Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / पीएम हेल्थ आईडी कार्ड: जानिए कैसे बनता है पीएम हेल्थ आईडी कार्ड, इसके लाभ क्या हैं?

पीएम हेल्थ आईडी कार्ड: जानिए कैसे बनता है पीएम हेल्थ आईडी कार्ड, इसके लाभ क्या हैं?

हमारे देश के प्रधानमंत्री देश के नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाते रहते हैं जिसका देश के सभी नागरिकों को लाभ मिलता है। प्रधानमंत्री जी ने लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए पीएम हेल्थ आईडी कार्ड योजना लागू की है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति का एक हेल्थ आईडी कार्ड बनेगा। इसके माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति आएगी। इस योजना की घोषणा नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत की गई है इस योजना के माध्यम से हमारे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी सुधार आएगा। पेशेंट्स को अपना मेडिकल रिकॉर्ड नहीं रखना पड़ेगा। इसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है इसका इस्तेमाल देश के सभी नागरिक कर सकते हैं।

पीएम हेल्थ आईडी कार्ड योजना

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत पीएम हेल्थ आईडी कार्ड योजना की घोषणा प्रधानमंत्री जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2020 की थी , इस योजना के लिए आवेदन जनवरी 2023 से शुरू हो चुका है। इस योजना के माध्यम से आवेदन करने पर हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जायेगा जिससे लोगों की मेडिकल रिपोर्ट स्टोर किया जायेगा। इस आईडी कार्ड से पेशेंट लोगों की मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी को स्टोर करके रखा जायेगा। सबसे पहले इसे हॉस्पिटल और क्लिनिक्स में उपलब्ध कराया जायेगा। यह अभी कुछ ही राज्यों में लागू किया गया है लेकिन इस योजना को जल्द ही पूरे देश में लागू किया जायेगा। यह कार्ड आधार कार्ड के जैसा है। इसके माध्यम से कार्ड यूजर्स को कई सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। पेसेंट का मेडिकल रिपोर्ट्स इस आईडी कार्ड में स्टोर रहेगा। सरकार ने नागरिकों को यह विकल्प भी दिया है कि जो इस कार्ड को बनवाने की इच्छा रखते हैं वही लोग ही बनवाएं। जी नहीं बनवाना चाहते, न बनवाएं। इसे बनवाना जरुरी नहीं है।

योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि सभी पेशेंट्स को मेडिकल डाटा एक जगह स्टोर हो जाए ताकि लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट साथ ले जाने की जरूरत ना पड़े और डॉक्टर पेशेंट का सारा मेडिकल डाटा चेक कर पाए। इसके माध्यम से कोई भी रिपोर्ट खोने का खतरा नहीं रहेगा और आप के समय की भी बहुत बचत होगी। इस प्रक्रिया में पेसेंट की गोपनीयता का ध्यान रखा जायेगा। सरकार ने इस योजना के लिए 500 करोड़ का बजट बनाया है।

यह योजना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत शुरू की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। इस योजना को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया है।

पीएम हेल्थ आईडी कार्ड के लाभ

इस कार्ड से आपको जो भी लाभ मिलेगा उसकी जानकारी इस प्रकार है।

  • इस योजना के माध्यम से लोगों को एक आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा जिसमे पेसेंट्स की मेडिकल रिपोर्ट्स स्टोर करके रखी जायेगी। इस कार्ड के होने से आपको कहीं इलाज के लिए जाने पर अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस योजना के तहत अतिथि नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा। आप इस राशि का उपयोग भारत के किसी भी अस्पताल में अपने या अपने परिवार के इलाज के लिए आसानी से कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती होने के बाद का खर्च भी आपको उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस योजना के तहत 50 से अधिक प्रकार के कैंसर को भी कवर किया जाएगा।इसके साथ ही आपको ऑन्कोलॉजी और कैंसर कीमोथेरेपी के इलाज में भी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

पीएम हेल्थ आईडी कार्ड योजना से संबंधित मुख्य जानकारी

पीएम हेल्थ आईडी कार्ड योजना से संबंधित मुख्य जानकारी इस प्रकार हैं।
  • इस कार्ड में उम्मीदवारों के रिपोर्ट, ब्लड ग्रुप, मेडिसिन, डॉक्टर से संबंधित सारी जानकरी दर्ज की जाएगी।
  • इस कार्ड में एक यूनिक क्यूआर कोड होगा जिसे स्कैन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप बिना यूजर के कोई भी जानकारी नहीं देख सकते है इसके लिए आपको यूजर आईडी और ओटीपी की आवश्यकता होगी।
  • जैसे हमारे आधार कार्ड पर डिजिटल नंबर होते है वैसे ही हेल्थ कार्ड पर 14 डिजिट का एक नंबर होता है।
  • इस योजना में देश के सभी लोगों को जोड़ा जायेगा। साथ ही मेडिकल से संबंधित सारे सरकार अस्पतालों, प्राइवेट अस्पतालों, डिस्पेंशरी, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को जोड़ा जाएगा।

इन राज्यों के अंतर्गत पीएम हेल्थ कार्ड लागू किया जाएगा

इस पीएम हेल्थ आईडी कार्ड योजना द्वारा देश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जाएंगी। सरकार द्वारा अभी इस कार्ड को केवल 6 केंद्र शासित प्रदेशों में आरंभ किया जा रहा है जो है अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, लद्दाख, पुडुंचेरी, दादरा नगर हवेली, दमन दीव। इन सभी शहरों में अस्पताल क्लीनिक तथा डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन को शुरू कर दिया गया है ।जल्द ही इस योजना को पूरे भारत में आरंभ करने का प्रयास चल रहा है जिससे सभी नागरिक अपना हेल्थ आईडी कार्ड बनवाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

हेल्थ कार्ड के अंतर्गत डाटा की प्राइवेसी

इस हेल्थ आईडी कार्ड के माध्यम से आपका पूरा मेडिकल डाटा डॉक्टर के द्वारा देखा जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा आपके डाटा के गोपनीयता की पूरी जिम्मेदारी ली जा रही है। इस कार्ड के माध्यम से केवल डॉक्टर ही आपका डाटा चेक कर सकते हैं उनके अलावा किसी को इस चीज का एक्सेस नहीं दिया जाएगा। यदि डॉक्टर एक बार आप के डाटा को देख लेते हैं तो दोबारा आप के डाटा को देखने के लिए उनको आपसे एक्सेस लेना होगा।

योजना हेतु योग्यताएं

अगर आप पीएम हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  • यह योजना गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए शुरू की गई है।
  • आवेदन करने वाला भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • यदि परिवार में कोई भी 59 वर्ष से कम आयु का नहीं है तो आप भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आयकर देने वाले व्यक्ति या परिवार भी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • इस योजना के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

आवश्यक दस्तावेज

अगर आप पीएम हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • मोबाइल नंबर

पीएम हेल्थ आईडी कार्ड योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

अगर आप पीएम हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।
  • इस होम पेज में आपको NDHM का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Create Health ID के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Create Your Health ID Now का इसमें आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे आधार कार्ड या मोबाइल नंबर से जनरेट करने के लिए उसमें से आपको एक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने पर आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें आपको सभी जानकारी भरना होगा।
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है। जिससे आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

संपर्क विवरण

देश के जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो नीचे दिए गए पते, मेल आईडी और टोल फ्री नंबर द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
  • Address – National Health Authority 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110 001
  • ईमेल आईडी- [email protected]
  • टोल फ्री नंबर- 1800114477

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *