Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / अमृत भारत स्टेशन: मोदी की इस योजना से बदलेगा कौन से रेलवे स्टेशनों का स्वरूप, जानिए योजना की खास बातें-

अमृत भारत स्टेशन: मोदी की इस योजना से बदलेगा कौन से रेलवे स्टेशनों का स्वरूप, जानिए योजना की खास बातें-

भारतीय रेलवे एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है। दो साल के अंदर ये स्टेशन पूरी तरह बदले नजर आएंगे। इन स्टेशनों में यात्रियों की आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप में ढालने और विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त 2023 को देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों को विकसित करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया। इस योजना के माध्यम से देश में आधुनिक ट्रेनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रेलवे स्टेशनों पर बैठने के लिए अच्छी सीटें लग रही हैं। स्टेशनों पर अच्छे वेटिंग रूम बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा है। इस मुफ्त इंटरनेट का बहुत से युवाओं ने लाभ उठाया है। इससे युवा अच्छी पढ़ाई करके काफी आगे बढ़ चुके हैं। अब ट्रेन से लेकर रेलवे स्टेशन तक लोगों को एक बेहतर और उम्दा से उम्दा अनुभव देने की कोशिश की जा रही है। इस योजना का लक्ष्य है कि रेलवे की यात्रा हर यात्री के लिए सुलभ और सुखद हो।

अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है?

भारत का रेल नेटवर्क विश्व के सबसे बड़े और व्यस्ततम रेलवे नेटवर्क्स में से एक है। ये देश के हजारों शहरों और नगरों को परस्पर जोड़ते हुए लाखों लोगों को यातायात का एक महत्वपूर्ण साधन उपलब्ध कराता है‌। पिछले नौ वर्षों से भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतर्गत आधारभूत ढांचे, तकनीक और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों की पुनर्सज्जा, नई रेलवे लाइनें बिछाने, शत-प्रतिशत विद्युतीकरण और यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने जैसी व्यापक गतिविधियां शामिल हैं। इस अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन विकसित किए जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा। इससे देश के सभी राज्यों को लाभ मिलेगा।

योजना का उद्देश्य

इस अमृत भारत स्टेशन योजना का मुख्य उद्देश्य स्टेशनों का सिटी सेंटरों के रूप में विकसित करना, शहर के दोनों छोरों का एकीकरण करना, स्टेशन भवनों का सुधार व पुनर्विकास, आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान, बेहतर यातायात व्यवस्था और स्थानीय कला और संस्कृति को उजागर करना है।

508 स्टेशनों का होगा नवीनीकरण 

एक साथ देशभर के 508 स्टेशनों के नवीनीकरण वाली इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक की मौजूदगी रहेगी। रेलवे अधिकारी केंद्र सरकार के नए भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता को दोहराएंगे।

इस पुनर्विकास योजना की लागत लगभग 24,470 करोड़ होगी और इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान होंगी। प्रधानमंत्री जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं।

24,700 करोड़ रुपये होगें खर्च

पुनर्विकास की इस योजना अमृत भारत स्टेशन के तहत खर्च किए जाने वाला बजट 24 हजार 700 करोड़ रुपये का है। इस प्रोजेक्ट में 1300 रेलवे स्टेशनों को मल्टी मॉडल हब के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसमें पहले फेज में 508 रेलवे स्टेशनों पर काम किया जाएगा।

भारतीय संस्कृति की होगी झलक

इस योजना के तहत शहर के दोनों किनारों पर उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। स्टेशन बिल्डिंग के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक दिखाई देगी।

यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जाने वाले इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिये आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जो निम्न प्रकार है।

  • स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ से शहर व्यापक एंट्री का प्रावधान
  • लिफ्ट एवं एस्कलेटर की सुविधा
  • कार पार्किंग की सुविधा
  • पूर्ण ग्रीन बिल्डिंग
  • विशाल छत आवरण
  • नए बड़े फुट ओवर ब्रिज
  • स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल
  • अच्छे वेटिंग रूम और स्वच्छ शौचालय का निर्माण
  • स्टेशन लाईटिंग में सुधार
  • स्थानीय कला और संस्कृति के अनुसार स्टेशन के बाहरी स्वरूप का विकास

शहरों को मिलेगी पहचान

रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। शहरों की पहचान भी रेलवे स्टेशनों से जुड़ी होती है। शहरों की सारी गतिविधियां रेलवे स्टेशनों के आसपास ही होती है। ऐसे में जरूरी है कि रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप में ढाला जाए। जब देश में इतने सारे आधुनिक स्टेशन बनेंगे तो इससे एक नया माहौल भी बनेगा। जब विदेशी पर्यटक इन आधुनिक स्टेशनों से इन शहरों में पहुंचेगा तो उस शहर की तस्वीर उसकी नजरों में यादगार बनेगी। रेलवे स्टेशनों के आसपास अच्छी व्यवस्थाएं होने से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

रेलवे ने इन चीजों पर मांगे हैं सुझाव

भारतीय रेलवे ने सभी के लिए एक आम फॉर्म लिंक शेयर किया है, जहां जाकर आप रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से जुड़े अपने सुझावों को शेयर कर सकते हैं। रेलवे ने नीचे लिखी चीजों पर अपने सुझाव मांगे हैं।

  • स्टेशन के आर्किटेक्चर के बारे में सुझाव
  • स्टेशन पर सिटी सेंटर बनाने को लेकर सुझाव
  • स्टेशन जाने वाले रास्तों को लेकर सुझाव
  • स्टेशन के एंट्री गेट्स को लेकर सुझाव
  • स्टेशन के वेटिंग रूम्स को सुधारने को लेकर सुझाव
  • स्टेशन पर सूचना हॉल को लेकर सुझाव
  • स्टेशनों में किसी ऐतिहासिक घटनाओं को लाने को लेकर सुझाव
  • स्टेशनों पर दिव्यांग जनों, सीनियर सिटीजन, महिला, बच्चों आदि के लिए सुविधाऐं बढ़ाने को लेकर सुझाव

शारंश – अमृत भारत योजना

हमने यहाँ आपको सभी जानकारी दी है। उम्मीद करते है की आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी। अगर आप अन्य किसी योजनाओ की जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट में दिए गए अन्य योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और उस योजना से मिलने वाले लाभों को ले सकते हैं। दोस्तों कैसी लगी आपको योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। और यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites, Facebook, Instagram, twitter पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।

 

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *