Breaking News
Home / Govt. Initative / मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : 50,000 रुपए जन्म से लेकर स्नातक कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए देगी बिहार सरकार, जाने लाभ, विशेषताएं और आवेदन प्रक्रिया :

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : 50,000 रुपए जन्म से लेकर स्नातक कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए देगी बिहार सरकार, जाने लाभ, विशेषताएं और आवेदन प्रक्रिया :

सरकार द्वारा कन्याओं को आगे बढ़ाने, उच्च शिक्षा प्राप्त करने और उनके अच्छे विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं। इसलिए सरकार समय-समय पर सरकारी योजनाएं संचालित करती रहती है। इसी क्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित एक योजना है  जिसका नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है।मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से राज्य की कन्या सशक्त बनेंगी और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से सभी राज्य की बालिकाओं का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य उज्जवल बनेगा तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है :

यह योजना बिहार सरकार द्वारा राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्ग तकन्याओं को लगभग 50000 रूपए की धनराशि स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक प्रदान की जाएगी। यह धनराशि उन्हें उनके जन्म से लेकर स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ लगभग 1.50 करोड़ का कन्याएं उठा पाएंगी। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही उठा सकती है। इस योजना के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी। प्रदेश के छपरा जिले में  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा जिन्हें इस योजना की जरूरत है। जिसके लिए जिले में प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों पर  गर्भवती व छात्र महिलाओं को योजनाओं के अंतर्गत रजिस्टर किया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के  लाभ :

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना  के अंतर्गत 1.50 लाख कन्याओं को लाभ मिलेगा। पिछले साल इस योजना के अंतर्गत 1.40 लाख आवेदन आए थे जिनमें से लगभग 84344 कन्याओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर दी गई थी। इस वर्ष मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत 300 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी कन्याओं को धनराशि प्रदान की जाएगी। बिहार सरकार द्वारा 150 रुपए की धनराशि पहले सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए प्रदान की जाती थी। लेकिन अब इस धनराशि को दोगुना कर दिया गया है। अब सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए बिहार सरकार द्वारा 300 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है।इसी तरह यूनिफॉर्म खरीदने के लिए पहले 1 से 2 वर्ष की आयु वाली बच्चियों को 400 रुपए, 3 से 5 वर्ष की आयु वाली बालिकाओं को 500 रुपए, 6 से 8 वर्ष की आयु लड़कियों के लिए 700 रुपए तथा 9 से 12 वर्ष की आयु लड़कियों के 1000 प्रदान किए जाते थे लेकिन अब इस धनराशि में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। अब सरकार द्वारा 1 से 2 साल की आयु की बच्चियों के लिए 600 रुपए, 3 से 5 साल की आयु के लिए 700 रुपए, 6 से 8 साल की आयु के लिए 1000 रुपए तथा 9 से 12 साल की आयु के लिए 1500 रुपए प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के मुख्य उद्देश्य :

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के माध्यम से बिहार की कन्याओं को स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में धनराशि प्रदान की जाएगी। जिससे कि वे शिक्षा की तरफ प्रोत्साहित होंगी। इस योजना के माध्यम से सभी कन्या सशक्त बनेंगी तथा संपूर्ण राज्य का शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा। बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं का भविष्य उज्जवल बनेगा तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगी। इस योजना के माध्यम से उन सभी माता-पिता को आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी जो अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए धनराशि नहीं जुटा पाते।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की विशेषताएं :

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  • इस योजना को बिहार सरकार द्वारा राज्य की कन्याओं को कन्या उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत लगभग 50000 रुपए तक की धनराशि स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक राज्य की कन्याओं को प्रदान की जाएगी।
  • यह धन राशि कन्याओं को उनके जन्म से लेकर स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में प्रदान की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से लगभग 1.50 करोड कन्याएं लाभ उठा पाएंगी।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियां ही उठा सकती हैं।
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का बजट लगभग 300 करोड रुपए सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
  • बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना  का लाभ किसी भी धर्म, जाति, समुदाय की बेटियां उठा सकती हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन करने के लिए योग्यताएं और आवश्यक दस्तावेज :

   मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन करने के लिए निम्न योग्यताओं और दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

योग्यताएं :

  • यह योजना केवल कन्याओं अर्थात लड़कियों के लिए ही है इसलिए इस योजना के लिए केवल लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं।।
  • आवेदक लड़कियों को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है क्योंकि यह योजना बिहार सरकार द्वारा संचालित हो रही है इसलिए इस योजना के तहत आवेदन केवल बिहार राज्य की लड़कियां ही कर सकत  हैं|
  • इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियों को ही मिल सकेगा।

दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • इंटर की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन पत्र भरने के कुछ ध्यान देने योग्य बातें :

    मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
  • आवेदन पत्र भरने के लिए पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
  • यदि आपके महाविद्यालय की सूची पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके अपने विश्वविद्यालय का नाम सूची में जोड़ सकते हैं।
  • एक विद्यार्थी एक से ज्यादा बार आवेदन पत्र नहीं भर सकता।
  • आवेदन पत्र भरते समय आवेदन पत्र को ड्राफ्ट में भी सेव किया जा सकता है।
  • आवेदक द्वारा आवेदन का प्रारूप भी प्रिंट किया जा सकता है।
  • फाइनल सबमिट करने से पहले आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक जांच लें। एक बार आवेदन पत्र सबमिट हो गया उसके बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकता।
  • आवेदन पत्र की प्रति का प्रिंटआउट आपको अपने पास रखना होगा।
  • यदि आवेदन पत्र भरते समय आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए संपर्क विवरण पर संपर्क कर सकते हैं।
    • Contact Number- +91-8292825106,+91-9534547098,+918986294256,23323

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया :

इस योजना के अंतर्गत जो लड़कियां आवेदन करना चाहती हैं वो नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया को अपनाकर आवेदन कर सकती हैं |

  • सर्वप्रथम आपको ई कल्याण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको क्लिक हियर टू अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, टोटल ऑब्टेंड मार्क्स तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस Application Form में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आवेदन कर पाएंगे।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *