जाने मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना 2023 के बारे में :
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना 2023 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 16 नवम्बर 2017 को शुरू की गयी थी। यह मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना है। कृषक उद्यमी योजना में 23 अप्रैल 2018 को कुछ कारणों से संशोधन किया गया था। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य के सभी किसानों के पुत्र या पुत्री को लाभ दिया जायेगा। यदि किसानों के पुत्र या पुत्री स्वयं का किसी प्रकार का उद्यम करना चाहते हैं तो उन युवाओं को योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता 50,000 रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक होगी। यदि आप भी मध्य प्रदेश राज्य के किसान नागरिक हैं और आप अपने पुत्र या पुत्री के लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं या कोई भी किसान युवा इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना का मुख्य उद्देश्य:
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के कई उद्देश्य हैं, नीचे दिये गये मुख्य उद्देश्यों का विवरण इस प्रकार हैं।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों के पुत्र या पुत्री को स्वयं का व्यापार शुरू करने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना हैं।
- मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के अंतर्गत कृषि आधारित परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
- मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के अंतर्गत ऋण गारंटी और प्रशिक्षण शासन द्वारा दी जाएगी।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के तहत आवेदन करने के लिए योग्यताएं:
मध्यप्रदेश कृषक उद्यमी योजना के तहत आवेदन करने केेेे लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं निर्धारित की गयी हैं। जो व्यक्ति इस योजना के तहत आवेदन करना चाहता है उसके पास इन योग्ययताओं का होना जरूरी है तभी वह व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकतााहै। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए निम्न आवश्यक योग्यताएं इस प्रकार हैं।
- आवेदनकर्ता मूल रूप से मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
- योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता 10 वीं पास होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता किसान का पुत्र या पुत्री होना चाहिए।
- योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक की स्वयं की कृषि भूमि होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता की आयुसीमा 18-45 वर्ष होनी चाहिए।
- योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक का किसी राष्ट्रिय बैंक या सहकारी बैंक का दोषी न हो।
- पहले से ही आवेदक किसी रोजगार योजना से लाभ न प्राप्त कर रहा हो।
- इस योजना के लिए आवेदक केवल एक बार आवेदन कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज:
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य हैं।
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र
- किराये के मकान में रहने वालो हेतु -किराया नामा
- कृषि भूमि संबंधी दस्तावेज
- असंगठित क्षेत्र श्रमिक संबंधी प्रमाण पत्र
- साज-सज्जा, मशीनरी, उपकरण के लिए कोटेशन
मध्यप्रदेश कृषक उद्यमी योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता:
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के अनुसार परियोजना सहायता 50 हजार से 2 करोड़ रुपए होगी।
- परियोजना पूँजी लागत बीपीएल के लिए 20 % देय होंगी।
- महिला उद्यमी के लिए प्रतिवर्ष 6 % ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्ष तक देय होगा।
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के अंतर्गत अधिकतम 7 वर्ष तक गारंटी शुल्क प्रचलित दर पर देय होगा।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया:
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना 2023 के लिए जो भी आवेदन करना चाहतें हैं वो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आवेदन कर सकते हैं।
1. मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना 2023 के आवेदन हेतु सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको बहुत सी योजनाएं दिखाई देंगी।
3. होम पेज पर आपको कई योजनाओं के ऑप्शन मिलेंगे जिनमे से आपको मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के ऑप्शन पर जाना होगा और इसके बाद आपको इसी ब्लॉक में दिए गए आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर विभिन्न विभाग आ जायेंगे। यहाँ आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार विभाग का चयन करना होगा। जैसे की आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग का चयन करना हैं तो आपको उसी विभाग के ब्लॉक पर क्लिक करना होगा।
5. विभाग के ब्लॉक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर संबंधित फॉर्म खुल जायेगा। अब आपकी स्क्रीन पर Sign Up या Login करने के लिए फॉर्म आ जायेगा।
6. अब यदि आप मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको Sign up वाला फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी भरें। यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और लॉगिन करना चाहते है तो आपको Login फॉर्म भरना होगा।
7. अब यदि आप मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना 2023 के लिए Sign Up कर रह है तो आपको फॉर्म में नीचे दिए गए Sign Up Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यदि आपका Login कर रहे हैं तो आपको फॉर्म में नीचे दिए गए Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।