Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / यीडा प्लाट स्कीम 2023: यीडा प्लाट स्कीम क्या है? जानिए कीमत एवं योजना से जुड़ी खास बातें-

यीडा प्लाट स्कीम 2023: यीडा प्लाट स्कीम क्या है? जानिए कीमत एवं योजना से जुड़ी खास बातें-

अगर आप प्लॉट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। यमुना अथॉरिटी ने 7 कैटिगरी में 1184 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी है। इसमें 120 वर्गमीटर से लेकर 2000 वर्गमीटर तक के प्लॉट हैं। 919 भूखंड जनरल कैटिगरी के लिए है। बाकी किसानों व अन्य कैटिगरी के लिए रिजर्व हैं। अथॉरिटी ने अपने सेक्टर-16, 17, 20, में इन आवासीय भूखंडों की स्कीम लॉन्च की है। आने वाले समय में ये काफी महंगे हो सकते हैं।

इसके आवेदन के लिए वेबसाइट खुल गई है। इस यीडा प्लाट स्कीम 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 सितंबर 2023 है। इसके बाद ड्रॉ के जरिए 18 अक्टूबर 2023 को आवेदन खोले जाएंगे। जो प्लॉट खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है। इस स्कीम में 120 वर्ग मीटर के 194 प्लॉट हैं।

यीडा प्लॉट स्कीम 2023 

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की नयी योजना यीडा प्लाट स्कीम 2023 के तहत इस वर्ष 60 से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक के कुल 477 प्लॉट्स प्रदान किये गए हैं। यह सभी प्लॉट्स पिछले योजना के तहत वितरित किये जाने वाले प्लॉट्स में से कुछ हैं और कुछ नए प्लॉट्स को इस प्रोजेक्ट में जोड़ा गया है। जिनके लिए आपको आवेदन करना होता है और लकी ड्रॉ के माध्यम से प्लाट आवंटित किये जाते हैं। यीडा प्लॉट स्कीम 2023 के अंतर्गत औद्योगिक और संस्थागत उपयोग के लिए प्लॉट्स ऑफर किये जाते हैं। इसी प्रकार से यीडा प्लॉट स्कीम द्वारा रेजिडेंशल प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रेटर नॉएडा के विभिन्न सेक्टरों में यमुना एक्सप्रेसवे प्लाट स्कीम में आपको 60 ,90,120,162 ,200, 300 से 500 ,1000 से 2000 वर्ग मीटर तक के 477 प्लॉट्स उपलब्ध कराये जाएंगे।

योजना का मुख्य उद्देश्य

यीडा प्लाट स्कीम शुरू करने का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक विकास क्षेत्र का नियोजित तरीके से विकास करना और निवेश और क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ाना है। यीडा का कार्य एक्सप्रेसवे के निर्माण और क्षेत्र के विकास के लिए प्लॉट्स का अधिग्रहण ,विभिन्न परियोजना को चलाना और औद्योगिक विकास क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान को तैयार करना है।

 कीमत

यमुना सिटी को जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बसाया जा रहा है। इसी वजह से यहां पर प्लॉट खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते इस जगह की कीमत आने वाले समय में काफी बढ़ सकती है। फिलहाल, इस जगह पर प्लॉट्स के रेट 24,600 रुपये प्रति वर्गमीटर रखा गया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहीं से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। इस योजना में प्लॉट खरीदने के लिए आपको आवेदन के समय प्लॉट की कीमत का 10% पैसा जमा करना होगा। अगर आप 120 मीटर का प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो आपको करीब 2 लाख 95 हजार 200 रुपये जमा करने होंगे। इसी तरह से बड़े प्लॉट के लिए ज्यादा पैसे जमा करने पड़ेंगे।

किसानों के लिए रिजर्व हैं प्लाट

यहां यीडा प्लाट स्कीम 2023 के तहत 500 मीटर के 24 प्लॉट हैं। इनमें से 4 प्लॉट किसान और एक प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व है। वहीं एक हजार वर्गमीटर के जो 13 प्लॉट हैं, उनमें से 2 प्लॉट किसान और एक प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व है। वहीं 200 वर्ग मीटर के 466 प्लॉट में से 82 प्लॉट किसान और 23 प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व हैं। इसके अलावा 300 वर्ग मीटर के 208 प्लॉट हैं। इनमें से 36 प्लॉट किसान और 10 प्लॉट इंडस्ट्री के लिए रिजर्व हैं। ऐसे ही कुल 1184 प्लॉट में से 206 प्लॉट किसान और 59 प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। एससी-एसटी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में छूट दी गई है।

यीडा योजना के तहत वितरण प्रक्रिया

  • इस योजना में रेजिडेंशियल प्लाट के अलॉटमेंट के लिए चयन प्रक्रिया पंजीकरण और मेनुअल या computerized लकी ड्रा पर आधारित होगी।
  • इस स्कीम के तहत एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करने से पहले आवेदक को प्लाट के कुल अमाउंट का 10% जमा करना होगा।
  • हर पात्र व्यक्ति के लिए यह लकी ड्रॉ अलग से आयोजित किया जाएगा।
  • इस स्कीम के तहत पहले लकी ड्रा में आवेदकों का नाम निर्धारित किया जाता है जिसके बाद दूसरे ड्रा में फ्लैट नंबर का अलॉट किया जाता है।
  • ऐसे सभी व्यक्ति को जो यमुना यीडा योजना में असफल हुए हों उनकी रजिस्ट्रेशन फीस को वापिस कर दिया जाता है।

यीडा प्लॉट स्कीम 2023 हेतु योग्यताएं

जो भी इच्छुक व्यक्ति इस योजना के तहत प्लाट खरीदने हेतु आवेदन करना चाहते हैं उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहले से यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा आवंटित कोई प्लाट या फ्लैट नहीं होना चाहिए।
  • एक बार में एक आवेदक द्वारा केवल एक ही प्लॉट हेतु आवेदन किया जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज

जो भी इच्छुक व्यक्ति इस योजना के तहत प्लाट खरीदने हेतु आवेदन करना चाहते हैं उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • पार्टनरशिप फर्म के लिए -पार्टनरशिप डीड,
  • कंपनी के लिए -एसोसिएशन का ज्ञापन और लेख,
  • कंपनी रजिस्ट्रार द्वारा जारी निगमन प्रमाणपत्र ,
  • कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी Incorporation Certificate

यीडा प्लॉट स्कीम 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

जो भी इच्छुक व्यक्ति इस योजना के तहत प्लाट लेना चाहते हैं तो वो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट niveshmitra.up.nic.in पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘entrepreneur registration’ के सेक्शन में साइन अप के लिए, “यहां पंजीकरण करें” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर “entrepreneur registration ” का एक पेज खुल जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी को भरना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको वैरीफिकेशन कोड को बॉक्स में भरना है।
  • अब register के बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप रजिस्टर पर क्लिक कर देंगे आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद अब लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद आपको डेशबोर्ड से इस योजना का चयन करना है और आवेदन फॉर्म को भरना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को सही भरें। और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

संपर्क विवरण

यीडा प्लाट स्कीम से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्न नंबरों पर या मेल आईडी कार्ड संपर्क कर सकते हैं।
  • व्हाट्सअप नंबर – 8700296403
  • कस्टमर केयर फ़ोन नंबर –                0120-2395192 | 0120-2395197

शारंश – यीडा प्लाट स्कीम 2023

हमने यहाँ आपको सभी जानकारी दी है। उम्मीद करते है की आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी। इस तरह आप पूरी जानकारी प्राप्त कर इस योजना के तहत आवेदन करके उसका लाभ उठा सकते हैं, अगर आपको इससे संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आप अन्य किसी योजनाओ की जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट में दिए गए अन्य योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और उस योजना से मिलने वाले लाभों को ले सकते हैं। दोस्तों कैसी लगी आपको योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। और यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites, Facebook, Instagram, twitter पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।

 

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *