Breaking News
Home / Ministries / Department of School Education / यूपी अटल आवासीय विद्यालय: इन विद्यालयों में आप के बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, जानिए कैसे होगा दाखिला-

यूपी अटल आवासीय विद्यालय: इन विद्यालयों में आप के बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, जानिए कैसे होगा दाखिला-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के माध्यम से राज्य में नए सरकारी विद्यालयों का संचालन किया जायेगा। यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत अनाथ, आर्थिक रूप से कमजोर और श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जायेगी। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी बच्चों को इस योजना में अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक है। यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना की घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने 2019 में की थी। इस योजना के द्वारा प्रदेश के गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इस साल जुलाई 2023 से इन विद्यालयों को शुरू कर दिया गया है। इन विद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन की शुरुआत भी हो गई है।

यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना 

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालय खोले जायेंगे। जहां प्रदेश के गरीब श्रमिकों के बच्चों और निराश्रित बच्चों को कक्षा 6 से लेकर 14 तक की शिक्षा पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इन विद्यालयों में सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान की जाएगी। इन स्कूलों का संचालन अटल आवासीय विद्यालय समिति के माध्यम से किया जायेगा। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इन विद्यालयों में खेल-कूद और मनोरंजन की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इन विद्यालयों में बालक और बालिकाओं के अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था की गई है।

यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना के माध्यम से श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा से संबंधी वह सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाएगी जो नवोदय विद्यालयों में छात्रों को प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत लाभार्थी बच्चों को गुणवक्ता परक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिक, जूनियर, हाई स्कूल एवं माध्यमिक  तक की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। सरकार श्रमिक श्रेणी के लोगों को योजना के तहत एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही जिससे वह स्थायी रूप से एक जगह से शिक्षा को प्राप्त करके अपने भविष्य की राह को आसान बना सकते है।

योजना के तहत अटल आवासीय विद्यालयों में सुविधाएँ

महिला समाख्या, गैर सरकारी, स्वैछिक संस्थाओं के द्वारा यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना का संचालन किया जायेगा। योजना के माध्यम से 2 वर्ष की ब्रिज कोर्स के तहत कक्षा 5 तक की शिक्षा छात्रों को प्रदान की जाएगी। 3 वर्ष के लिए 6 से 8 तक की शिक्षा एवं 9 से 12 तक की शिक्षा के लिए श्रम विभाग के द्वारा अनुभव के आधार पर योजना तैयार की जाएगी। सीबीएसई और ICSE पैटर्न के आधार पर छात्रों को योजना के अंतर्गत शिक्षा प्रदान की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना में छात्रों को निम्न सुविधाएं प्रदान करने का प्रावधान है।
  • निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • रहने एवं खाने की व्यवस्था।
  • स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था।
  • खेलकूद एवं मनोरंजन से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएँ।
  • स्कूल ड्रेस एवं बच्चों की पढाई से संबंधी सभी प्रकार की सामग्री की सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।

योजना का मुख्य उद्देश्य

यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब और असहाय बच्चों को उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। किसी भी मजदूर और निराश्रित के लिए अपने बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाना एक सपना होता है जिसे वह अपने आय से कभी पूरा नहीं कर सकता है। ऐसे गरीब लोगों का सपना इस योजना के माध्यम से साकार हो सकेगा। क्योकि इन स्कूलों में हॉस्टल में रहना, पढाई, खाना, ड्रेस, कापी-किताबें सब कुछ सरकार द्वारा मुफ्त दिया जाता है। राज्य सरकार की मंशा है कि धन की वजह से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से राज्य का कोई भी विद्यार्थी वंचित न रहे। यह विद्यालय श्रमिकों के बच्चों के साथ-साथ बेसहारा बच्चों के सपनों को नई उड़ान देगा और उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाएगा, जिससे कि ये लोग देश के लिए जागरूक और सशक्त नागरिक बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।

यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना के लाभ और विशेषताएं

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस योजना के मुख्य लाभ एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  • राज्य के सभी अनाथ बच्चे व श्रमिकों के बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • सरकार द्वारा इस योजना के लिए लगभग 58 करोड़ रूपए का खर्च किया जायेगा।
  • इस योजना के माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई निशुल्क करवाई जायेगी।
  • अटल आवासीय विद्यालय योजना के माध्यम से राज्यों में 18 आवासीय विद्यालयों को खोलने की घोषणा की गयी है।
  • इन विद्यालयों का निर्माण राज्य में 12 से 15 एकड़ तक की जमीन में किया जायेगा, जिसमें बच्चों के रहने के लिए हॉस्टल, खेलने के लिए मैदान आदि की सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।
  • शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को खेलकूद की प्रतियोगिताओं में भी सम्मिलित किया जायेगा।
  • 18 हजार से भी अधिक श्रमिक परिवार के बच्चों को योजना से लाभान्वित किया जायेगा।

योजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत अलीगढ़, आगरा, कानपुर, बरेली, प्रयागराज, सोनभद्र, गोरखपुर, ललितपुर, बांदा, लखनऊ, बस्ती, आजमगढ़, अयोध्या, गोंडा, बुलंदशहर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और वाराणसी आदि क्षेत्र शामिल हैं। इन सभी जगहों में अटल आवासीय विद्यालय खोले गए हैं।

योजना हेतु योग्यताएं

जो भी इच्छुक नागरिक अपने बच्चों को इस योजना के तहत लाभ दिलाना चाहते हैं तो उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक छात्र के माता पिता उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होना चाहिए।
  • श्रमिकों के आवेदक बच्चों की आयु 6 वर्ष से 14 के बीच की होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ राज्य के उन्ही श्रमिकों के बच्चों को प्रदान की जाएगी जो श्रम विभाग में पंजीकृत है।
  • राज्य के सभी अनाथ व श्रमिक परिवार के बच्चे योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • योजना का लाभ केवल पंजीकृत बच्चों को दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों को भी मिलेगा योजना का लाभ।

आवश्यक दस्तावेज

जो भी इच्छुक नागरिक अपने बच्चों को इस योजना के तहत लाभ दिलाना चाहते हैं तो उनके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • बच्चे व उसके माता-पिता का आधार कार्ड
  • माता पिता का न्यूनतम 3 वर्ष पहले पंजीकृत श्रमिक कार्ड
  • बच्चे के 3 पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक बच्चे का कक्षा 5 पास करने का अंकपत्र
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • यदि आरक्षित श्रेणी से आते हैं तो जाति प्रमाण पत्र
  • अगर आवेदक दिव्यांग हो तो दिव्यांगता प्रमाण पत्र

अटल आवासीय विद्यालयों में एडमिशन प्राप्त करने की प्रक्रिया

यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत प्रदेश के 18 मंडलों में स्थित प्रत्येक विद्यालय में कक्षा-6 की कुल 80 सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसमें 40 सीट लड़कियों और 40 सीट लड़कों के लिए आरक्षित हैं। प्रवेश हेतु केवल ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है। अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन का फॉर्म आपके जिले के निम्नलिखित कार्यालयों पर निःशुल्क उपलब्ध है। जहां आप अपना भरा हुआ आवेदन जमा भी कर सकते हैं। अटल आवासीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

  • श्रम विभाग कार्यालय
  • समस्त खंड विकास अधिकारी कार्यालय
  • समस्त खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय
  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय
  • मण्डलायुक्त कार्यालय

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 18 मंडलों में एक एक अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जाएगी। शैक्षिक सत्र 2023-24 में इस विद्यालय में प्रथम बार प्रवेश दिया जा रहा है। प्रत्येक अटल आवासीय स्कूल में 1000 सीटें होंगी। जिसमे 500 सीटें लड़कियों के लिए और 500 सीटें लड़कों के लिए निर्धारित की गई हैं। पहले सत्र में केवल कक्षा 6 में प्रवेश दिया जा रहा है। जिसमें कुल 80 सीटों पर प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।

यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

फिलहाल प्रवेश हेतु ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की गई है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवारों को अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत बनवाये गए स्कूल में जाकर आवेदन करना होगा।
  • कार्यालय से आपको योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारियों को भरें और जरुरी दस्तावेज संलग्न करें।
  • इस फॉर्म को सम्बन्धित अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • आपके आवेदन पत्र की जाँच होने के बाद इसे स्वीकारा जायेगा जिसके बाद ही आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

संपर्क विवरण

यदि आप उत्तर प्रदेश की यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना के बारे में अन्य और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या किसी समस्या के समाधान हेतु शिकायत करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर : 1800 – 180 – 5412

निष्कर्ष – यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना

हमने यहाँ आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी दी है। उम्मीद करते है की आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी। इस तरह आप पूरी जानकारी प्राप्त कर इस योजना के तहत आवेदन करके उसका लाभ उठा सकते हैं।अगर आपको इससे संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आप अन्य किसी योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट में दिए गए अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और उस योजना से मिलने वाले लाभों को ले सकते हैं।

दोस्तों कैसी लगी आपको योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। और यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites, Facebook, Instagram, twitter पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।

 

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *