देश की बेटियों के भविष्य को संवारने और सुरक्षित बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। यह योजना एक प्रकार की एक छोटी बचत योजना है। जो भविष्य में बेटियों पर होने वाले खर्चों को पूरा करने में सहायता करेगी। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के माता-पिता उनके नाम पर अपनी बेटी का एकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक निवेश किए जा सकते हैं। अगर आप भी अपनी बेटी के लिए पैसा निवेश करना चाहते है तो सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए बेहतर विकल्प होगी। फरवरी 2023 तक इस योजना के तहत लगभग 3 करोड़ से ज्यादा अकाउंट खोले जा चुके हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना
केंद्र सरकार द्वारा संचालित सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है। इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के माता-पिता या कोई भी अन्य अभिभावक अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकता है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 8% दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 1 वर्ष में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए प्रति वर्ष निवेश किए जा सकते हैं।
निवेश करने पर इस योजना में इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट भी मिलता है। आप पैसा नगद, चेक, ड्राफ्ट या नेट बैंकिंग किसी भी तरीके से जमा कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको सिर्फ 15 साल तक पैसे जमा करना होगा उसके बाद अगले 6 साल तक आपको कोई पैसा नहीं देना होगा लेकिन ब्याज दर जुड़ती रहेगी खाते के 21 वर्ष पूरे होने पर पूरा पैसा ब्याज सहित आपकी बेटी को वापिस मिल जाता है जिसके नाम पर आपने अकाउंट खुलवाया होता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ
- अन्य सरकारी बचत योजनाओं की तुलना में यह योजना अधिक ब्याज दर प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत पहली तिमाही के मुताबिक 8% दर से ब्याज का लाभ मिलेगा।
- इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80c के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर टैक्स पर छूट का लाभ मिलता है। यानी सलाना 1.5 लाख रुपए निवेश करने पर आप टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष निवेश करने का प्रावधान है। आप इस योजना के अंतर्गत अपनी आर्थिक स्थिति के मुताबिक निवेश कर सकते हैं।
- यह योजना एक लंबी अवधि की निवेश योजना है। अगर आप इस योजना के अंतर्गत निवेश करते हैं तो आपको एक लंबी अवधि में भी शानदार और गारंटेड रिटर्न का लाभ मिलेगा।
- इस योजना के खाते का संचालन करने वाले माता-पिता या अभिभावक अपने खाते को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में स्वतंत्र रूप से ट्रांसफर करवा सकते हैं।
इस योजना के तहत पैसा निवेश करने से मिलेेंगे 64 लाख रूपए से अधिक
सुकन्या समृद्धि योजना में आप किसी भी बैंक या पोस्ट आफिस में 250 रुपए से खाता खुलवा सकते हैं। फिर इसके बाद साल में 1.5 लाख रुपए तक निवेश करने होते हैं। इस योजना के तहत 15 वर्ष के लिए पैसा निवेश किया जाता है। आप इस योजना के अंतर्गत खाते में नगद, चेक, ड्राफ्ट किसी भी माध्यम से पैसा जमा कर सकते हैं जिसे बैंक आसानी से स्वीकार करता हो। इसके लिए आपको पैसा जमा करने वाले और खाता धारक का नाम लिखना आवश्यक है।
इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर मोड के माध्यम से भी सुकन्या समृद्धि खाते में पैसे जमा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उस पोस्ट ऑफिस या बैंक में कोर बैंकिंग सिस्टम मौजूद होना चाहिए। अगर आप सुकन्या समृद्धि खाते में ड्राफ्ट या चेक से पैसे जमा करते हैं तो क्लियर होने के बाद आपको उस पर ब्याज दिया जाएगा। जबकि अगर ई ट्रांसफर से पैसे जमा किए जाते हैं तो डिपाजिट के दिन से यह कैलकुलेशन होगा।
योजना के तहत आने वाले बैंकों की सूची
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मुख्यतया पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा आप सरकारी बैंकों के माध्यम से भी इस योजना के तहत खाता खुलवा कर निवेश कर सकते हैं। कुछ प्रमुख बैंकों के नाम जिनमें आप सुकन्या समृद्धि योजना के लिए खाता खुलवा सकते हैं।
- भारतीय स्टेट बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन बैंक
योजना में हुए कुछ बदलाव
केंद्र सरकार द्वारा संचालित सुकन्या समृद्धि योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं जो कि इस प्रकार हैं।
- इस योजना के अंतर्गत आपको न्यूनतम 250 रुपए सलाना जमा करने होते थे। लेकिन अब इस योजना में किए गए बदलाव के अनुसार यदि आप न्यूनतम 250 रुपए की राशि किसी कारणवश जमा नहीं कर पाते हैं तो आपको मिलने वाली मैच्योरिटी राशि के ब्याज दर में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा।
- पहले एक परिवार की केवल दो बेटियों का ही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया जा सकता, अब तीसरी बेेटी और जड़वां बेेटियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
- अब नए बदलाव के अनुसार तीसरी बेटी के खाता खोलने का भी प्रावधान है और उसका इनकम टैक्स सेक्शन 80 सी तीसरी बेटी को भी सेक्शन 80 सी में टैक्स बेनिफिट दिया जाएगा।
- पहले केवल दो कारण से ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट समय से पहले बंद किया जा सकता था। एक अगर किसी बेटी की अचानक मृत्यु हो जाती है। और दूसरा यदि बेटी की शादी विदेश में हो जाती है। लेकिन अब नए नियमों के अनुसार बेटी को किसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित होने पर या माता पिता की मृत्यु हो जाने पर सुकन्या समृद्धि खाता बंद करवाया जा सकता है।
- पहले कोई भी कोई भी माता पिता अपनी बेटी के 10 वर्ष पूरे होने पर खाता खुलवा कर उसका संचालन करते थे लेकिन अब नए बदलाव के अनुसार अब कोई भी लड़की अपने सुकन्या समृद्धि खाते को 18 वर्ष की होने यानी लड़की बालिग होने के बाद अपने खाते का संचालन खुद कर सकती है।
खाते का मैच्योरिटी पीरियड 21 साल
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलवाए गये खाते का मैच्योरिटी पीरियड 21 साल का होता हैै। यानी पूरी रकम 21 साल के बाद ही निकाली जा सकती है, लेकिन लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद पढ़ाई के लिए इस खाते सेे कुछ राशि निकाली जा सकती है। शिक्षा के लिए भी अकाउंट में जमा राशि का 50% निकाल सकते हैं। पैसा किस्त या एकमुश्त भी ले सकते हैं, लेकिन साल में एक बार ही मिलेगा और पांच साल तक आप किस्तों में पैसा निकाल सकते हैंं। बेटी की शादी के लिए भी पैसा निकालने के लिए अकाउंट में जमा कुल राशि का 50% की ही निकासी की जा सकती है। शादी के एक महीने पहले से लेकर तीन महीने बाद तक पैसे की निकासी की जा सकती है। लेकिन पूरा पैसा बेटी की उम्र 21 साल पूरी होने के बाद ही मिलेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट केवल बालिका के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा खोला जा सकता है।
- अकाउंट खोलने के समय बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- एक बालिका के लिए एक से अधिक अकाउंट नहीं खोले जा सकते हैं।
- एक परिवार की केवल दो बेटी के नाम पर ही अकाउंट खोले जा सकते थे, लेकिन अब तीसरी बेटी या जुड़वां बेटियां के नाम पर भी खाता खुलवाया जा सकता है।
- इस योजना के अंतर्गत गोद ली गई बेटी के नाम पर भी सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते है।
आवश्यक दस्तावेज
- माता-पिता का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- बेटी का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
योजना हेतु खाता खुलवाने की प्रक्रिया
देश के जो भी इच्छुक माता पिता अपनी बेटी के नाम इस योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं। वो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर अपनी बेटी के नाम पर आसानी से खाता खुलवा सकते हैं।
- सबसे पहले सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक की शाखा में जाना होगा।
- वहां जाकर आपको सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदन करने हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद फॉर्म में आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
- अब आपको यह आवेदन फॉर्म पोस्ट ऑफिस या उसी बैंक की शाखा में जमा कर देना होगा जहां से लाएं हैं।
- इसके अलावा आपको खाता खुलवाने के लिए प्रीमियम राशि 250 रुपए जमा करनी होगी। उसके बाद आप जितनी राशि निवेश करना चाहते हैं। जमा कर सकते हैं।
- इसके बाद कर्मचारी द्वारा आवेदन की रशीद दी जाएगी जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
- इस प्रकार आप आसानी से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं।