भारतीय जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ) लोगों की जरूरतों के अनुसार कई योजनाएं लेकर आती है। हर वर्ग के व्यक्ति के लिए एलआईसी के पास जीवन बीमा की खास योजना होती है। अब एलआईसी ने एक नई जीवन उत्सव योजना लॉन्च की है, जिसमें लाइफ टाइम रिटर्न मिलने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही निवेशकों के लिए कई बड़े फायदे लेकर आई है। यह स्कीम पॉलिसीधारक को जीवनभर लाइफ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करती है। साथ ही संपूर्ण जीवन बीमा का फायदा भी मिलेगा।
एलआईसी जीवन उत्सव योजना
29 नवंबर 2023 को एलआईसी ने एक नई योजना को लॉन्च किया है। एलआईसी जीवन उत्सव योजना एक नॉन-लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, मनी बैक जीवन योजना है। जिसमें पॉलिसी मैच्योर होने के बाद पॉलिसीधारक लाइफ लॉन्ग बेनिफिट के रूप में बीमा राशि के 10% का लाभ ले पाएंगे। योजना के तहतन्यूनतम बीमा राशि 5 लाख रुपए निर्धारित की गई है। अधिकतम राशि के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं है। इसमें बीमाकर्ता को जीवन भर रिटर्न मिलने के साथ ही प्रीमियम के भुगतान का समय 5 साल से लेकर 16 साल तक सीमित है।
जीवन उत्सव योजना के लाभ
इसमें निवेशकों को 5.5% की दर से वार्षिक ब्याज दिया जाएगा। यह ब्याज डिलेड और क्युमुलेटिव फ्लेक्सी आय लाभ पर दिया जाएगा।यह विड्रॉल, सरेंडर या मौत की तारीख तक, जो भी पहले हो, पूरे महीनों के लिए सालाना आधार पर कैलकुलेट की जाएगी। वहीं, लिखित में गुजारिश करने पर एक पॉलिसी होल्डर को 75% तक विड्रॉल भी किया जा सकता है, जिसमें ब्याज भी शामिल होगा। इस स्कीम में किसी तरह का मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं है।
एलआईसी जीवन उत्सव योजना की विशेषताएं
एलआईसी का जीवन उत्सव योजना का जो नया प्लान आ रहा है, उसपर ग्राहकों को गारंटीड रिटर्न मिलेगा और इसके मैच्योर होने के बाद पॉलिसीधारक को जीवन भर बीमा राशि का 10% मिलेगा। इसके अलावा लोन सुविधा और समय से पहले निकासी यानी प्रीमैच्योर विदड्रॉल भी इस नए प्लान का एक फीचर होगा। LIC का जीवन उत्सव प्लान नंबर 871 है, जो आजीवन गारंटीड रिटर्न के साथ आता है। इसमें आपको पूर्ण आयु जीवन बीमा और लाभ भुगतान के विकल्प मिलेगा। प्रीमियम भरने के दौरान ही गारंटीड बढ़ोतरी का प्रावधान है। इसमें नियमित आय लाभ और फ्लेक्सी आय लाभ मिलेगा। पॉलिसी शुरू होने के वक्त न्यूनतम आयु 18 और प्रीमियम खत्म होने के वक्त अधिकतम 75 साल होनी चाहिए।
मिलेंगे दो विकल्प
कवर शुरू होने के बाद पॉलिसीधारक को दो विकल्प मिलेंगे जिनमें से एक का चुनाव करना होगा। पहला विकल्प नियमित आय लाभ और दूसरा विकल्प फ्लेक्सी आय लाभ है।
योजना हेतु योग्यताएं
एलआईसी की इस नई योजना के लिए 18 वर्ष न्यूनतम उम्र और अधिकतम 75 वर्ष है। इसके लिए कम से कम 5 साल का प्रीमियम भुगतान करना होगा। अधिकतम प्रीमियम के भुगतान की अवधि 16 साल है।
निष्कर्ष – एलआईसी जीवन उत्सव योजना
हमने यहाँ आपको एलआईसी जीवन उत्सव योजना से संबंधित सभी जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, की आपको सभी जानकारी रोचक लगी होगी। इस तरह आप पूरी जानकारी प्राप्त कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप अन्य किसी योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट में दी गई अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और उस योजना से मिलने वाले लाभों को ले सकते हैं। दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। और यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites, Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।
इसे भी पढ़ें :- पीएम किसान योजना: पीएम किसान योजना का पैसा नहीं आ रहा है तो यहां करें संपर्क