मिडिल क्लास की उम्मीदें बजट 2024 से
बीते साल दिसंबर में महंगाई चार महीने की पीक पर थी। ऐसे में आम लोगों को ये उम्मीद है कि सरकार इस बार का बजट महंगाई से राहत देने वाला होगा। मिडिल क्लास के लोग इस बार सरकार से ये उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बार के बजट में सरकार नई जॉब्स के क्रिएशन पर ध्यान दें, जिससे आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा जॉब्स मिल सके। आम आदमी की बुनियादी जरूरतें अब शिक्षा, स्वास्थ्य और मकान है। मिडिल क्लास को सरकार से ये उम्मीद है कि होम और एजुकेशन लोन को लेकर भी बेहतर योजनाएं लेकर आए। साथ ही स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार बजट में बड़ा ऐलान करे।
और क्या क्या है बजट 2024 में
- किराए के मकानों, झुग्गियों या अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अपना घर खरीदने के लिए सरकार नई आवासीय योजना लाएगी।
- सरकार मौजूदा अस्पताल के बुनियादी ढांचे का उपयोग कर अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है। इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।
- सरकार सर्वाइकल कैंसर का खात्मा करने के लिए 9-14 वर्ष की लड़कियों के लिए टीकाकरण को प्रोत्साहित देगी।
- सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के लिए आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य देखभाल कवर का विस्तार हुआ है।
- वंदे भारत स्तर के 40 हजार रेल डिब्बे बनाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि ज्यादा भीड़ वाले रेल मार्गों के लिए 3 अलग कॉरिडोर बनाएं जाएंगे।
- सरकार ने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना बनाई है और अभी तक एक करोड़ को लखपति बना दिया है।
2047 तक का विकसित भारत
सरकार विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार करेगी। अगले पांच साल 2047 तक के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए अभूतपूर्व विकास होंगे। वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट 2024 – 25 पेश करते हुए अमृत काल की रणनीति की रूपरेखा तैयार की है। हाल ही में घोषित भारत मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारा भारत के लिए गेम चेंजर होगा। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण ने विदेशी पूंजी के प्रवाह के लिए एक मजबूत प्रवेश द्वार बनाया है।
रूफटॉप सोलराइजेशन योजना
बजट में आने वाले समय में रूफटॉप सोलराइजेशन से 1 करोड़ परिवारों को होने वाले लाभ का भी उल्लेख किया गया है। इससे मासिक 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। साथ ही 15000 से 18000 रुपए तक की बचत होने की उम्मीद है।