इस योजना का शुभारंभ रक्षा सेवा कल्याण विभाग, पंजाब सरकार द्वारा किया गया है । इस योजना के तहत पूर्व सैनिक के बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए छात्रवृति प्रदान की जाएगी ।
पात्रता:
- भूतपूर्व सैनिक / विधवाओं के बच्चे ।
- विश्वविद्यालय परीक्षा में पहले और दूसरे स्थान हो ।
पात्र कोर्स:
- बी.ए / बी.एस.सी (डिग्री परीक्षा) ।
- एम.ए / एम.एस.सी स्नातकोत्तर परीक्षा ।
- ई-कॉमर्स और इंटरनेट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा ।
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ।
लाभ:
- पहले स्थान वाले को रु 10000 की वित्तीय सहायता ।
- दुसरे स्थान वाले को रु 8000 की वित्तीय सहायता ।
अधक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे
डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App: