई थी, जिसके माध्यम से लगभग तीन सालो में दस लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रधानमंत्री समर्थ योजना

केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस महत्‍वाकांक्षी प्रधानमंत्री समर्थ योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत देश में वस्‍त्र क्षेत्र को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी, और देश के वस्‍त्र उद्योग में युवाओं को कौशल प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत कपड़ा क्षेत्र से जुड़े विभिन्‍न कार्यो में युवाओं को प्रशिक्षित करके, रोजगार  दिया जाएगा। इस योजना के शुरू होने से अब तक लगभग दस लाख लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। इस योजना के माध्यम से युवाओ में कौशल विकास हो जाने से उनको रोजगार के अवसर आसानी से उपलब्‍ध होगेें, साथ ही बेरोजगारी भी कम होगी।

 योजना का मुख्य उद्देश्य

प्रधानमंत्री समर्थ योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को वस्त्र उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। इसी लक्ष्य के साथ ही मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।

केंद्र सरकार ने इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए, देश के अठारह राज्यों से एमओयू पर साइन लिया है, ताकि इस योजना के अंतर्गत इन राज्यों के  लाखों लोगों को वस्त्र उद्योग से जुड़े हुनर सिखाए जाए एवं उन्हें रोजगार भी प्रदान किया जाए।

महिलाओं पर खास ध्यान

केंद्र सरकार इस योजना के माध्यम से महिलाओं पर ज्यादा ध्यान दे रही है, क्योंकि वस्त्र क्षेत्र में काम करने वालो में से अधिकतम महिलाएं ही हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना को लेकर घोषणा की है, कि महिलाओं के लिए यह एक योग्य अवसर है।

इस योजना के सफलतापूर्वक संचालन से वैश्विक बाजार में वस्त्र क्षेत्र की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी होगी। इसी लिए आने वाले समय में वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में 10 लाख से अधिक कारीगरों की आवश्यकता होगी।

योजना के अंतर्गत शामिल राज्य

केंद्र सरकार  द्वारा प्रधानमंत्री समर्थ योजना की शुरुआत की गई है, इसके सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए भारत के 18 राज्यों के साथ एमओयू साइन किया गया है। उन राज्यों  के नाम इस प्रकार है।

  • अरुणाचल प्रदेश
  • जम्मू कश्मीर
  • केरला
  • मिजोरम
  • तमिल नाडू
  • तेलांगना
  • उत्तर प्रदेश
  • आंध्र प्रदेश
  • आसाम
  • मध्य प्रदेश
  • त्रिपुरा
  • कर्नाटक
  • ओड़िशा
  • मणिपुर
  • हरियाणा
  • मेघालय
  • झारखंड
  • उत्तराखंड

योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिए जाने वाले कार्य

इस योजना के अंतर्गत वस्त्र उद्योग से संबंधित सिखाए जाने वाले कार्य इस प्रकार हैं।

  • तैयार परिधान
  • भुने हुए कपड़े
  • धातु हस्तकला
  • हथकरघा
  • कालीन आदि

प्रधानमंत्री समर्थ योजना की प्रमुख विशेषताएं एवं लाभ 

इस योजना के माध्यम से सभी नागरिकों को मिलने वाले लाभ एवं इसकी विशेषताएं इस प्रकार है।

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में युवाओं को वस्‍त्र उद्योग में कौशल प्रशिक्षण देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।
  • इस योजना के तहत जरूरतमंद व्‍यक्तियों को विभिन्‍न प्रकार के वस्‍त्रों के उत्‍पादन से जुड़े हुनर सिखाए जाएगें।
  • युवाओं को कपड़ा क्षेत्र से जुड़े कार्यों में कौशल प्रदान करके, उन्हें रोजगार की और प्रेरित करना ही इस योजना का एक मात्र उद्देश्य है।
  • कौशल प्रशिक्षण प्राप्‍त करके युवा अपना रोजगार भी कर सकेंगे, जिससे देश में बेरोजगारी की दर में कमी आएगी।
  • प्रधानमंत्री समर्थ योजना के तहत तीन साल की अवधि में 10 लाख लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्‍य रखा गया है।
  • भारत के 18 राज्यों में इस योजना के तहत सफलतापूर्वक कार्य चल रहा है और योजना के माध्यम से महिलाओं पर भी फोकस रखा गया है।
  • आज के समय में वस्‍त्र उद्योग में लगभग 75 प्रतिशत महिलाएं कार्यरत है, और ऐसे में योजना के तहत महिला कौशल पर भी विशेष ध्‍यान दिया जाएगा।

 योजना हेतु पात्रता 

इस रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए युवाओं को नीचे दी गई पात्रता मापदंडो का ध्यान रखना होगा।

  • भारत के स्थाई निवासी ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज  

इस रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए युवाओं के पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

प्रधानमंत्री समर्थ योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

जो भी इच्छुक व्यक्ति इस योजना के तहत अपना आवेदन करना चाहते है, वो नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री समर्थ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई, सारी जानकारी दर्ज करनी है, जैसे अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एड्रेस, आदि।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, और इस प्रकार आपका  योजना के अंतर्गत आवेदन पूरा हो जाएगा।

संपर्क विवरण 

प्रधानमंत्री समर्थ योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अथवा ईमेल करके प्राप्त कर सकते हैं:-

इसे भी जाने :- एलआईसी सरल पेंशन योजना: एक बार जमा करें प्रीमियम,पाएं जिंदगी भर पेंशन

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *