Breaking News
Home / Govt. Initative / मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना: पढ़ाई के लिए 25000 रुपए मुफ्त दे रही मध्यप्रदेश सरकार, जल्दी करें आवेदन-

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना: पढ़ाई के लिए 25000 रुपए मुफ्त दे रही मध्यप्रदेश सरकार, जल्दी करें आवेदन-

जाने योजना के बारे में:

बहुत से ऐसे लोग हैं जो आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से अपने बच्चों को आगे पढ़ाने में सक्षम नहीं होते हैं। जिसके कारण प्रतिभा शाली और मेधावी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी करने से बंचित रह जाते हैं। इसलिए ऐसे मेधावी विद्यार्थीयों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने मेधावी विद्यार्थी योजना चलाई है। इस योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से स्कालरशिप प्रदान किया जाता है। मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार 12 वीं के मेधावी छात्रों को 25000 रुपए सहयोग राशि प्रदान कर रही है।
इस योजना के रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी 2022 से प्रारंभ हो चुकी है। इसकी अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का मुख्य उद्देश्य:

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना को चलाने  का मुख्य उद्देश्य सरकार का यह है कि बच्चों के भविष्य को उज्वल करना हैै। ताकि वे  अपने देश का नाम रोशन कर सकें। इसके साथ ही उन गरीब लोगों की मदद की जाएगी जो अपने बच्चे को आगे की पढ़ाई  करवाने में अक्षम होते है, राज्य के होनहार और प्रतिभाशाली बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकते है, इसके लिए उन्हें अच्छे नंबर लाने की ज़रूरत है। इस योजना से राज्य में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा, और राज्य उन्नति करेगा तो देश भी उन्नति होगी।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए योग्यताएं:

 मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना ज़रूरी है इसके साथ ही आवेदक के परिवार कि वार्षिक आय 6 लाख रूपये से कम होनी चाहिए, राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य के उन छात्रों को लाभ दिया जायेगा जिनके माध्य‍मिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 % या फिर इससे ज्यादा नंबर हैं। इसके अलावा छात्रों को सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 % या फिर इससे ज्यादा मार्क्स लाने पर इस योजना का लाभ मिल सकता है।छात्रों को आगे की पढ़ाई करने के लिए खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ इन छात्रों को मिल सकता है:

  • इंजीनियरिंग हेतु जेईई मेंन्स (JEE MAINS) परीक्षा में रैंक 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) के अंतर्गत होने की स्थिति में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस एवं अनुदान प्राप्त/अशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर 1.50 लाख अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क में जो भी कम हो।
  • मेडिकल की पढाई हेतु नीट (NEET) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केन्द्र या राज्य शासन के मेडिकल/डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्य्प्रदेश में स्थित प्राईवेट मेडिकल के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया हो। भारत सरकार के संस्थानों जिनमें स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त होता है, के अभ्यर्थियों को भी पात्रता होगी।
  • विधि की पढाई हेतु कॉमन लॉ एडमिशन टेस्टर (CLAT) अथवा स्व‍यं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रींय विधि विश्वविद्यालयों एवं दिल्ली विश्वतविद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया हो।
  • भारत सरकार के समस्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों में संचालित ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं इंट्रीग्रेटेड पोस्टम ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्रीकोर्स (जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी सम्मिलित हैं) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर।
  • राज्य शासन के समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों एवं पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (जिनमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता हैं) में प्रवेश प्राप्त करने पर।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए ध्यान देने योग्य बातें:

  • मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थी योजना  2023  का लाभ मध्यप्रदेश निवासी सभी छात्र ले सकते है।
  • राज्य के जिन छात्रों के माध्य‍मिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 % या फिर इससे ज्यादा नंबर हैं सिर्फ वे ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • राज्य के जिन छात्रों के सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 % या फिर इससे ज्यादा नंबर हैं वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत छात्रों को आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए सरकार द्वारा खर्च सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया:

मध्य प्रदेश के जो भी विधार्थी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना  का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उन्हें स्कोलरशिप पोर्टल  की आधिकारिक वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/ पर जाकर Application Form भरना होगा और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।नीचे दी गई क्रियाविधि को अपनाकर आवेदन किया जा सकता है

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/ पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पर आपको Application form का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन में से आपको Register On Portal (New Student ) के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा |
  • आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Enter Your Details , Correspondence Address Details , आदि भरनी होगी ओर फिर घोषणा पत्र को पढ़कर सही का निशान लगाना होगा |
  • सभी जानकारी फॉर्म में भरने के  बाद आपको Check Form Verification के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आपको अपने फॉर्म को चेक करना होगा और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |

मध्यप्रदेश के जो भी विधार्थी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी  योजना लाभ लेना चाहते है और इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए इसकी ज़रूरी पात्रता और मुख्य दस्तावेजों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।

पात्रता:

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए विधार्थी के माता-पिता की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • मेधावी विद्यार्थियों ने माध्य‍मिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों वह छात्र इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों तब छात्र इस योजना का लाभ ले सकते है।

आवश्यक दस्तावेज:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • 10 वीं कक्षा की मार्क शीट
  • 12 वीं कक्षा की मार्क शीट
  • कॉलेज / विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटो

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *