Breaking News
Home / Welfare Schemes / For All / मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना: क्या है ये योजना जिससे मिलते हैं हर महीने 10,000 रुपए, जानिए कैसे उठाएं लाभ-

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना: क्या है ये योजना जिससे मिलते हैं हर महीने 10,000 रुपए, जानिए कैसे उठाएं लाभ-

मध्यप्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए समय-समय पर कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं लॉन्च करती रहती है। यदि आप बेरोज़गार है तो सरकार आपको हर महीने बेरोज़गारी भत्ता देगी, ऐसी योजना हमारे देश में शुरू की जा रही हैं । योजना के अन्तर्गत बेरोज़गारों को 10 हज़ार रुपये प्रति माह मिलेगा । साथ ही बेरोज़गारों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वे नौकरी प्राप्त कर सके या स्वयं का रोज़गार प्राप्त कर सके । जिसे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के नाम से जाना जाएगा। योजना के अंतर्गत सरकार मुख्य तौर पर मध्यप्रदेश के पढ़े लिखे और बेरोजगार युवाओं पर फोकस कर रही है और उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके इसके लिए पूरा प्रयास भी कर रही है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2023 से शुरू की जा रही है। इसके 1 महीने बाद यानि सितंबर के महीने से लाभार्थियों को स्टाइपेंड की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश में कर दिया गया है। योजना का लाभ मध्यप्रदेश के युवाओं को दिया जाएगा। मध्यप्रदेश के ऐसे युवा जो निशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते हैं और ट्रेनिंग के दौरान पैसा भी कमाना चाहते हैं, वे इस योजना में आवेदन कर कर सकते हैं। युवाओं को योजना के तहत उनके ट्रेड के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी और 1 साल तक ट्रेनिंग करने के लिए उन्हें सरकार के द्वारा हर महीने उनकी योग्यता के अनुसार 8000 रुपए से 10000 रुपए तक स्टाइपेंड के रूप में पैसा भी दिया जाएगा। युवा चाहे तो जिस कंपनी में ट्रेनिंग ले रहे हैं उसी कंपनी में ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात नौकरी प्राप्त करने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत मिलने वाली स्टायपेंड की राशि

इस मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान दिए जाने वाली स्टाइपेंड की राशि निम्न प्रकार है। जो कि राज्य सरकार की तरफ से 75% और कंपनी की तरफ से 25% का भुगतान किया जाएगा।

  • 12वी पास – 8000 रुपए
  • ITI  – 8500 रुपए
  • डिप्लोमा – 9000 रुपए
  • पीजे – 10000 रुपए

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत ये आर्थिक सहायता पाने के लिए हर युवा के पास खुद के नाम का बैंक अकाउंट होना चाहिए, क्योंकि सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम के अंतर्गत युवाओं को योजना का पैसा देगी।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का मुख्य उद्देश्य

मध्य प्रदेश के युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग प्राप्त हो सके साथ ही ट्रेनिंग के दरमियान उन्हें आर्थिक स्थिति की चिंता ना हो इसके लिए कुछ पैसा भी मिल सके, इसीलिए सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को शुरू कर दिया गया है। सरकार के द्वारा इस योजना में यह लक्ष्य रखा गया है कि जब युवाओं को योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त होगी और वह नौकरी प्राप्त करने में सफल होंगे तो इससे मध्यप्रदेश राज्य में बेरोजगारी की दर में काफी तेजी से कमी आएगी।

योजना के तहत आने वाले विषय

बेरोज़गार नीचे दिए गए विषयों में से अपने ट्रेड के मुताबिक विषय का चुनाव कर सकते हैं क्योंकि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ तब ही मिलेगा जब आप किसी क्षेत्र में ट्रेनिंग लेंगे और रोज़गार के लिए ख़ुद को तैयार करेंगे। युवाओं के आवेदन करने के बाद पात्र लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा ।

  • कला
  • मीडिया
  • चार्टर्ड अकाउंट
  • लेख
  • बीमा
  • बैंकिंग
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
  • रेलवे
  • आईटीआई सेक्टर
  • अस्पताल एंड नर्सिंग कोर्ट
  • होटल मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • कानूनी और विधि सेवाएं

योजना के लाभ एवं विशेषताएं

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस योजना के लाभ एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए लाभार्थी के तौर पर चुने जाने वाले युवाओं को 8000 रुपए से लेकर 10000 रुपए प्रति माह तक की आर्थिक सहायता सरकार प्रदान करेगी।
  • लाभार्थी युवाओं को दी जाने वाली राशि में से 75% राशि राज्य सरकार देगी और 25% राशि कंपनी द्वारा दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत जो भी पैसा मिलेगा, वह डायरेक्ट युवाओं को उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • शुरुआत में योजना के अंतर्गत 100000 युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य सरकार के द्वारा रखा गया है।
  • योजना का फायदा अधिक से अधिक युवा ले सकें इसके लिए सरकार के द्वारा योजना में आवेदन की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन रखा गया है।
  • योजना में शामिल होने के पश्चात युवा जिस कंपनी में ट्रेनिंग हासिल करेंगे,  ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवाओं को उसी कंपनी में नौकरी देने का प्रावधान है।
  • योजना के तहत युवा जब 1 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर लेंगे तो उसके पश्चात उन्हें योजना का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
  • मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना का पैसा लाभार्थी युवाओं को 1 साल तक मिलेगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना हेतु योग्यताएं

मध्यप्रदेश के जो भी इच्छुक बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • वही युवा योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं जो बेरोजगार हैं।
  • आवेदन करने के लिए आयु 18 से 29 साल के बीच की होनी चाहिए।
  • युवाओं को कम से कम 12वीं क्लास पास होना आवश्यक है।
  • युवाओं के पास खुद के नाम का बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है।

आवश्यक दस्तावेज

मध्यप्रदेश के जो भी इच्छुक बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश के जो भी इच्छुक बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो वो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको अभ्यर्थी पंजीयन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको थोड़ा नीचे आना है और यहां पर ‘मैं इस योजना की पात्रता रखती हूं/रखता हूँ’ को टिक करना है। और आगे बढ़ें बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अगले पेज में अपनी समग्र आईडी डालना है, यदि आपके पास आपकी समग्र आईडी नहीं है तो आप इसमें पंजीयन नहीं कर पाएंगे।
  • इसके लिए पहले आपको अपनी समग्र आईडी बनानी होगी।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड इंटर करके ‘सत्यापित करें’ वाले बटन पर क्लिक कर देना है। इससे आपका मोबाइल नंबर भी सत्यापित हो जायेगा।
  • जैसे ही आप सत्यापन कर लेंगे इसके बाद आपकी समग्र आईडी से स्वयं ही जानकारी वहां प्रदर्शित हो जाएगी।
  • आपको बस उसे एक बार चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आपकी योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

संपर्क विवरण

यदि आप मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं या फिर आप अपनी शिकायत को दर्ज करवाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर एवं टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर :- 1800-599-0019

हेल्प डेस्क नंबर :- 0755-2525258

शारंश – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 

हमने यहाँ आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी दी है। उम्मीद करते है की आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी। इस तरह आप पूरी जानकारी प्राप्त कर इस योजना के तहत आवेदन करके उसका लाभ उठा सकते हैं,अगर आपको इससे संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आप अन्य किसी योजनाओ की जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट में दिए गए अन्य योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और उस योजना से मिलने वाले लाभों को ले सकते हैं। दोस्तों कैसी लगी आपको योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। और यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites, Facebook, Instagram, twitter पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।

 

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *