ELSS फंड क्या होता है :
ELSS म्युचुअल फंड की विशेषताएं :
500 रुपए से कर शुरू किया जा सकता है निवेश :
यदि आप ELSS में निवेश का सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होती क्योंकि केवल 500 रुपए से ही इसमें निवेश शुरू किया जा सकता है। वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इसके लिए लॉक-इन पीरियड सबसे कम 3 साल का होता है। साथ ही आपको अपने पसंद की स्कीम चुनने का मौका मिलता है यानी आप अपने बजट और सुविधा के हिसाब से स्कीम चुन सकते हैं।
SIP का विकल्प भी है :
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स में आप चाहें तो पैसा एक साथ भी जमा कर कर सकते हैं या फिर SIP का विकल्प भी चुन सकते हैं। SIP के द्वारा आप एक निश्चित रकम, निश्चित अंतराल पर इसमें निवेश करते हैं। SIP कम से कम 500 रुपए की हो सकती है। एक साथ निवेश करने की अपर लिमिट नहीं है।
लॉन्गटर्म निवेश में शानदार रिटर्न :
जो लोग लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए ये स्कीम काफी अच्छी लाभदायक साबित हो सकती है। क्योंकि ELSS पर मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसमें लंबे समय तक के लिए पैसे निवेश करके आप अपने लिए एक बड़ी रकम जमा कर सकते हैं। पिछले कुछ समय में इस स्कीम में 14 से 17 % तक का भी रिटर्न मिलता रहा है।
लॉक इन पीरियड 3 साल का :
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स में सिर्फ तीन साल का लॉक इन पीरियड होता है, यानी आप तीन साल तक इसमें से पैसा नहीं निकाल सकते। लेकिन इसका कोई मैच्योरिटी टाइम नहीं होता है। इसलिए तीन साल के बाद आप कभी भी अपने पैसे को निकाल सकते हैं या फिर स्वेच्छानुसार जब तक चाहें, निवेश जारी रख सकते हैं। अगर कोई निवेशक डिविडेंड विकल्प का चयन करता है तो 3 साल के लॉक-इन पीरियड के दौरान भी उसे सालाना आधार पर डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
80C के अंतर्गत टैक्स लाभ और डिडक्शन:
ELSS फंड एक संचयी कटौती लाभ प्रदान करते हैं। अर्थात यह इनकम टैक्स अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत आपकी वार्षिक कर योग्य आय से 1.5 लाख रुपये तक की कर छूट प्रदान करता है। सरल शब्दों में, कोई रुपये तक की कर कटौती का लाभ उठा सकता है। ELSS में निवेश कर 1.5 लाख रुपये तक किया जा सकता है।