Breaking News
Home / Welfare Schemes / For All / पुरानी पेंशन योजना: जानिए कब शुरू होगी झारखंड में पुरानी पेंशन योजना, आवेदन प्रक्रिया एवं पूर्ण जानकारी-

पुरानी पेंशन योजना: जानिए कब शुरू होगी झारखंड में पुरानी पेंशन योजना, आवेदन प्रक्रिया एवं पूर्ण जानकारी-

सरकार देश के नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है। हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा झारखंड पुरानी पेंशन योजना को दोबारा से संचालित करने का निर्णय लिया गया है। झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर्मचारी हित में एक बड़ा एलान किया है। उन्‍होंने राज्‍य में एक बार फिर से यह योजना लागू करने की घोषणा कर दी है। सरकार द्वारा 15 अगस्त 2023 तक यह पेंशन योजना लागू कर दी जाएगी।

झारखंड पुरानी पेंशन योजना

झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी के द्वारा बिरसा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित पेंशन जयघोष महासम्मेलन में झारखंड पुरानी पेंशन योजना को पुनः आरम्भ करने की घोषणा की गयी है। 1 अप्रैल 2004 को झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा इस योजना को बंद करते हुए उसे राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में तब्दील कर दिया गया था, जिसे अब पुनः 15 अगस्त 2023 तक आरम्भ करने की योजना बनाई जा रही है।जिसके अंतर्गत राज्य के सरकारी कर्मचारियों को पूर्वकालीन पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन की सुविधा फिर से प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की जाने वाली इस योजना के माध्यम से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा एवं उनका जीवन स्तर भी सुुुधरेगा ।

योजना का मुख्य उद्देश्य

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा शुरू की गयी झारखंड पुरानी पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सरकारी कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करके आर्थिक सहायता करना है। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2004 में बंद की गई इस योजना को 15 अगस्त 2023 तक दुबारा शुरू किया जायेगा, जिसके माध्यम से राज्य के सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की सहायता प्रदान कर आर्थिक लाभ दिया जायेगा। झारखण्ड राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से राज्य के सरकारी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा और साथ ही लाभार्थी सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे। और लाभार्थी नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा।

झारखंड पुरानी पेंशन योजना के लाभ 

झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के लाभ एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन प्रदान की जाएगी। यह योजना कर्मचारियों के हित में एक बहुत बड़ा कदम है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के सरकारी कर्मचारी आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बन सकेंगे। इस योजना के संचालन से उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

योजना 2023 योग्यताएं

झारखंड पुरानी पेंशन योजना हेतु आवेदन करने के इच्छुक नागरिकों के पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को झारखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता को राज्य का सरकारी विभाग में कार्यरत होना आवश्यक है।

आवश्यक दस्तावेज

झारखंड पुरानी पेंशन योजना हेतु आवेदन करने के इच्छुक नागरिकों के पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

झारखंड पुरानी पेंशन योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया 

सरकार ने अभी सिर्फ़ इस इस योजना को शुरू करने का एलान किया है, परन्तु आवेदन  करने हेतु अभी तक कोई भी जानकारी नहीं  दी गई है और न ही सरकार द्वारा कोई आधिकारिक वेबसाइट को शुरू किया गया है।  लेकिन जैसे ही इस योजना के तहत आवेदन से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। और किसी भी तरह की कोई ऑफिसियल वेबसाइट लांच की जाएगी हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से अगवत करा देंगे।

इसे भी पढ़े़ : – नेशनल पेंशन योजना: जानिए कैसे मिलेगी हर महीने 50 हजार रुपए पेंशन इस योजना से

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *