धनलक्ष्मी योजना
सरकार ने बेटियों को शिक्षा प्रदान करने व भ्रूणहत्याओं को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना को शरू किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा योजना का संचालन किया जाता है। इस स्कीम के तहत बालिका के जन्म से लेकर शादी तक के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। बेटियों को यह आर्थिक मदद किस्तों में प्रदान की जाएगी। इसके बेटी के जन्म, रजिस्ट्रेशन, पूरा टीकाकरण, विद्यालय में पंजीकरण एवं शिक्षा और 18 साल की उम्र तक विवाह ना किया जाना शामिल है। इस योजना के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम की जाएगी, और बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना के तहत निर्धारित की गई शर्तें को पूरा करने पर बीमा योजना के संबंध में 100000 रुपए तक की राशि बालिका की मां को दी जाएगी। जिससे कि बालिका का जन्म पंजीकरण, संपूर्ण टीकाकरण, स्कूल में पंजीकरण तथा शिक्षा एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने के बाद विवाह भी शामिल है।
योजना का मुख्य उद्देश्य
छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गयी है, जिसका मुख्य उद्देश्य कन्याओं के प्रति समाज की निराशावादी सोच को बदलना है। इस योजना के माध्यम से कन्याओं के जन्म से लेकर उनके 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है एवं साथ ही कन्याओं की शिक्षा हेतु भी सहायता उपलब्ध की जाती है। राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की सहायता से लाभार्थी कन्या सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगी, जिससे वह समाज में सम्मानजनक जीवन यापन कर सकेंगी।
राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत कन्याओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने हेतु शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस योजना की वजह से बेटियों को सभी वह अधिकार मिल सकेगा जिससे वह वंचित रही है। उन्हें शिक्षा का अधिकार देकर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जायेगा जिससे उनके जीवन में भी सुधार आ सकेगा।
धनलक्ष्मी योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं के जन्म से लेकर उनके 18 वर्ष के होने तक 1 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता की मदद से बालिका के परिवार बालिकाओं को प्रत्येक सुविधा प्रदान करने में सक्षम हो पातें है।
- छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना के अंतर्गत कन्याओं के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा उनकी माताओं को 1 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है।
धनलक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि
- बेटी के जन्म एवं जन्म पंजीकरण पर : 5 हजार रुपये
- 6 सप्ताह के टीकाकरण पर : 200 रुपये
- 9 सप्ताह के टीकाकरण पर : 200 रुपये
- 14 सप्ताह के टीकाकरण पर : 200 रुपये
- 16 सप्ताह के टीकाकरण पर : 200 रुपये
- 24 महीने के टीकाकरण पर : 200 रुपये
- सम्पूर्ण टीकाकरण पर : 250 रुपये
- पहली कक्षा में रजिस्ट्रेशन करने पर : 1000 रुपये
- पहली कक्षा में 85% उपस्थिति पर : 500 रुपये
- दूसरी कक्षा में 85% उपस्थिति पर : 500 रुपये
- तीसरी कक्षा में 85% उपस्थिति पर : 500 रुपये
- चौथी कक्षा में 85% उपस्थिति पर : 500 रुपये
- पांचवी कक्षा में 85% उपस्थिति पर : 500 रुपये
- छटवी कक्षा में रजिस्ट्रेशन करने पर : 1500 रुपये
- छटवीं कक्षा में 85% उपस्थिति पर : 750 रुपये
- सातवीं कक्षा में 85% उपस्थिति पर : 750 रुपये
- आठवीं कक्षा में 85% उपस्थिति पर : 750 रुपये
धनलक्ष्मी योजना हेतु योग्यताएं
छत्तीसगढ़ के जो भी इच्छुक नागरिक योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को उठाना चाहते हैं, तो उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
- आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- योजना के तहत बालिका का जन्म के समय पंजीकरण होना अनिवार्य है।
- आवेदक बालिका का 18 वर्ष की आयु तक विवाह नहीं होना चाहिए।
- आवेदक बालिका का संपूर्ण टीकाकरण भी होना चाहिए, तभी आवेदक को राज्य सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त हो पायेगा।
- आवेदक बालिका का स्कूल में दाखिला एवं निरंतर शिक्षा ग्रहण करने पर ही बालिका को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- संपूर्ण टीकाकरण का प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
धनलक्ष्मी योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र या जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के कार्यालय जाना होगा।
- वहां से आपको धनलक्ष्मी योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र लेना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी जैसे, नाम, पता, आयु आदि सभी जानकारी को भरना होगा।
- इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ सलंग्न कर देना है।
- अब आपको आवेदन पत्र को संबंधित विभाग में जाकर जमा करना होगा
- इस तरह आपकी छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
धनलक्ष्मी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://cgwcd.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा।
- इस के होम पेज पर आपको छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना के तहत ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने का नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- इस पेज पर आपका आवेदन करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरना होगा।
- इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर जाकर क्लिक करना है।
- इस तरह आपकी छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है