Breaking News
Home / Govt. Initative / रेल कौशल विकास योजना 2023: युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण निःशुल्क देगी केंद्र सरकार, जानिए लाभ, विशेषताएं व आवेदन प्रक्रिया:

रेल कौशल विकास योजना 2023: युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण निःशुल्क देगी केंद्र सरकार, जानिए लाभ, विशेषताएं व आवेदन प्रक्रिया:

इस योजना को भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे कि वह रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सकें। रेल कौशल विकास योजना प्रदेश के युवाओं के कौशल बढ़ाने में और आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा अपनी शिक्षा पूरी करके निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे एवं नए उद्योगों में रोजगार के बेहतर अवसर पाने में सक्षम बन सकेंगे। इसके अलावा युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भागीदार भी बनेंगे।बनारस रेल इंजन कारखाना का प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र यह सुनिश्चित करेगा कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं को सक्षम बनाने में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है या नहीं। इस योजना का संचालन रेल मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। लगभग 50000 युवाओं को इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से लगभग 100 घंटे की कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

जाने रेल कौशल विकास योजना 2023 के बारे में  :

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना आरंभ की गई थी। जिसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस योजना की शुरुआत 17 सितंबर 2021को की गई थी। इस योजना के माध्यम से 18 से 35 वर्ष के युवाओं को रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में उद्योग से संबंधित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों पर नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। समय-समय पर इन 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे एवं चयन किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्राप्त हुआ प्रशिक्षण रेलवे में रोजगार पाने का कोई दावा नहीं है। इस योजना की शुरुआत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के द्वारा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण 100 घंटे  तक प्रदान किया जाएगा। प्रारंभ में इस योजना के अंतर्गत 1000 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा और 3 साल की अवधि में इस योजना के अंतर्गत 50,000 नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

मिनिस्ट्री ऑफ रेल्वे द्वारा जारी की गई सूचना प्रशिक्षण के लिए :

रेल कौशल विकास योजना 2023 देश के युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। रेलवे कौशल विकास योजना 2023 के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंनिंग प्रोग्राम के लिए मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे द्वारा सूचना जारी कर दी गई है।रेल कौशल विकास योजना  2023 के लिए 7 जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी बताई गई है। रेलवे ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए अभ्यार्थियों को जल्द से जल्द आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत अभ्यार्थियों के लिए 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। कौशल विकास योजना के तहत लाभार्थियों को 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को इस योजना के तहत कारपेंटर एसी मैकेनिक, कंप्यूटर बेसिक, आईटी बेसिक, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, वेल्डिंग, टेक्नीशियन, सीएनएसएस आदि का कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य :

केंद्र सरकार द्वारा संचालित रेल कौशल विकास योजना  का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। जिससे कि प्रदेश के युवा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सके। यह कौशल प्रशिक्षण उद्योग पर आधारित होगा। इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं का कौशल बढ़ेगा एवं वह आत्मनिर्भर भी बनेंगे। रेल कौशल विकास योजना के संचालन से देश की बेरोजगारी दर में भी गिरावट होगी। इस योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाएगा। यह योजना देश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश के युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भी भागीदार बनेंगे।जिसका मुख्य उद्देश्य रेलवे कौशल विकास योजना द्वारा देश के युवाओं का कौशल बढ़ाना है।

रेल कौशल विकास योजना 2023 के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र :

     रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत आने वाले प्रशिक्षण के क्षेत्र इस प्रकार हैं।
  • इलेक्ट्रीशियन
  • फिटर
  • मशीनिस्ट
  • वेल्डर

रेल कौशल विकास योजना के लाभ तथा विशेषताएं :

     रेल कौशल विकास योजना के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  • रेल कौशल विकास योजना के माध्यम से देश के युवाओं को उद्योग पर आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के संचालन से देश के युवा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सकेंगे।
  • यह योजना देश के युवाओं का कौशल बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी।
  • देश के युवाओं को इस योजना के माध्यम से निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • देश के युवा उद्योगों में रोजगार के बेहतर अवसर पाने में भी सक्षम बन सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भी भागीदार बनेंगे।
  • रेल मंत्रालय द्वारा इस योजना का संचालन किया जाएगा।
  • 50,000 युवाओं को इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • कौशल प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे होगी।
  • प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
  • कौशल प्रशिक्षण युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
  • यह प्रशिक्षण प्राप्त करके अभ्यार्थी रोजगार या कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनेगा।

रेल कौशल विकास योजना 2023 की ध्यान देने योग्य बातें :

       रेल कौशल विकास योजना की कुछ खास ध्यान देने योग्य बातें इस प्रकार हैं।
  • युवाओं को हाई स्कूल के नंबरों के प्रतिशत से मेरिट के आधार पर ट्रेड के विकल्प अनुसार चयन किया जाएगा।
  • सीजीपीए को प्रतिशत में बदलने के लिए 9.5 से गुणा किया जाएगा।
  • अभियार्थी रेलवे में नौकरी का कोई दावा नहीं कर सकता।
  • इस योजना के अंतर्गत कोई भी आरक्षण लागू नहीं है।
  • अभ्यार्थी को प्रशिक्षण हेतु 75% उपस्थिति अनिवार्य है।
  • प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे निर्धारित की गई है।
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अभ्यार्थी को एक परीक्षा देनी होगी जिसमें लिखित परीक्षा में कम से कम 55% अंक एवं प्रैक्टिकल परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाला प्रशिक्षण निशुल्क है लेकिन प्रशिक्षक को अपने रहने, खाने-पीने, आने जाने की व्यवस्था खुद करनी होगी।
  • प्रशिक्षक को किसी प्रकार का कोई भत्ता नहीं प्रदान किया जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना 2023 के तहत योग्यताएं :

       रेल कौशल विकास योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाला भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

रेल कौशल विकास योजना 2023 के तहत आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज :

      रेल कौशल विकास योजना के तहत आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

रेल कौशल विकास योजना 2023 के तहत  आवेदन से संबंधित कुछ मुख्य निर्देश :

       रेल कौशल विकास योजना के तहत आवेदन करने के कुछ मुख्य निर्देश इस प्रकार हैं। जो आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले ध्यान से पढ़ने होंगे। और सभी प्रशिक्षुओं को सभी नियमों का पालन करना होगा।
  • योजना की सूचना समाचार पत्र या आधिकारिक वेबसाइट पर देखने के बाद आवेदकों द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है।
  • सभी रजिस्टर्ड आवेदकों को ईमेल के माध्यम से भी आवेदन आरंभ होने की सूचना प्रदान की जाएगी।
  • रेल कौशल विकास योजना  एक स्किल एनहैंसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है। जिसका कार्यान्वयन मिनिस्ट्री ऑफ इंडियन रेलवेज, मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से किया जाता है।
  • आवेदक द्वारा आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।
  • रेल विभाग द्वारा प्रशिक्षकों को किसी भी प्रकार का स्टाइपेंड नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • प्रत्येक उम्मीदवार को केवल एक ट्रेड में और केवल एक बार प्रशिक्षण लेने की अनुमति होगी।
  • ट्रेनिंग जारी रखने एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षक की 75% उपस्थिति होना अनिवार्य है।
  • प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात एक परीक्षा होगी। इस परीक्षा को सफल करने वाले उम्मीदवारों को ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण दिन के समय प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षकों को किसी भी प्रकार का भत्ता जैसे कि दैनिक भत्ता, वाहन बताया, यात्रा भत्ता आदि नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों को रेलवे संपत्ति का नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं है।
  • इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर करना होगा एवं समय समय पर सूचना बुलेटिन और वेबसाइट पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
  • इस प्रशिक्षण के आधार पर प्रशिक्षकों को रेलवे में रोजगार पाने का कोई भी दवा नहीं स्वीकार किया जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना 2023 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :

       जो भी इच्छुक व्यक्ति इस योजना के तहत आनलाइन आवेदन करना चाहता है वह निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आवेदन कर सकता है।
  • सर्वप्रथम आपको रेल कौशल विकास योजना  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको अप्लाई हेयर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको साइन अप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करने होगी।
    • नाम
    • ईमेल
    • मोबाइल नंबर
    • डेट ऑफ बर्थ
    • आधार नंबर
    • पासवर्ड
  • इसके पश्चात आपको Sign Up के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको कंप्लीट योर प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Login Credentials दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

रेल कौशल विकास योजना 2023 की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया :

      जो भी इच्छुक व्यक्ति इस योजना के तहत आफलाइन आवेदन करना चाहता है वह निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आवेदन कर सकता है।
  • सर्वप्रथम आपको रेल कौशल विकास योजना  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको अप्लाई हेयर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको साइन अप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा।
  • उसके बाद आपको आवेदन फार्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन फार्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन फार्म  के साथ अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन फार्म योजना से संबंधित विभाग में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप रेल कौशल विकास योजना अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे।

रेल कौशल विकास योजना 2023 के प्रशिक्षण केंद्रों की सूची देखने की प्रक्रिया :

      रेल कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण केंद्रों की सूची देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
  • सबसे पहले आपको रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Home Page खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको इंस्टिट्यूट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आप सभी प्रशिक्षण केंद्रों की सूची देख सकते हैं।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *