अगर आप प्लॉट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। यमुना अथॉरिटी ने 7 कैटिगरी में 1184 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी है। इसमें 120 वर्गमीटर से लेकर 2000 वर्गमीटर तक के प्लॉट हैं। 919 भूखंड जनरल कैटिगरी के लिए है। बाकी किसानों व अन्य कैटिगरी के लिए रिजर्व हैं। अथॉरिटी ने अपने सेक्टर-16, 17, 20, में इन आवासीय भूखंडों की स्कीम लॉन्च की है। आने वाले समय में ये काफी महंगे हो सकते हैं।
यीडा प्लॉट स्कीम 2023
योजना का मुख्य उद्देश्य
यीडा प्लाट स्कीम शुरू करने का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक विकास क्षेत्र का नियोजित तरीके से विकास करना और निवेश और क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ाना है। यीडा का कार्य एक्सप्रेसवे के निर्माण और क्षेत्र के विकास के लिए प्लॉट्स का अधिग्रहण ,विभिन्न परियोजना को चलाना और औद्योगिक विकास क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान को तैयार करना है।
कीमत
किसानों के लिए रिजर्व हैं प्लाट
यहां यीडा प्लाट स्कीम 2023 के तहत 500 मीटर के 24 प्लॉट हैं। इनमें से 4 प्लॉट किसान और एक प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व है। वहीं एक हजार वर्गमीटर के जो 13 प्लॉट हैं, उनमें से 2 प्लॉट किसान और एक प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व है। वहीं 200 वर्ग मीटर के 466 प्लॉट में से 82 प्लॉट किसान और 23 प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व हैं। इसके अलावा 300 वर्ग मीटर के 208 प्लॉट हैं। इनमें से 36 प्लॉट किसान और 10 प्लॉट इंडस्ट्री के लिए रिजर्व हैं। ऐसे ही कुल 1184 प्लॉट में से 206 प्लॉट किसान और 59 प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। एससी-एसटी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में छूट दी गई है।
यीडा योजना के तहत वितरण प्रक्रिया
- इस योजना में रेजिडेंशियल प्लाट के अलॉटमेंट के लिए चयन प्रक्रिया पंजीकरण और मेनुअल या computerized लकी ड्रा पर आधारित होगी।
- इस स्कीम के तहत एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करने से पहले आवेदक को प्लाट के कुल अमाउंट का 10% जमा करना होगा।
- हर पात्र व्यक्ति के लिए यह लकी ड्रॉ अलग से आयोजित किया जाएगा।
- इस स्कीम के तहत पहले लकी ड्रा में आवेदकों का नाम निर्धारित किया जाता है जिसके बाद दूसरे ड्रा में फ्लैट नंबर का अलॉट किया जाता है।
- ऐसे सभी व्यक्ति को जो यमुना यीडा योजना में असफल हुए हों उनकी रजिस्ट्रेशन फीस को वापिस कर दिया जाता है।
यीडा प्लॉट स्कीम 2023 हेतु योग्यताएं
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास पहले से यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा आवंटित कोई प्लाट या फ्लैट नहीं होना चाहिए।
- एक बार में एक आवेदक द्वारा केवल एक ही प्लॉट हेतु आवेदन किया जा सकता है।
आवश्यक दस्तावेज
जो भी इच्छुक व्यक्ति इस योजना के तहत प्लाट खरीदने हेतु आवेदन करना चाहते हैं उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पंजीकरण प्रमाण पत्र
- पार्टनरशिप फर्म के लिए -पार्टनरशिप डीड,
- कंपनी के लिए -एसोसिएशन का ज्ञापन और लेख,
- कंपनी रजिस्ट्रार द्वारा जारी निगमन प्रमाणपत्र ,
- कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी Incorporation Certificate
यीडा प्लॉट स्कीम 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट niveshmitra.up.nic.in
पर जाना होगा। - आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘entrepreneur registration’ के सेक्शन में साइन अप के लिए, “यहां पंजीकरण करें” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर “entrepreneur registration ” का एक पेज खुल जाएगा।
- इस नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी को भरना है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको वैरीफिकेशन कोड को बॉक्स में भरना है।
- अब register के बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप रजिस्टर पर क्लिक कर देंगे आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।
- पंजीकरण पूरा होने के बाद अब लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद आपको डेशबोर्ड से इस योजना का चयन करना है और आवेदन फॉर्म को भरना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को सही भरें। और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
संपर्क विवरण
- व्हाट्सअप नंबर – 8700296403
- मेल आईडी-customercareyeida@gmail.
com
- कस्टमर केयर फ़ोन नंबर – 0120-2395192 | 0120-2395197
शारंश – यीडा प्लाट स्कीम 2023